टैरिफ वार के बीच हुई ट्रंप की मेडिकल जांच!: व्हाइट हाउस ने इसलिए किया शारीरिक व मानसिक परीक्षण? जानें क्या है पूरी खबर
टैरिफ वार के बीच हुई ट्रंप की मेडिकल जांच!

विदेश: टैरिफ वार के बीच में व्हाइट हाउस के द्वारा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बीते शुक्रवार को शारीरिक एवं मानसिक परीक्षण किया गया। हालांकि उसकी टेस्ट रिपोर्ट अभी तक तैयार नहीं हुई है। वहीं इस बीच ट्रंप ने कहा है कि मैंने जांच में अच्छा किया है। 

उन्होंने कहा कि हमारा दिल, आत्मा तथा कॉग्निटिव एबिलिटी बिल्कुल ठीक है। आपको बता दें कि वाल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर में डोनाल्ड ट्रंप लगभग 5 घंटे रुके थे। यहां उन्हें कई परीक्षणों से भी गुजरना पड़ा।

बाइडन से 3 साल छोटे हैं डोनाल्ड ट्रंप:

गौरतलब है कि 78 वर्षीय डोनाल्ड ट्रंप जनवरी 2025 में अमेरिका के इतिहास के सबसे अधिक उम्र में राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले नेता बने थे। हालांकि उम्र के लिहाज से डोनाल्ड ट्रंप बाइडन से महज 3 साल ही छोटे हैं। ट्रंप अक्सर जो बाइडन की शारीरिक तथा मानसिक क्षमताओं पर सवाल उठाते रहे हैं।

मगर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी अभी तक अपना मेडिकल रिकॉर्ड जारी नहीं किया है। वहीं जब उनसे मेडिकल परीक्षण के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि मैं वहां लंबे समय तक रहा हूं। मुझे लगता है कि मैंने बहुत अच्छा किया है।

रविवार तक आ सकती है ट्रंप कि जांच रिपोर्ट:

ट्रंप के द्वारा यह भी कहा गया कि उम्मीद है कि रविवार तक मेरे शारीरिक परीक्षण की रिपोर्ट आ जाएगी। वहीं व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट का यह कहना है कि ट्रंप की अभी भी जांच की जा रही है। जितनी जल्दी हो सकेगा, व्हाइट हाउस के चिकित्सक डोनाल्ड ट्रंप के स्वास्थ्य से जुड़ा ब्योरा साझा कर देंगे।

ट्रंप बोले मैंने हर जवाब सही दिया:

वहीं परीक्षण के पश्चात ट्रंप एयर फोर्स वन से फ्लोरिडा पहुंचे। हवाई यात्रा के समय उन्होंने मीडिया को बताया कि डॉक्टरों के द्वारा उन्हें लाइफस्टाइल में बदलाव की सलाह दी गई है। उनका कहना है कि इससे उनका स्वास्थ्य बेहतर हो सकता है। मुझे लगा कि मैं बिल्कुल अच्छी स्थिति में हूं। 

हमारे पास एक अच्छा दिल तथा अच्छी आत्मा है। ट्रंप के द्वारा यह भी जानकारी दी गई कि उन्हें एक कॉग्निटिव एबिलिटी टेस्ट से भी गुजरना पड़ा है। इस पर उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि मैं आपको क्या बताऊं? सिवाय इसके कि मैंने हर जवाब सही दिया है।

मेडिकल रिपोर्ट जारी करने से बचते रहे हैं राष्ट्रपति ट्रंप:

ट्रंप के द्वारा अभी तक अपने स्वास्थ्य से जुड़ी तमाम जानकारियों को सार्वजनिक नहीं किया गया है। पिछले वर्ष अगस्त महीने में सीबीएस के साथ में एक इंटरव्यू में ट्रंप के द्वारा कहा गया था कि वह जल्द ही अपना मेडिकल रिकॉर्ड जारी करेंगे। मगर उन्होंने ऐसा अभी तक नहीं किया।

हालांकि अमेरिका में मेडिकल रिकॉर्ड को भी निजता के अधिकार का हिस्सा माना जाता है। ऐसे में आम नागरिकों के साथ-साथ देश के राष्ट्रपति के पास भी इतनी आजादी है कि वह अपना मेडिकल रिकॉर्ड सार्वजनिक करें अथवा नहीं।

अन्य खबरे