भारत पे (BharatPe) के को-फाउंडर तथा शार्क टैंक इंडिया सीजन 1 में जज के रूप में नजर आए अशनीर ग्रोवर इन दिनों फिर से चर्चा में आ गए हैं। इसकी मुख्य वजह अभिनेता सलमान खान को लेकर दिया गया उनका बयान है। दरअसल उन्होंने एक इवेंट में सलमान खान को अपना कॉम्पटीशन बताया है।बता दें कि अशनीर ग्रोवर बिग बॉस के सीजन 18 में बतौर गेस्ट बनकर आए थे। पहले तो सलमान खान ने अशनीर ग्रोवर को पहचानने से इनकार कर दिया था लेकिन बाद में उन नेगेटिव स्टेटमेंट्स का जिक्र किया जो अशनीर ने सलमान के बारे में बोले थे। दोनों के बीच में थोड़ी बहस भी हुई थी। वहीं अब अशनीर ने न पहचानने के लिए उन पर निशाना साधा है।
अशनीर ग्रोवर ने सलमान खान पर कसा तंज:
दरअसल NIT कुरुक्षेत्र में अशनीर ग्रोवर ने अभिनेता सलमान खान के बारे में कहा कि मुझसे फालतू का पंगा लेके सलमान ने अपना कॉम्पटीशन खड़ा किया है। मैं तो शांति से वहां गया था जब मेरे को बुलाया गया था। अब आप ड्रामा क्रिएट करने के लिए किसी को बोल दो, अरे मैं तो कभी आपसे मिला ही नहीं। मुझे आपका नाम तक नहीं पता। अबे नाम नहीं जानता तो फिर बुलाया क्यों था?
अशनीर ने आगे कहा कि मैं एक बात और बता देता हूं। अगर तुम मेरी कंपनी के ब्रांड एंबेसडर थे तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं हो सकता कि तुम मेरे से मिले बिना ब्रांड एंबेसडर बन गए होगे। मैं भी कमीनो की तरह अपनी कंपनी चलाता हूं। कंपनी की हर चीज को मुझसे होकर गुजरना पड़ता था।
जानते हैं क्या है पूरा मामला:
आपको बता दें कि साल 2019 में सलमान खान को अशनीर ग्रोवर की कंपनी भारत पे (BharatPe) का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था। लेकिन साल 2022 में उन्होंने यह खुलासा किया था कि सलमान खान की टीम इसके लिए 7 करोड़ रुपए की डिमांड कर रही थी।
लेकिन बाद में डील कुल 4.5 करोड़ रुपए में फिक्स हो गई थी। हालांकि, शूट के दौरान सलमान खान के उनके साथ फोटो नहीं क्लिक कराने की वजह से अशनीर ग्रोवर उनसे काफी नाराज हुए थे। जिसको लेकर उन्होंने सलमान पर तंज भी कसा था।
सलमान ने बिग बॉस के सेट पर अशनीर से क्या कहा था:
इसके बाद जब अशनीर ग्रोवर सलमान खान के शो बिग बॉस पर पहुंचे थे तो सलमान खान ने उनसे कहा था कि आपने कहा था कि मैंने सलमान को इतने में साइन किया है। अपने सब आंकड़े भी गलत दे दिए। आखिर ये दोगलापन क्या है?
इसपर अशनीर ग्रोवर ने कहा था कि सर शायद वो पॉडकास्ट सही तरह से आ नहीं पाया। फिर सलमान ने कहा कि जिस तरह आप अभी बात कर रहे हैं, ये उस वीडियो में तो बिल्कुल नहीं था। इस पर अशनीर ने कहा था कि जी सर, अब सीख रहे हैं।
उर्फी जावेद ने अशनीर ग्रोवर की टिप्पणी पर दिया अपना रिएक्शन:
दरअसल सलमान खान को लेकर अशनीर ग्रोवर के तंज कसने के बाद सोशल मीडिया सेंसेशन तथा बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 की कंटेस्टेंट रह चुकीं उर्फी जावेद के द्वारा रिएक्शन दिया गया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अशनीर का यह वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि बस अब यह सब सलमान के सामने बोल के दिखा! यह इंसान सलमान खान का कॉम्पटीशन है?
सोशल मीडिया पर क्या बोल रहे हैं यूजर्स:
अशनीर ग्रोवर के इस वीडियो पर बहुत सारे कमेंट्स आए हैं। वहीं एक यूजर ने लिखा कि ये सब सलमान भाई के सामने क्यों नहीं बोला? वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि मुझे लगता है यह फिर से जलील होना चाहता है सलमान भाई से। इसी प्रकार एक अन्य यूजर ने लिखा कि पंगा तो तूने ले लिया है बेटे लेकिन सलमान भाई के सामने एकदम चूहा क्यों बन गया था?