दिल्ली इलेक्शन: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कल यानि 5 फरवरी को सभी 70 सीटों पर मतदान किया जाएगा। वहीं वोटिंग से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) की नजर आज रात से लेकर मतदान होने तक झुग्गियों में किसी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों पर रहने वाली है।
आपको बता दें कि झुग्गी बस्तियां पर नजर बनाए रखने के लिए आम आदमी पार्टी के द्वारा कई टीमें लगाईं गई हैं। इन बस्तियों में रहने वाले पार्टी के समर्थकों को ही यह जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही पार्टी के कार्यकर्ता भी झुग्गियों में जाकर मतदाताओं से लगातार संपर्क कर रहे हैं।
आखिर क्या है आम आदमी पार्टी का मकसद:
दअरसल इसके पीछे आम आदमी पार्टी का मुख्य मकसद विपक्षी पार्टियों के द्वारा झुग्गियों में रहने वाले सभी मतदाताओं को प्रभावित करने से रोकना है। आपको यहां बता दें कि झुग्गी बस्तियों का वोटर्स पिछले चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) का कोर मतदाता रहा है।
हालांकि इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के समय यह मतदाता कांग्रेस पार्टी के लिए भी मतदान करता रहा है। लेकिन जब से आम आदमी पार्टी के द्वारा फ्री की रेवड़ियां बांटनी शुरू की गई हैं तब से इन मतदाताओं ने अपना रुख आप की तरफ कर लिया है।
सत्ता में आने पर भाजपा हटा देगी झुग्गियां: केजरीवाल
बता दें कि इस बार के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी इस बात को लेकर काफी आशंकित है कि झुग्गी बस्तियों के मतदाताओं को विपक्षी दल भी अपनी तरफ मोड़ने की लगातार कोशिश कर रहे हैं।
इसको देखते हुए आम आदमी पार्टी खासकर BJP को लेकर लगातार यह बात कहती रही है कि यदि भाजपा (BJP) सत्ता में आ गई तो वह दिल्ली से झुग्गियां हटा देगी। पार्टी झुग्गी बस्तियों के लोगों को लगातार यह बात समझाने की कोशिश कर रही है।
केजरीवाल ने जनता से की बड़ी अपील:
अरविंद केजरीवाल हमेशा से ही भाजपा के झुग्गी प्रवास अभियान को छलावा बताती रही है। लेकिन अब जब चुनाव में मतदान की तारीख अगले ही दिन है तो इसे देखते हुए आम आदमी पार्टी के द्वारा पूरी जी-जान लगा दी गई है। ताकि मतदान के एक दिन पहले कोई बड़ा बदलाव न हो जाए।
केजरीवाल ने लोगों से अपील की है कि अगर झुग्गी बस्तियों के मतदाता को विपक्षी दलों के द्वारा किसी तरह का प्रलोभन दिया जाता है तो वह उसे नकार दें और उनके प्रलोभन से बिल्कुल भी प्रभावित न हों। इसे देखते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) ने झुग्गियों में रहने वाले अपने सभी समर्थकों को भी एकदम सतर्क कर दिया है।
AAP ने पूरी दिल्ली में लगाईं अपनी टीमें:
आपको बता दें कि आप के द्वारा झुग्गियों में रहने वाले अपने सभी समर्थकों की सहायता से पूरी दिल्ली में टीमें लगा दी गई हैं। साथ ही उन्हें हर घटना का वीडियो बनाने का भी निर्देश दिया गया हैं। दरअसल इनकी ड्यूटी इस बात का पता लगाने पर रहेगी कि कौन सा प्रत्याशी अथवा उनका कोई व्यक्ति झुग्गी में आ रहा है और किस बात को लेकर बात करता है।
आम आदमी पार्टी तो यहां तक कह रही है कि ऐसा भी हो सकता है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) वाले झुग्गी बस्तियों के लोगों का वोट खरीदने के लिए उनको पैसे देकर पहले ही उनकी उंगली पर स्याही लगा दें और उनका वोट अपने खाते में डलवा लें।
बूथ पर जाकर ही करें मतदान:
AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार झुग्गी वालों को सचेत कर रहे हैं कि किसी पार्टी से पैसे लेकर अपनी उंगली पर स्याही ना लगवाएं क्योंकि चुनाव आयोग घर पर आकर कभी भी मतदान नहीं करता है। इसलिए बूथ पर जाकर ही अपना मतदान करें।
केजरीवाल यह बात भी बोल रहे हैं कि अगर कोई पैसा लेकर आपके पास आता है तो उससे पैसे ले लें लेकिन स्याही ना लगवाएं। आम आदमी पार्टी के जानकारों की मानें तो आज रात से लेकर मतदान होने से पहले तक किसी भी वक्त झुग्गी बस्ती वालों को प्रलोभन देने का यह सिलसिला शुरू किया जा सकता है।