अब चलती ट्रेन में निकाल पाएंगे पैसे!: भारतीय रेलवे ट्रेनों में जल्द लगाएगा ATM, नकदी की किल्लत होगी दूर?
अब चलती ट्रेन में निकाल पाएंगे पैसे!

नई दिल्ली: रेलवे यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए लगातार नए काम कर रहा है और अब इसी क्रम में एक और नई सुविधा शुरू होने जा रही है जिसमें अंतर्गत ट्रेनों में एटीएम मशीन लगाने की योजना बनाई जा रही है। इससे सफर के दौरान पैसों की जरूरत पड़ने पर किसी को परेशानी नहीं होगी। 

पंचवटी एक्सप्रेस में हुआ ट्रायल

रेलवे ने इसका ट्रायल भी पूरा कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक यह ट्रायल मनमाड और मुंबई के बीच चलने वाली पंचवटी एक्सप्रेस में किया गया है। मंगलवार को मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने बताया कि ये एटीएम अभी सिर्फ टेस्टिंग के लिए लगाया गया है। यह मशीन एक निजी कंपनी ने लगाई है और जल्द ही इसे सभी यात्रियों के लिए शुरू किया जाएगा।

ट्रेन के अंदर कहा लगाया जाएगा ATM?

रेलवे के मुताबिक, एटीएम मशीन को ट्रेन के आखिरी डिब्बे में लगाया जाएगा। वहीं जगह चुनी गई है, जहां पहले अस्थायी पैंट्री (खाना बनाने की जगह) होती थी। ट्रेन के चलने के दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वहां मजबूत दरवाजे और शटर भी लगाए जाएंगे।

फिलहाल ट्रेन में मिल रही हैं ये सुविधाएं

अब यात्री ट्रेन में बैठकर ही गर्म खाना मंगवा सकते हैं। इसके लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.ecatering.irctc.co.in पर जाकर खाना ऑर्डर कर सकते हैं। इसके अलावा आप लैंडलाइन नंबर 1323 या व्हाट्सएप नंबर 8750001323 पर भी ऑर्डर दे सकते हैं और उसका स्टेटस भी देख सकते हैं।

रेलवे ने एक मोबाइल ऐप SwaRail भी शुरू की है। इस ऐप से यात्री ट्रेन और स्टेशन से जुड़ी कई जानकारियां घर बैठे ले सकते हैं।

आम लोगों की पहली चॉइस है रेलवे

रेलवे आज भी आम लोगों का पसंदीदा सफर का तरीका है। ट्रेन से लंबी दूरी का सफर कम खर्च और कम समय में पूरा हो जाता है। जबकि बस या फ्लाइट से सफर करने में ज्यादा खर्च और समय लगता है। इसीलिए ज्यादातर लोग ट्रेन को ही चुनते हैं।

बिना टिकट स्टेशन पर रुकना मना

ट्रेन में सफर करने के लिए टिकट लेना जरूरी होता है। अगर आप स्टेशन पर भी ज्यादा समय रुकते हैं तो भी टिकट जरूरी होता है। बिना टिकट स्टेशन पर ज्यादा देर तक रुकना नियम के खिलाफ है।

अन्य खबरे