UP-PCS प्रारंभिक परीक्षा 2024 का रिजल्ट घोषित: 15000 से अधिक उम्मीदवारों को मिली सफलता, अब जून में होगी मुख्य परीक्षा! जानें पूरी खबर…
UP-PCS प्रारंभिक परीक्षा 2024 का रिजल्ट घोषित

शिक्षा: UPPSC यानि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के द्वारा सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा साल 2024 का परिणाम कल जारी कर दिया गया है। आयोग के द्वारा पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के यह नतीजे अपनी आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर रिलीज किए गए हैं। 

आपको बता दें कि जारी किए गए परिणामों के मुताबिक प्रीलिम्स परीक्षा में कुल 15066 उम्मीदवारों को सफलता मिली है। जिसके बाद अब इन सभी उम्मीदवारों को ही पीसीएस की मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाएगा।

29 जून से कराई जाएगी PCS की मुख्य परीक्षा:

आपको बता दे कि आयोग की तरफ से जारी किए गए कैलेंडर के अनुसार यह परीक्षा आने वाली 29 जून की तारीख से कराई जाएगी। वहीं मुख्य परीक्षा के लिए अलग से एक नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, जिसमें मुख्य परीक्षा के लिए तथा उसके ऑनलाइन आवेदन से जुड़ी सभी डिटेल्स शामिल होगी। साथ ही निर्धारित तिथि के अंदर ही प्रीलिम्स में सफल कैंडिडेट्स को मेंस एग्जाम के लिए आवेदन तथा फीस जमा करके अपना फॉर्म सबमिट करना होगा।

अंतिम चयन परिणाम घोषित होने के उपरांत जारी होंगे कट-ऑफ अंक:

वहीं आयोग की तरफ से मुख्य परीक्षा के संबंध में भी सूचना दी गई है कि, मेंस एग्जाम का शेड्यूल तथा ऑनलाइन आवेदन करने के संबंध में पूरी जानकारी के लिए अलग से एक सूचना जारी की जाएगी। वहीं सभी अभ्यर्थियों के प्राप्तांक/कट-ऑफ अंक आदि की सम्पूर्ण सूचना अंतिम चयन परिणाम घोषित होने के पश्चात आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे। वहीं इस संबंध में सूचना का अधिकार अधिनियम- 2005 के अंतर्गत किसी का कोई भी प्रत्यावेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

एक नजर यूपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा पर:

UP PCS प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 22 दिसंबर, 2024 को किया गया था। वहीं यह परीक्षा 2 पालियों में आयोजित की गई थी। पहली पाली सुबह करीब 9.30 बजे से लेकर 11.30 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से लेकरशाम 4.30 बजे तक आयोजित हुई थी। वहीं एग्जाम राज्य के कुल 75 जिलों में कराया गया था। 

एग्जाम के पश्चात परीक्षा के लिए आयोग की तरफ से उत्तरकुंजी जारी की गई थी और सभी कैंडिडेट्स को निर्धारित तिथि के भीतर ही ऑब्जेक्शन उठाने का समय भी दिया गया था। वहीं अब परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं, जिसे कैंडिडेट्स ऑफिशियल पोर्टल पर देख सकते हैं और अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर विजिट भी कर सकते हैं। 

परिणाम देखने के लिए फॉलो करें कुछ आसान स्टेप्स:

1) सबसे पहले सभी कैंडिडेट्स को यूपीपीएससी (UPPSC) की आधिकारिक वेबसाइट एज uppsc.up.nic.in पर जाना होगा।

2) अब यहां होम पेज पर उपलब्ध व्हाट्स न्यू सेक्शन के अंतर्गत यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स रिजल्ट वर्ष 2024 के लिंक पर क्लिक करें।

3) अब यहां एक नया पेज खुले जाएगा, जहां पर सभी उम्मीदवार रिजल्ट देख सकते हैं। 

4) इसके बाद अभ्यर्थी पीडीएफ फाइल भी डाउनलोड करके रख सकते हैं तथा भविष्य की जरूरत के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी भी अपने पास रख सकते हैं।

अन्य खबरे