केजरीवाल ने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी: कहा हार के डर से बौखलाई भाजपा आप कार्यकर्ताओं व प्रत्याशियों पर करवा रही है हमले! जानें क्या हैं केजरीवाल की प्रमुख मांगे
केजरीवाल ने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी

दिल्ली इलेक्शन: दिल्ली विधानसभा चुनाव में चुनाव प्रचार के लिए अब मात्र 2 दिन बचे हुए हैं। प्रचार के दौरान प्रमुख राजनीतिक दल एक-दूसरे पर धनबल का इस्तेमाल करने का लगातार आरोप भी लगा रहे हैं। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा आज यानि रविवार को मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) को एक चिट्ठी लिखी गई है।

इस चिट्ठी में अरविंद केजरीवाल के द्वारा नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ताओं पर लगातार हो रहे कथित हमले का जिक्र किया गया है। आप संयोजक केजरीवाल ने अपनी चिट्ठी में चुनाव आयोग से कुल 4 मांगे की हैं।

आइए जानते हैं कि आखिर केजरीवाल की क्या हैं प्रमुख मांगें:

1)नई दिल्ली विधानसभा में इंडिपेंड इलेक्शन ऑब्जर्वर नियुक्त किये जाएं।

2)चुनाव आयोग आम आदमी पार्टी (AAP) के सभी वॉलेंटियर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करे।

3)ऐसी घटनाओं के लिए जिम्मेदार सभी पुलिसकर्मी तत्काल रूप से सस्पेंड किए जाएं।

4)हमला करने वाले बीजेपी के कार्यकर्ताओं को तुरंत गिरफ्तार किया जाए।

आपको बता दें कि रिठाला विधानसभा क्षेत्र से विधायक तथा आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी महेंद्र गोयल के द्वारा प्रचार के दौरान उन पर हमला करने और मारपीट करने का आरोप लगाया गया था। इसे लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

हार के डर से अब गुंडागर्दी पर उतर आई है भाजपा: आप

आम आदमी पार्टी का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी अपनी हार के डर से अब गुंडागर्दी पर भी उतर आई है। इसीलिए विधायक तथा आप प्रत्याशी महेंद्र गोयल पर बीजेपी के लोगों ने हमला कराया है। आप पार्टी के संयोजक एवं पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तथा सीएम आतिशी समेत पार्टी के अन्य नेताओं के द्वारा बीते शनिवार को घटना का वीडियो एक्स पर पोस्ट किया गया था।

वीडियो पोस्ट करते हुए एक्स पर अरविंद केजरीवाल ने लिखा है कि अपनी हार से डरी हुई भारतीय जनता पार्टी अब आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों की जान लेने पर भी उतर आई है। हम इस हमले की कड़ी निंदा करते हैं।

हार से बौखला गई है भाजपा- सिसोदिया

वहीं आम आदमी पार्टी का कहना है कि अगर दिल्ली की जनता बीजेपी को वोट नहीं दे रही तो क्या बीजेपी अब हमारे प्रत्याशियों की हत्या करवा कर यह चुनाव जीतेगी? क्या चुनाव आयोग को भाजपा की ये गुंडागर्दी दिखाई नहीं दे रही है।

पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि हार से बौखलाई हुई भाजपा अब AAP नेताओं की हत्या करवाने पर उतारू हो गई है। सीएम आतिशी तथा राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने भी कहा कि भाजपा अपनी तय हार से एकदम बौखला गई है और आप नेताओं पर जानलेवा हमले करवा रही है।

3 दिन तक सतर्कता एजेंसी रहे अधिक चौकस: चुनाव आयोग

दअरसल दिल्ली चुनाव में मतदाताओं को साधने अर्थात अपना बनाने के लिए राजनीतिक दल एवं प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जमकर धनबल का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। यही मुख्य वजह है कि नकदी समेत कुल 194 करोड़ के सामान अब तक जब्त किए जा चुके हैं। वहीं मतदान से पहले आखिरी 3 दिन बेहद महत्वपूर्ण होते हैं।

इसलिए इस दौरान सभी प्रत्याशी अपनी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। इसके मद्देनजर सीईओ (CEO) कार्यालय को पत्र लिखकर दिल्ली में मतदान से पहले आखिरी 3 दिनों तक सतर्कता एजेंसियों को अधिक चौकस रहने का निर्देश दिया गया है। ताकि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित किए जा सकें।

अन्य खबरे