दिल्ली-मेरठ, ईस्टर्न पेरिफेरल समेत यूपी में इन टोल प्लाजा पर टोल हुआ महंगा!: आज रात से बढ़ जाएंगी दरें, सभी तरह के वाहन...जानें कहां कितना बढ़ा टोल टैक्स?
दिल्ली-मेरठ, ईस्टर्न पेरिफेरल समेत यूपी में इन टोल प्लाजा पर टोल हुआ महंगा!

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 1 अप्रैल से टोल टैक्स की दरें बढ़ने जा रही हैं। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने नए वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए टोल शुल्क में 5 से 10 रुपये तक की बढ़ोतरी की है जो 31 मार्च की आधी रात से लागू हो जाएगी। राजधानी लखनऊ समेत बाराबंकी, रायबरेली, सुल्तानपुर और अयोध्या जैसे इलाकों में सफर करने वाले लाखों लोगों को अब ज्यादा टोल चुकाना पड़ेगा।प्राधिकरण ने शुक्रवार को इस संबंध में सर्कुलर जारी कर इसकी जानकारी दी। परियोजना निदेशक सौरभ चौरसिया ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के पहले दिन से वाहनों को ज्यादा टोल चुकाना पड़ेगा।


कहां पर कितना बढ़ेगा शुल्क?

नवाबगंज टोल प्लाजा:कानपुर रोड

कार: 95 रुपये से बढ़कर 100 रुपये

बस/ट्रक: 320 रुपये से 330 रुपये

छोटे कमर्शियल वाहन: 155 रुपये से 160 रुपये

आनी टोल प्लाजा:बहराइच

कार: 45 रुपये (कोई बदलाव नहीं)

बस/ट्रक: 150 रुपये से बढ़कर 155 रुपये

छोटे कमर्शियल वाहन: 70 रुपये से 75 रुपये

अहमदपुर टोल प्लाजा:बाराबंकी हाईवे

कार: 115 रुपये से बढ़कर 120 रुपये

बस/ट्रक: 395 रुपये से 405 रुपये

छोटे कमर्शियल वाहन: 185 रुपये से 195 रुपये

रौनाही टोल प्लाजा:अयोध्या हाईवे

कार: 120 रुपये से बढ़कर 125 रुपये

बस/ट्रक: 415 रुपये से 430 रुपये

छोटे कमर्शियल वाहन: 195 रुपये से 205 रुपये

दखिना शेखपुर टोल प्लाजा:रायबरेली

कार: 115 रुपये से बढ़कर 120 रुपये

बस/ट्रक: 385 रुपये से 400 रुपये

छोटे कमर्शियल वाहन: 185 रुपये से 190 रुपये

शाहबपुर टोल प्लाजा:बाराबंकी

कार: 40 रुपये (कोई वृद्धि नहीं)

बस/ट्रक: 135 रुपये से बढ़कर 140 रुपये

छोटे कमर्शियल वाहन: 65 रुपये (कोई बदलाव नहीं)

असरोगा टोल प्लाजा:सुल्तानपुर

कार: 110 रुपये से 115 रुपये

बस/ट्रक: 370 रुपये से 385 रुपये

छोटे कमर्शियल वाहन: 175 रुपये से 185 रुपये

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और प्रमुख मार्गों का नया टोल

दिल्ली से मेरठ (कार और जीप): 170 रुपये

हल्के वाणिज्यिक वाहन: 275 रुपये

बस/ट्रक: 580 रुपये (पहले 560 रुपये)

इंदिरापुरम से मेरठ: कार और जीप के लिए 115 रुपये

दोनों ओर जाने पर: 175 रुपये

छिजारसी टोल प्लाजा (NH-9)

कार, जीप, वैन: 175 रुपये, दोनों ओर का 260 रुपये तो वहीं मासिक पास के लिए 5795 रुपए देंगे होंगे।

हल्के वाणिज्यिक वाहन: 280 रुपये, दोनों ओर 420 रुपये तो वहीं मासिक पास के लिए 9360 रुपए देने होंगे।

बस/ट्रक: एक ओर 590 रुपये, दोनों ओर 885 रुपये तो वहीं मासिक पास के लिए 19,610 रुपये देने होंगे।

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे

कार, जीप, वैन: 280 रुपये

हल्के वाणिज्यिक वाहन: 290 रुपये

बस और ट्रक: टोल में 10 से 70 रुपये तक की वृद्धि

अन्य खबरे