आज से यूपी में पुलिस भर्ती परीक्षा शुरू: 2 पालियों में होगा एग्जाम, सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस का सख्त पहरा, जानें पूरी खबर विस्तार से…
आज से यूपी में पुलिस भर्ती परीक्षा शुरू

गौतमबुद्ध नगर: आज यानि 23 अगस्त को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा गौतमबुद्ध नगर जिले के कुल 18 केंद्रों पर 2 पालियों में आयोजित होगी। बता दें कि इसके लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा हेतु कड़े इंतजाम भी किए गए हैं। वहीं प्रत्येक केंद्र पर 4 सौ से साढ़े चार सौ तक अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मलित होंगे।

बता दें कि तय रूट से ही सभी परीक्षा केंद्रों तक प्रश्न पत्र पहुंचाए जाएंगे। वहीं पाली समाप्त होने 1 घंटे के अंदर ही उत्तर पुस्तिका जमा करानी होंगी। बता दें कि आलाधिकारियों के द्वारा बृहस्पतिवार को ही सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करके तैयारी का जायजा भी लिया गया था।

उत्तर प्रदेश में कांस्टेबल के कुल 60244 पदों के लिए होनी है भर्ती:

दरअसल पूर्व में प्रश्न पत्र लीक होने की वजह से उससे सबक लेते हुए प्रशासन के द्वारा इस बार प्रदेश में कांस्टेबल के कुल 60244 पदों के लिए होने वाली इस पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर काफी अधिक तैयारी की गई है। 

आपको बता दें कि यह परीक्षा 23, 24, 25, 30 तथा 31 अगस्त को 2 पालियों में सम्पन्न होगी। वहीं पहली पाली सुबह 10 बजे से 12 बजे तक होगी तथा दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।

परीक्षा के लिए गौतमबुद्ध नगर जिले में बनाए गए कुल 18 केंद्र:

जनपद गौतमबुद्ध नगर की बात करे तो यहां पर कुल 18 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बता दें कि इस बार केवल राजकीय तथा वित्तीय सहायता प्राप्त कॉलेजों को ही परीक्षा केंद्र बनाया गया है। वहीं परीक्षा के दौरान पूरे कक्ष में लगे CCTV कैमरे से पैनी निगाह भी रखी जाएगी। 

साथ ही केंद्रों तक प्रश्न पत्र को पहुंचाने के लिए पहले से रूट निर्धारित किए गए हैं। इसलिए निर्धारित रूट के माध्यम से ही प्रश्न पत्र को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाना भी जरूरी किया गया है।

परीक्षा के लिए मजिस्ट्रेट तथा नोडल अधिकारी नियुक्त:

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट तथा नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं। वहीं जिला स्तरीय अधिकारियों को भी इसके लिए नियुक्त किया गया है। 

आपको बता दें कि परीक्षा से जुड़े इन सभी अधिकारी तथा कर्मचारियों को अपने परीक्षा केंद्रों पर सुबह 9 बजे तक पहुंचने के लिए सख्त निर्देश भी दिए गए हैं। 

पाली समाप्त होने के 1 घंटे के अंदर उत्तर पुस्तिका करानी होगी जमा:

दरअसल पाली समाप्त होने के 1 घंटे के भीतर ही उत्तर पुस्तिकाओं को जमा करना होगा। क्योंकि इसके बाद ही दूसरी पाली हेतु प्रश्न पत्र दिए जाएंगे। बता दें कि पुरुष अभ्यर्थी को मूल मंडल से अन्य मंडल में परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए हैं। जबकि महिला अभ्यर्थी को अपने मूल जनपद से हटकर मंडल के दूसरे जिले में परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए हैं। 

अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में नहीं ले जा सकेंगे कोई अनावश्यक सामान:

आपको बता दें कि कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में कोई भी अनावश्यक सामान अंदर नहीं ले जा पाएगा। इसके लिए सामान जमा कराने हेतु परीक्षा केंद्रों के बाहर क्लाक रूम भी बनाए गए हैं। साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों पर भरी संख्या में पुलिस का सख्त पहरा भी रहेगा। 

वहीं परीक्षा की तैयारी को जांचने के लिए भी जनपद के आलाधिकारियों के द्वारा बीते बृहस्पतिवार को ही सभी केंद्रों का निरीक्षण किया गया था। इसके साथ ही प्रश्न पत्र हेतु निर्धारित किए गए सभी रूट का भी निरीक्षण किया गया था।

नोडल अधिकारी एवं एडीएम वित्त अतुल कुमार ने बताया कि पुलिस भर्ती परीक्षा की हर प्रकार की सभी तैयारी पूरी हो चुकी है। वहीं परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर सख्त से सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।

अन्य खबरे