हरियाणा: दिल्ली और हरियाणा के बीच रोजाना अप-डाउन करने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। अब उनका सफर पहले से कहीं ज्यादा आसान और आरामदायक होने जा रहा है। गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड ने गुरुग्राम में एक नई मेट्रो लाइन के पहले फेज की शुरुआत की तैयारी पूरी कर ली है और उम्मीद जताई जा रही है कि मई में इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस मेट्रो लाइन का पूरा स्ट्रक्चर एलिवेटेड होगा यानी मेट्रो सड़क से ऊपर चलेगी। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि ट्रैफिक में कोई दिक्कत नहीं आएगी और यात्री बिना किसी रुकावट के तेज और सुरक्षित सफर कर सकेंगे।
रूट पर होंगे 14 मेट्रो स्टेशन
नई मेट्रो लाइन कुल 15.2 किलोमीटर लंबी होगी और इसमें 14 स्टेशन बनाए जाएंगे। यह लाइन हुड्डा सिटी सेंटर से शुरू होकर सेक्टर-9 तक जाएगी। रास्ते में यह मेट्रो सेक्टर 9, 10, 33, 37, 45, 46, 47, सुभाष चौक, सेक्टर 48, हीरो होंडा चौक, उद्योग विहार-6 और बसई जैसे अहम इलाकों से गुजरेगी।
मई के अंत तक स्टार्ट हो सकता है काम?
गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड के मुताबिक टेंडर की प्रक्रिया अप्रैल में पूरी हो जाएगी और इसके बाद चुनी गई कंपनी को निर्माण का काम सौंप दिया जाएगा। जिसके बाद मई के अंत तक काम शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।
लोगों को मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी
इस परियोजना से दिल्ली से गुरुग्राम या गुरुग्राम से दिल्ली आने-जाने वालों को काफी हद तक राहत मिलेगी। साथ ही यह मेट्रो लाइन हरियाणा के कुछ और हिस्सों को भी जोड़ेगी, जिससे कनेक्टिविटी बेहतर होगी और साथ ही साथ बिजनेस व रोजगार के मौके भी बढ़ेंगे।