मनोरंजन: सुकुमार के निर्देशन में बनाई गई तेलुगु फिल्म पुष्पा 2 द रूल इस साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इस फिल्म ने सिर्फ और सिर्फ चार दिन के अंदर ही कई सारे ऑल टाइम हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों को उनका आइना दिखा दिया है। वहीं पर अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा 2 ने पूरी दुनियाभर में इतने सारे नोट छाप लिए हैं कि इसने आमिर खान को भी पीछे छोड़ कर रख दिया है।
बता दें कि पुष्पा 2 द रूल एक तरह की पैन इंडिया फिल्म है, जिसको तेलुगु भाषा के अलावा हिंदी, कन्नड़, तमिल, मलयालम और अन्य भाषाओं में भी रिलीज किया गया है। और दिलचस्प बात यह है कि तेलुगु के बाद जिस भाषा में यह पुष्पा 2 फिल्म सबसे ज्यादा नोट छाप रही है, वो हिंदी भाषा है। यह हिंदी भाषा के अंदर भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली साल 2024 की एकमात्र फिल्म बन गई है। खैर आपको बात दें कि भारत के अलावा पुष्पा 2 फिल्म का जादू पूरी दुनियाभर में भी खूब चल रहा है।
आइए जानिए पुष्पा 2 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
बता दें कि पुष्पा 2 ने रिलीज होने के पहले ही दिन पूरे दुनियाभर में लगभग 283 करोड़ रुपये का पूरा कारोबार कर लिया था। वहीं पर दूसरे दिन की कमाई में थोड़ा सा इजाफा हुआ और फिल्म का तीसरे दिन ही वर्ल्डवाइड कलेक्शन पूरे 550 करोड़ रुपये हो गया था। इसके बाद रविवार को कमाई में एक तगड़ा उछाल देखने कोआया है। वहीं पर सैकनिल्क के मुताबिक, रविवार को मिलाकर पुष्पा 2 फिल्म का पूरा वर्ल्डवाइड कलेक्शन पूरे 800 करोड़ हो गया है। हालांकि, यह अभी सिर्फ अनुमानित आंकड़े हैं।
जानिए पुष्पा 2 ने किन फिल्मों को छोड़ा पीछे
इसके साथ ही पुष्पा 2 टॉप हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों को पीछे छोड़ने के लिए लगातार आगे बढ़ रही है। सिर्फ चार दिन के अंदर में ही इस फिल्म ने आमिर खान की फिल्म पीके के रिकॉर्ड (750 करोड़ रुपये) और सनी देओल की गदर 2 का रिकॉर्ड (692.5 करोड़ रुपये) को पीछे छोड़ दिया है। अब देखा ये जाएगा के सोमवार के टेस्ट में पुष्पा 2 पास होती है या फेल, यह तो आगे अब वक्त ही बताएगा।
पुष्पा 2 का घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
पहला दिन- लगभग 175 करोड़ रुपये
दूसरा दिन- लगभग 93.8 करोड़ रुपये
तीसरा दिन- लगभग 119.25 करोड़ रुपये
चौथा दिन- लगभग 141.5 करोड़ रुपये
टोटल कलेक्शन- लगभग 529.45 करोड़ रुपये
वहीं साथ ही अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म ने हिंदी बेल्ट में तकरीबन 286 करोड़ के करीब कमाई कर ली है। साथ ही बात की जाए अगर स्टार कास्ट की तो अल्लू अर्जुन के अलावा फिल्म में लीड रोल में रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna), जगपति बाबू और साथ में फहाद फासिल हैं।