अमेरिका के लॉस एंजिल्स में लगातार फैलती जा रही जंगल की आग ने तांडव मचा रखा है। वहीं अब इस भयानक आग के द्वारा बीते गुरुवार को अमेरिकी फिल्म उद्योग के प्रतीकात्मक केंद्र यानि हॉलीवुड हिल्स के करीब भी पहुंच गई है।
फिलहाल अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है तथा सैकड़ों दमकलकर्मी इस आग को बुझाने में जुटे हुए हैं। आग से अब तक 7 लोगों की मौत भी हो गई है तथा 1.3 लाख से अधिक लोगों को अपना स्थान छोड़कर दूसरे स्थानों पर जाने का सरकारी आदेश दे दिया गया है।
अब तक करीब 50 अरब डॉलर से अधिक का हो चुका है नुकसान:
आपको बता दें कि आग से अब तक करी। 52 से 57 अरब डॉलर का नुकसान भी हो चुका है। वहीं इस भयानक आग की वजह से से बिली क्रिस्टल, कैरी एल्वेस, मैंडी मूर तथा पेरिस हिल्टन सहित कई विभिन्न हस्तियों के घरों समेत लगभग 1 हजार इमारतें भी जलकर राख हो गई हैं।
वहीं इस आग की वजह से प्रशांत तट से लेकर पासाडेना तक पूरा शहर बुरी तरह से तबाह हो गया है। वहीं अमेरिका के विशेषज्ञ इस आग को लॉस एंजिलिस के इतिहास में अब तक की सबसे विनाशकारी आग बता रहे हैं।
5 अलग-अलग जगहों पर फैली है आग:
दरअसल बीते गुरुवार की सुबह लॉस एंजिलिस काउंटी में 5 अलग-अलग स्थानों पर यह आग फैली हुई थी। इस पर काबू पाने के लिए हेलीकॉप्टर लगातार आग पर पानी डालने के लिए असमान में उड़ रहे थे, लेकिन चल रही तेज हवाओं की वजह से उनको काफी मुश्किल हो रही है।
वहीं कुछ स्थानों पर तो पानी की भी कमी हो गई है। 6 अन्य ऐसे राज्य हैं जहां से अग्निशमन कर्मियों को अब कैलिफोर्निया बुलाया गया है। वहीं लोग सूटकेस लिए पैदल ही अपने होटलों से निकल रहे थे, जबकि कुछ लोगों के द्वारा अपने अपने फोन से आग की तस्वीरें भी खींची जा रही हैं।
जहरीले धुएं से भी नहीं मिल पा रही राहत:
वहीं लॉस एंजिलिस की मेयर करेन बास के द्वारा यह कहा गया है कि हवाएं बीते मंगलवार की तरह बहुत अधिक तेज तो नहीं हैं, लेकिन अभी भी यह अनियमित हैं। इस वजह से लोग धुएं से काफी परेशान हैं। एन-95 मास्क को पहनने के बावजूद भी उन्हें जहरीले धुएं से कोई राहत नहीं मिल पा रही है।
वहीं दक्षिणी कैलिफोर्निया में तो करीब 3.1 लाख घरों तथा प्रतिष्ठानों की बिजली लंबे वक्त से गुल है तथा इनमें से आधे लॉस एंजिलिस काउंटी के ही हैं। उन्होंने बताया कि लगभग 28 हजार एकड़ के क्षेत्र को यह आग अपनी चपेट में ले चुकी है।
राष्ट्रपति जो बाइडन ने रद्द की अपनी इटली यात्रा:
बता दें कि राष्ट्रपति जो बाइडन के द्वारा अपनी इटली यात्रा भी रद्द कर दी गई है, जो संभवत: राष्ट्रपति के रूप में उनकी कोई अंतिम विदेश यात्रा भी होती। जिसके बाद वह सांता मोनिका के एक फायर स्टेशन पहुंचे तथा गवर्नर गेविन न्यूजाम के साथ बैठक भी की है।
गवर्नर के द्वारा यह बताया गया है कि आग पर काबू पाने के लिए करीबन 1,400 से अधिक अग्निशमन कर्मियों को काम पर लगाया गया है। वहीं कई हॉलीवुड स्टूडियो के द्वारा भी अपना काम रोक दिया गया है।
गोल्डन ग्लोब्स पुरस्कार समारोह का उत्साह भी हुआ ठंडा:
दरअसल आग लगने की घटना से लगभग 72 घंटे पूर्व हॉलीवुड के सबसे बड़े सितारे (Actors) गोल्डन ग्लोब्स के रेड कार्पेट पर चलने के लिए एकत्रित हुए थे। लेकिन आग लगने के पश्चात गोल्डन ग्लोब्स पुरस्कार समारोह का उत्साह भी अब बिल्कुल ठंडा पड़ गया।
इसके अतिरिक्त 'बैटर मैन' तथा 'द लास्ट शोगर्ल' के प्रीमियर को भी रद्द कर दिया गया है। स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवार्ड्स के नामांकन की घोषणा अब लाइव कार्यक्रम के बजाय प्रेस बयान के जरिए से की गई है।
ऑस्कर नामांकन भी हुआ 2 दिनों के लिए स्थगित:
इसके अतिरिक्त एएफआइ (AFI) अवार्ड्स जैसे सप्ताहांत के कार्यक्रमों को तत्काल रूप से रद्द किया जा चुका है। वहीं आस्कर नामांकन भी 2 दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है, अब यह आने वाली 19 जनवरी की तारीख को होगा। वहीं क्रिटिक्स चाइस अवार्ड्स का आयोजन भी अब इसी माह की 26 को किया जाएगा।
क्रिस्टल तथा उनकी पत्नी जेनिस के द्वारा यह बताया गया है कि पेसिफिक पेलिसेड्स के पास उनका करीब 45 वर्ष पुराना घर आग के कारण बिल्कुल बर्बाद हो चुका है। जेनिस तथा मैं साल 1979 से इस घर में रहते थे। दरअसल मूर का पासाडेना के समीप अल्ताडेना इलाके में मौजूद घर आग में जलकर राख हो गया।
ईमानदारी से कहूं तो मैं काफी सदमे में हूं:
अभिनेत्री-गायिका के द्वारा एक पोस्ट में लिखा गया है, जिसमे उन्होंने कहा है कि “ईमानदारी से कहूं तो मैं अभी काफी सदमे में हूं। मेरे बच्चों का स्कूल भी पूरी तरह से जलकर तबाह हो गया है। हमारे पसंदीदा रेस्तरां आग में जलकर खाक हो गए हैं। बहुत से दोस्तों तथा प्रियजनों के द्वारा भी सब कुछ खो दिया गया है।”
द प्रिंसेस ब्राइड' तथा कई अन्य फिल्मों के स्टार जैसे एल्वेस के द्वारा भी यह लिखा गया है कि उनका परिवार फिलहाल तो सुरक्षित है, लेकिन आग की वजह से पैलिसेड्स में स्थित उनका घर जल कर रख हो गया है।
जेम्स वुड को भी हुआ है काफी नुकसान:
दरअसल हिल्टन के द्वारा एक न्यूज वीडियो क्लिप पोस्ट की गई है, जिसमे यह कहा गया है कि इस वीडियो में मालिबू में नष्ट हो चुके उनके घर की फुटेज शामिल है। वहीं आग से अभिनेत्री जेमी ली कर्टिस, एक्टर बेन एफ्लेक, अभिनेता एडम सैंडलर, टाम हैंक्स तथा स्टीवन स्पीलबर्ग, जेम्स वुड को भी काफी नुकसान हुआ है, क्योंकि इस सभी के घर आग प्रभावित वाले इलाके के निकट ही स्थित हैं।
बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही भी लॉस एंजिलिस में ही थीं। उन्होंने बुधवार की रात को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमे उन्होंने कहा था कि उन्हें तथा उनकी टीम को आग की वजह से यह शहर छोड़ने के लिए कहा गया है। इसलिए वह यहां से निकल रही हैं। फतेही ने कहा था कि उन्होंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा है।
प्रदूषित हवा कर रही है लाखों लोगों को प्रभावित:
भयानक आग से हवा में धुएं तथा राख के बड़े बड़े बादल बन गए हैं। लिहाजा दक्षिण कैलिफोर्निया के करीब 1.7 करोड़ लोगों के लिए सरकारी एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है। वहीं लॉस एंजिलिस काउंटी के अग्निशमन विभाग में मौजूद सहायक चिकित्सा निदेशक डा. पुनीत गुप्ता के द्वारा कहा गया है कि जंगल की आग से हार्ट अटैक होते हैं तथा दमा के रोगियों की हालत काफी अधिक बिगड़ जाती है।
दक्षिणी राज्यों में है हिमपात का अनुमान:
एक तरफ लॉस एंजिलिस के लोग बेकाबू आग से जूझ कर अपनी जिंदगियां बचा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर मौसम वैज्ञानिकों के द्वारा दक्षिण अमेरिका में इस सप्ताह के अंत तक भारी हिमपात का अनुमान भी व्यक्त किया गया है।
दरअसल इस सर्दी में टेक्सास के दक्षिणी मैदानों तथा ओक्लाहोमा से कैरोलिना के तटीय मैदानों तक अधिकांश वर्षा इन्हीं स्थानों पर होने का अनुमान है, जहां पर लोग सर्दियों के आदी कम हैं। इससे ड्राइविंग के लिए भी परिस्थितियां खतरनाक होने समेत बिजली की कटौती तथा स्कूल बंद होने की संभावना भी बढ़ गई है।