अल्लाहबादिया के बाद अब कॉमेडियन स्वाति सचदेवा ने पार की सारी हदें!: मां-बाप को लेकर की अश्लील कॉमेडी तो लोगों का फूटा गुस्सा कहा बेशर्मी...जानें कौन हैं यह स्वाति और क्यों हो रही हैं वायरल?
अल्लाहबादिया के बाद अब कॉमेडियन स्वाति सचदेवा ने पार की सारी हदें!

मनोरंजन: आज से लगभग डेढ़ महीने पहले ही 'इंडियाज गॉट लैटेंट' शो पर यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के द्वारा माता-पिता को लेकर एक आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी और इस वजह से रणवीर समेत शो के मेकर्स भी अब तक कोर्ट एवं साइबर सेल के चक्कर काट रहे हैं। वहीं इस बीच एक और कॉमेडियन के द्वारा अपने घर में मिले एक टॉय को मां से जोड़ते हुए अश्लील टिप्पणी की गई है। यह कॉमेडियन हैं स्वाति सचदेवा, जिन्हें इंटरनेट मीडिया पर अपने नए स्टैंडअप कॉमेडी वीडियो की वजह से काफी ट्रोल किया जा रहा है।

आखिर ऐसा क्या है इस वायरल क्लिप में जिसको लेकर लोगों में है गुस्सा:

दरअसल स्वाति सचदेवा के द्वारा हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो रिलीज किया गया है। जिसका नाम है 'फैमिली फर्स्ट'। इस वीडियो में स्वाति कहती हैं कि मेरी मां आजकल कूल बनने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन उनसे ऐसा हो नहीं रहा है। हाल ही में मेरे साथ में एक दुखद घटना हुई जब उन्हें मेरा एक टॉय उन्हें मिला। वह पूरे आत्मविश्वास के साथ मेरे पास आईं तथा मुझसे ‘एक दोस्त’ की तरह बात करने के लिए कहा।

20 मिनट के इस वीडियो में स्वाति ने किए कई अश्लील मजाक:

स्वाति ने आगे कहा कि मां से इस टॉय का नाम भी नहीं बाेला जा रहा था क्योंकि उन्हें लगा कि नाम बोलने से ही यह चालू हो जाएगा। वह उसे गैजेट या खिलौना कहकर बुला रही थी। हालांकि बाद में जब उन्होंने दबाव देकर मुझसे पूछा तो मेरे मुंह से निकल गया कि यह तय पापा का है। 

जिसके बाद मेरी मां बोलीं कि बकवास मत करो तुम क्योंकि मुझे उनकी पसंद पता है। आपको बता दें कि सोशल मीडिया यूजर्स के मुताबिक करीब 20 मिनट के इस वीडियो में स्वाति के द्वारा मां और परिवार को लेकर कई अश्लील जोक किए गए, जिसे बयां करना भी खराब लगता है।

रणवीर अल्लाहबादिया भी अपने भद्दे कमेंट की वजह से विवादों में घिरे थे:

आपको बता दें कि 'इंडियाज गॉट लैटेंट' पर यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के द्वारा दिए गए अश्लील बयान से काफी विवाद खड़ा हो गया था। जिसके बाद रणवीर अल्लाहबादिया विवादास्पद टिप्पणियों के मामले में महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने कई बार पेश हो चुके हैं।

वहीं एक अधिकारी ने बताया कि समय रैना भी इस सप्ताह दूसरी बार दक्षिण मुंबई के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में स्थित एजेंसी के कार्यालय में पेश हुए, जहां उनका बयान दर्ज किया गया। इससे पहले वह 24 मार्च को नवी मुंबई के म्हापे स्थित एजेंसी मुख्यालय में साइबर सेल के अधिकारियों के समक्ष पेश होकर अपनी बात रखी थी।

वायरल वीडियो को लेकर यूजर्स स्वाति सचदेवा की कर रहे हैं जमकर आलोचना:

आपको बता दें कि इस वीडियो के वायरल होने के पश्चात सोशल मीडिया यूजर्स के द्वारा महिला कॉमेडियन की जमकर आलोचना की जा रही है। एक यूजर के द्वारा एक्स पर लिखा गया कि यह बेशर्म स्वाति सचदेवा कॉमेडी के नाम पर अधिकतर अश्लीलता फैलाने में ही व्यस्त रहती है। यूजर्स ने आगे लिखा कि पैसे के लिए अपने जुनून में तो यह अपने माता-पिता को भी नहीं बख्श रही है। यह बहुत बेशर्म है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि “माता-पिता का अपमना करना कोई मजाक नहीं है।”वहीं एक यूजर ने कॉमेडियन की आलोचना करते हुए कहा कि स्वाति सचदेवा दिल्ली से हैं तथा उन्होंने AMITY से पढ़ाई की है। लेकिन जब उन्हें अच्छी नौकरी नहीं मिली तो स्वाति ने एडल्ट कंटेंट लिखना शुरू कर दिया। जो समाज के लिए सही नहीं है।

एक अन्य यूजर ने प्लेटफॉर्म एक्स पर एक क्लिप शेयर करते हुए पूछा कि क्या समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया पर काफी जांच हो चुकी है। क्या स्वाति अगली होंगी? वहीं एक ने कहा कि इन दिनों कॉमेडी का मतलब सिर्फ़ अभद्र भाषा का उपयोग करना है और कुछ भी नहीं। क्या यह एक बेहतर कॉमेडी है अथवा घटिया कॉमेडी?

अन्य खबरे