उत्तराखंड बोर्ड ने जारी किया 10th,12th परीक्षा परिणाम: हाईस्कूल में बागेश्वर के कमल सिंह ने तो इंटर में देहरादून की अनुष्का राणा ने किया टॉप वही पिछले साल से?
उत्तराखंड बोर्ड ने जारी किया 10th,12th परीक्षा परिणाम

देहरादून: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने शनिवार सुबह 11 बजे कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस बार करीब सवा दो लाख छात्रों को उनके परीक्षा परिणाम का इंतजार था जो अब खत्म हो चुका है। बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों के परिणाम एक साथ जारी किए।

हाईस्कूल में कमल सिंह ने किया टॉप

हाईस्कूल परीक्षा में बागेश्वर जिले के कमल सिंह चौहान ने 99.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्य में पहला स्थान हासिल किया। उन्होंने कुल 500 में से 496 अंक अर्जित किए हैं। टिहरी गढ़वाल की कनकलता ने 500 में से 495 अंक यानी 99.00 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान पाया। कनकलता ने लड़कियों में पूरे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है।

तीसरे स्थान पर तीन विद्यार्थियों दिव्यम गोस्वामी, प्रिया और दीपा जोशी का नाम शामिल है। इन तीनों ने 500 में से 494 अंक प्राप्त कर 98.80 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

हाईस्कूल का कुल परीक्षाफल 90.77% रहा

इस वर्ष हाईस्कूल का कुल परिणाम 90.77 प्रतिशत रहा। इसमें 88.20 प्रतिशत लड़के सफल हुए जबकि 93.25 प्रतिशत लड़कियों ने परीक्षा पास की। एक बार फिर लड़कियों ने सफलता के मामले में लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया।

इंटरमीडिएट में अनुष्का राणा ने राज्य में किया टॉप

इंटरमीडिएट परीक्षा में देहरादून की अनुष्का राणा ने 98.60 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है। अनुष्का ने कुल 500 में से 493 अंक प्राप्त किए। वहीं केशव भट्ट ने 500 में से 489 अंक हासिल कर 97.80 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। तीसरे स्थान पर आयुष सिंह रावत रहे जिन्होंने 500 में से 484 अंक यानी 96.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

इंटर का कुल परीक्षाफल 83.23% रहा

इस बार इंटरमीडिएट में कुल 83.23 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए हैं। इसमें लड़कों का पास प्रतिशत 80.10 रहा जबकि लड़कियों का रिजल्ट 86.20 प्रतिशत रहा इसके साथ ही लड़कियों ने यहां भी बाजी मार ली।

कैसे देखे रिजल्ट

ऑनलाइन कैसे चेक करें यूके बोर्ड रिजल्ट 2025

छात्रों को अपनी मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए चरणों की फॉलो करना होगा:

स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2. होमपेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. फिर लॉगिन विंडो में लॉगिन करने करने के अपने रोल नंबर और बाकी डिटेल्स दर्ज कर फिर ओपन पर क्लिक करें।

स्टेप 4. आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई देगी।

स्टेप 5. अपनी डिटेल्स चेक करें और मार्कशीट को प्रिंट कर लें 


बिना इंटरनेट के ऐसे देख सकते हैं यूके बोर्ड रिजल्ट 2025:

1. मोबाइल ऐप में एसएमएस विकल्प खोलें।

2. इस प्रारूप में एक संदेश लिखें – UT10रोल नंबर

3. इस संदेश को 5676750 पर भेजें

4.छात्रों को उसी नंबर पर मार्कशीट प्राप्त होगी

5. अपनी डिटेल्स चेक करें और मार्कशीट को प्रिंट कर लें


पिछले साल की तुलना में थोड़ा बेहतर रहा रिजल्ट

वर्ष 2023 में हाईस्कूल का कुल रिजल्ट 89.14 प्रतिशत रहा था और इंटर में 82.63 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। उस समय 10वीं की टॉपर प्रियांशी रावत थीं जबकि 12वीं में पीयूष खोलिया के साथ कंचन जोशी संयुक्त रूप से पहले पायदान पर रहीं थी।

अन्य खबरे