UP Board Result 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के द्वारा 2025 की 10वीं तथा 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इसके साथ ही बोर्ड के द्वारा टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी गई है, जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों के मेधावी छात्रों के द्वारा अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया गया है।
आपको बता दें कि इस वर्ष यश प्रताप सिंह ने 10वीं कक्षा में तथा महक जायसवाल ने 12वीं कक्षा में टॉप करके पूरे राज्य में नाम रोशन किया है। यह उपलब्धि उनकी मेहनत, लगन तथा दृढ़ संकल्प का परिणाम है। इस वर्ष 10वीं का पास प्रतिशत 90.11% रहा, जबकि इंटरमीडिएट का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 81.15% रहा है।
प्रयागराज की महक जायसवाल ने किया 12वीं में टॉप:
दरअसल यूपी बोर्ड की 12वीं परीक्षा 2025 के लिए कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 81.15% रहा। साथ ही इस वर्ष प्रयागराज की रहने वाली महक जायसवाल के द्वारा कुल 97.20% अंक प्राप्त करके राज्य में टॉप किया गया है।
वहीं दूसरे स्थान पर सामूहिक रूप से साक्षी, आदर्श यादव, शिवानी सिंह तथा अनुष्का सिंह रहे, क्योंकि इन सभी के द्वारा 96.80% अंक हासिल किए गए हैं। इसी क्रम में तीसरे स्थान पर मोहनी रहीं, जिन्होंने कुल 96.40% अंक प्राप्त किए हैं।
जालौन के यश प्रताप ने किया 10वीं कक्षा में टॉप:
इसी प्रकार यूपी बोर्ड की 10वीं परीक्षा 2025 के लिए कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 90.11% रहा, जो कि एक बेहद शानदार प्रदर्शन मजा जाता है। वहीं इस परीक्षा में जालौन जिले के रहने वाले यश प्रताप सिंह के द्वारा कुल 97.83% अंक प्राप्त करके राज्य में टॉप किया गया है।
वहीं दूसरे स्थान पर इटावा की रहने वाली अंशी और बाराबंकी के रहने वाले अभिषेक यादव दोनों के द्वारा कुल 97.67% अंक हासिल किए गए हैं। जबकि तीसरे स्थान पर ऋतु गर्ग (मुरादाबाद), अर्पित वर्मा (सीतापुर) तथा सिमरन गुप्ता (जालौन) के द्वारा कुल 97.50% अंकों के साथ स्थान पाया गया है।
जानते कि आखिर क्या रहा सम्मिलित परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत:
गौरतलब है कि हाईस्कूल की परीक्षा में कुल 2545815 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए, जिनमें से 2536104 संस्थागत तथा कुल 9711 व्यक्तिगत थे। इनमें 1327024 बालक एवं 1218791 बालिकाएं शामिल थीं। अतः कुल 2294122 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं, जिनमें 2287431 संस्थागत एवं 6691 व्यक्तिगत थे। वहीं संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत कुल 90.19 रहा तथा व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का 68.9 रहा।
जबकि समग्र रूप से इसका उत्तीर्ण प्रतिशत 90.11 रहा। वहीं उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में 1149984 बालक एवं 1144138 बालिकाएं शामिल हैं, जिनका उत्तीर्ण प्रतिशत क्रमशः 86.66 तथा 93.87 है। इसी प्रकार बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत बालकों से करीब 7.21 अधिक है, वहीं संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत व्यक्तिगत परीक्षार्थियों से लगभग 21.29 अधिक है।
कैसे देखें अपना यूपी बोर्ड का परिणाम?
दरअसल उत्तर प्रदेश बोर्ड के सभी छात्रों के पास में अपने रोल नंबर की मदद से परीक्षा का परिणाम चेक करने की सुविधा होती है। आपको बता दें कि जो भी छात्र इस साल बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे, वह रिजल्ट जारी होने के पश्चात अपने रोल नंबर के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
गौरतलब है कि बोर्ड के द्वारा परिणाम देखने की लिंक एक्टिव कर दी गई है। अतः आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फोलो करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं:
1)सबसे पहले आपको बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.upmsp.edu.in पर जाएं।
2) यहां दिए गए परिणाम अनुभाग की जाँच करें पर क्लिक करें और UP बोर्ड परिणाम 2025 का लिंक खोजें।
3)इसके बाद कक्षा 10वीं तथा 12वीं, जिसका भी परिणाम देखना हो, उसका चयन करें।
4)फिर इसमें रोल नंबर एवं कैप्चा कोड दर्ज करें और इसे सबमिट करें।
5)ओक परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा, यहां से आप इसे डाउनलोड करके अपनी मार्कशीट का प्रिंट आउट लें सकते हैं।
कुल 8,140 परीक्षा केन्द्रों पर हुई थी बोर्ड परीक्षा:
आपको बता दें कि हाईस्कूल एवं इंटर की परीक्षाएं 24 फरवरी से लेकर 12 मार्च 2025 तक सम्पन्न हुई थीं। वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी गई जानकारी के अनुसार प्रदेश के कुल 8,140 परीक्षा केन्द्रों पर पूरे 13 दिनों में यह परीक्षाएं आयोजित की गईं थी। वहीं उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 19 मार्च से लेकर 2 अप्रैल 2025 तक निर्धारित कुल 261 मूल्यांकन केन्द्रों पर किया गया है।