दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'पंजाब 95' पर संकट!: अब 7 फरवरी को नहीं रिलीज होगी फिल्म, विरोध के बीच यूट्यूब से हटाया गया ट्रेलर?
दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'पंजाब 95' पर संकट!

एंटरटेनमेंट डेस्क: पंजाबी सिंगर और अभिनेता दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने काम और फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उनके सफल म्यूजिक कॉन्सर्ट्स ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। इसके बाद वह अपनी आगामी फिल्म ‘पंजाब 95’ की रिलीज की तैयारी में जुट गए थे। हालांकि इस फिल्म को लेकर काफी विवाद हुआ है जिसने फैंस को निराश कर दिया है।

विवादों में घिरी फिल्म 'पंजाब 95'

दिलजीत दोसांझ की इस फिल्म को लेकर सेंसर बोर्ड (CBFC) ने कई कट्स लगाए थे। इसके कारण मेकर्स ने फिल्म को भारत में रिलीज करने की बजाय दुनियाभर में रिलीज करने का फैसला किया। दिलजीत ने कुछ समय पहले खुद इसकी रिलीज डेट की घोषणा की थी। लेकिन अब इस फिल्म की रिलीज पर अचानक रोक लगने से फैंस हैरान हैं।

दिलजीत दोसांझ का बयान

दिलजीत ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए बताया, "हमें यह बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि पंजाब 95 अब 7 फरवरी को रिलीज नहीं हो पाएगी। कुछ परिस्थितियां ऐसी हैं जो हमारे नियंत्रण से बाहर हैं।" इस घोषणा के बाद फैंस निराश हो गए क्योंकि वे इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।

यूट्यूब से हटा फिल्म का ट्रेलर

दिलजीत ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर फिल्म का ट्रेलर साझा किया था जिसमें उन्होंने घोषणा की थी कि फिल्म बिना किसी कट के 7 फरवरी को दुनियाभर में रिलीज होगी। इस खबर ने फैंस में उत्साह बढ़ा दिया था। हालांकि अब फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब से हटा दिया गया है। इसके पीछे का सही कारण अभी तक सामने नहीं आया है लेकिन इस कदम से फैंस को बड़ा झटका लगा  है।

जसवंत सिंह खालरा की कहानी

‘पंजाब 95’ में दिलजीत दोसांझ मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालरा का किरदार निभा रहे हैं। जसवंत सिंह खालरा ने पंजाब में उथल-पुथल के दौर में हजारों सिख युवाओं की कथित न्यायेतर हत्याओं को उजागर किया था। उनकी बहादुरी और मानवाधिकारों के लिए किए गए काम ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई।

हालांकि 1995 में खालरा अचानक गायब हो गए। आखिरी बार उन्हें अमृतसर में देखा गया था। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया था। बाद में उनकी पत्नी परमजीत कौर ने उनके अपहरण, हत्या और आपराधिक साजिश का मामला दर्ज कराया।

फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर

‘पंजाब 95’ को रॉनी स्क्रूवाला ने प्रोड्यूस किया है जबकि हनी त्रेहान ने इसका निर्देशन किया है। इस फिल्म के जरिए जसवंत सिंह खालरा की कहानी को दुनिया तक पहुंचाने की कोशिश की गई है।

फैंस के हाथों लगी निराशा

फिल्म की रिलीज डेट टलने और ट्रेलर हटाए जाने से फैंस निराश हैं। वे यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि फिल्म की रिलीज में बाधा बनने वाली परिस्थितियां क्या हैं। फिलहाल मेकर्स की ओर से इस पर कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है।

‘पंजाब 95’ के भविष्य को लेकर बने संशय ने इसे और भी चर्चाओं में ला दिया है। दिलजीत दोसांझ के प्रशंसक अब उनकी ओर से किसी सकारात्मक अपडेट का इंतजार कर रहे हैं।

अन्य खबरे