पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ की आवाज का जादू सिर्फ आम जनता हीनहीं बल्कि बॉलीवुड सेलिब्रिटीज पर भी खूब जमकर देखने को मिलता है। जब भी देश या विदेश में इस सिंगर का कॉन्सर्ट होता है तो बी-टाउन के कई सितारे इसका हिस्सा बन जाते हैं। बीते दिनों ही दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट को 'दसवीं' की एक्ट्रेस निम्रत कौर ने अटेंड किया था और अब एक बार फिर से दीपिका पादुकोण का नाम भी इस लिस्ट में शुमार हो गया है।
जी हां, हाल ही में नई मां बनीं दीपिका पादुकोण ने दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट का भरपूर आनंद लिया है। वह मां बनने के बाद से पहली बार स्पॉट हुईं हैं और वो भी दिलजीत के कॉन्सर्ट में। दरअसल, दिनांक 6 दिसंबर को दिलजीत दोसांझ का दिल-लुमिनाटी टूर इवेंट बंगलुरु शहर में था। दीपिका का मायका भी बंगलुरु में ही है और वह इस वक्त फिलहाल अपने परिवार के साथ वक्त बिता रही हैं। इसलिए एक्ट्रेस ने बंगलुरु में रहते हुए दिलजीत का कॉन्सर्ट को एन्जॉय किया।
दिलजीत के कॉन्सर्ट में आईं दीपिका पादुकोण
बता दें कि दिलजीत दोसांझ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो को शेयर किया है, जिसमें एक एक्ट्रेस चुपके से सिंगर के इस कॉन्सर्ट को एन्जॉय करती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो की शुरुआत दीपिका से होती है जो कि स्टेज के पीछे बैठी हुई हैं और स्टेज पर दिलजीत दोसांझ उनका एक स्किनकेयर ब्रांड का प्रमोशन कर रहे हैं। स्टेज पर दिलजीत एक प्रोडक्ट को अपने हाथ में लेकर सभी फैंस से पूछते हैं कि यह ब्रांड किसका है?
दीपिका के स्किनकेयर ब्रांड का दिलजीत ने किया प्रमोशन
दिलजीत के पूछने के आड़ सभी दीपिका पादुकोण का नाम लेते हैं और फिर दिलजीत इसके बारे में बताते हैं कि उनकी खूबसूरती का राज दीपिका का बनाया हुआ यह प्रोडक्ट है। आजकल वह इसी प्रोडक्ट से नहाते है और साथ ही मुंह धोते हैं। सिंगर ने यह भी कहा कि उन्हें इसका विज्ञापन करने के लिए किसी ने कोई भी पैसे नहीं दिए हैं। उनके पास हर महीने यह प्रोडक्ट पहुंच जाता है। यह सब देख स्टेज के पीछे बैठी दीपिका हंस रही होती हैं।
इसके बाद में वह दिलजीत दोसांझ के साथ स्टेज पर साथ नजर आती हैं। सिंगर ने स्टेज से 'तेरा नी मैं लवर' सॉन्ग गाया। बाद में दीपिका ने बंगलुरु के रहने वालों सभी को नमस्कार किया और सिंगर ने एक्ट्रेस की तारीफों के पुल बांध दिए। दिलजीत ने अपनी खुद की मेहनत के दम पर नाम कमाने वाली दीपिका के काम की खूब जमकर सराहना की। उन्होंने उनके लिए कहा कि हर किसी को उन पर फक्र होना चाहिए। बता दें कि इस इवेंट में एक्ट्रेस ब्लू डेनिम जींस, व्हाइट टी-शर्ट और साथ ही स्नीकर्स में नजर आईं।