दिल्ली मेयर की कुर्सी पर घमासान शुरू!: जानें आप या बीजेपी किसके सर सजेगा ताज, इन नामों पर चर्चा तेज?
दिल्ली मेयर की कुर्सी पर घमासान शुरू!

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव का बिगुल बजते ही दोनों पार्टियों में पद पाने की लालसा रखने वाले पार्षदों में उत्साह चरम पर पहुंच गया है। जहां भारतीय जनता पार्टी को बहुमत का फायदा है और उसके पास उम्मीदवारों की लंबी कतार है तो वहीं आम आदमी पार्टी भी कम संख्या में पार्षद होने के बावजूद पूरी तैयारी के साथ मुकाबले में उतरने की तैयारी कर रही है।

25 अप्रैल को होगा मेयर का चुनाव

अब नजरें इस बात पर टिकी हैं कि 25 अप्रैल को होने वाले मेयर चुनाव में कौन जीत हासिल करता है। 21 अप्रैल तक नामांकन की प्रक्रिया पूरी होनी है इसलिए दोनों दलों को तब तक अपने पत्ते खोलने ही होंगे। फिलहाल दोनों ही पार्टियों की ओर से कई संभावित चेहरों के नाम चर्चा में हैं। अब किसका सितारा बुलंद रहेगा यह तो वक्त ही बताएगा।

भाजपा किसको देगी मौका?

भाजपा के खेमे में कई अनुभवी पार्षद हैं जो तीन बार नगर निगम सदस्य रह चुके हैं और वो पहले भी मेयर या अन्य प्रमुख पदों पर काम किया है। जैसे गौतमपुरी से पार्षद और पूर्व मेयर सत्या शर्मा, पूर्व मेयर नीमा भगत, रोहिणी ई से पार्षद प्रवेश वाही और गुलाब सिंह राठौर जैसे नाम चर्चाओं में हैं। 

इसके अलावा दो बार पार्षद रह चुके नेता जैसे सरदार राजा इकबाल सिंह, जय भगवान यादव, संदीप कपूर, और योगेश वर्मा का नाम भी रेस में है। दिलचस्प बात यह है कि भाजपा कभी-कभी ऐसे चेहरे भी सामने लाती है जो अपेक्षित नहीं होते। इसलिए यह भी संभव है कि पार्टी किसी नए, पहली बार चुने गए पार्षद को भी मौका दे दे।

जातीय संतुलन के आधार पर हो सकता है उम्मीदवार तय

सूत्रों का मानना है कि भाजपा दिल्ली सरकार में मुख्यमंत्री और कैबिनेट के जातीय समीकरण को ध्यान में रखते हुए मेयर और डिप्टी मेयर के लिए नाम तय करेगी। इसके अलावा स्थायी समिति के गठन पर भी चर्चा होगी। जिसमें चेयरमैन कौन होगा, उस पर भी गहन विचार किया जाएगा।

वहीं आम आदमी पार्टी भी इस बार भाजपा को खुला मैदान नहीं देना चाहती। पिछली बार जब भाजपा बहुमत से दूर थी तब उसने तीन बार अपने उम्मीदवार उतारे थे। अब जब भाजपा को बहुमत मिला है तब भी आप चुनावी अखाड़े में पूरी ताकत के साथ उतरेगी। जैसा दांव भाजपा ने लगाया था, वैसा ही कुछ अब आप भी कर सकती है।

आप से किसे मिल सकता है टिकट?

आम आदमी पार्टी के सबसे वरिष्ठ पार्षद मुकेश गोयल जो पांच बार पार्षद रह चुके हैं, मेयर पद के लिए प्रमुख दावेदार माने जा रहे हैं। साथ ही दरियागंज वार्ड से पार्षद सारिका चौधरी का नाम भी चर्चा में है। पिछले साल जब आरक्षित सीट से मेयर बनाए जाने की बात थी, तब भी उनका नाम सामने आया था, लेकिन तब मौका नहीं मिल पाया था।

बीजेपी और आप के खास उम्मीदवार

इकबाल सिंह

प्रवेश वाही

संदीप कपूर

मुकेश गोयल

योगेश वर्मा

सारिका चौधरी

जय भगवान

अन्य खबरे