एंटरटेनमेंट सेक्‍टर : एंटरटेनमेंट और मीडिया की जल्द ही बदलने वाली है तस्‍वीर... रिलायंस और डिज्‍नी का महाविलय, नीता अंबानी के हाथ में होगी कमान
एंटरटेनमेंट सेक्‍टर

आपको बता दें की मीडिया और एंटरटेनमेंट सेक्‍टर में एक 'महा' डील हुई है। जहां पर रिलायंस इंडस्ट्रीज ने डिज्नी के साथ ज्‍वाइंट वेंचर बनाने के लिए बाध्यकारी समझौते पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। यह वायकॉम 18 और स्टार इंडिया का विलय करेगा। इस सौदे की वजह से टीवी ब्रॉडकास्टिंग और स्ट्रीमिंग की तस्‍वीर बदलने वाली है। वॉल्ट डिज्नी और रिलायंस ने बुधवार को भारत में अपने मीडिया परिचालन का विलय करके लगभग 70,000 करोड़ रुपये की एक बड़ी कंपनी बनाने की घोषणा की है। 

ज्‍वाइंट वेंचर में करीब 11,500 करोड़ रुपये का निवेश करने पर जताई सहमति

वहीं पर कंपनियों ने एक बयान में कहा है कि संयुक्त वेंचर में रिलायंस और उसकी सहायक इकाइयों की हिस्सेदारी 63.16 % होगी। वहीं दूसरी ओर डिज्नी के पास बाकी 36.84 % इसकी हिस्सेदारी रहेगी। रिलायंस कंपनी ने इस आज के तेज़ी से फैलने वाले ओटीटी कारोबार को और ज्यादा बढ़ाने के लिए ज्‍वाइंट वेंचर में तकरीबन 11,500 करोड़ रुपये का निवेश करने पर भी अपनी सहमति जताई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी इस ज्‍वाइंट वेंचर कंपनी की चेयरपर्सन होंगी। वहीं दूसरी और, उदय शंकर इसके वाइस चेयरपर्सन होंगे।

मुकेश अंबानी ने जाह‍िर की अपनी खुशी

रिलायंस के सीएमडी मुकेश अंबानी ने रणनीतिक ज्‍वाइंट वेंचर पर अपनी खुशी जाहिर की और साथ ही उन्‍होंने कहा की, 'यह एक ऐतिहासिक समझौता है। इससे भारतीय मनोरंजन उद्योग में एक तरह से नए युग की शुरुआत होगी। हम डिज्नी को अग्रणी वैश्विक मीडिया समूह के रूप में सर्वोच्च सम्मान देते हैं। दर्शकों को इसके जरिये अब सस्ती कीमतों पर बेजोड़ कंटेंट मिलेगा।'


कब तक पूरा हो जाएगा ये सौदा?

आपको बता दें की ये डील पूरी तरह से नियामक और शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर करेगी। इसके कैलेंडर वर्ष 2024 की आखिरी तिमाही या फिर कैलेंडर वर्ष 2025 की पहली तिमाही में समाप्त होने की पूरी उम्मीद बताई जा रही है। यह विलय की घोषणा पिछले महीने सोनी ग्रुप-कुलवर मैक्स एंटरटेनमेंट और उनके साथ जी एंटरटेनमेंट के बीच नेतृत्व को लेकर हुई असहमति की वजह से  हुए सौदे के ध्वस्त होने के बाद हुई है।
 

अन्य खबरे