सर्दियों के लिए कितनी तैयार है दिल्ली: क्या दिल्ली में कृत्रिम वर्षा कराएगी सरकार? आखिर क्या है प्रदूषण रोकने का 21 सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान, जाने विस्तार से...
सर्दियों के लिए कितनी तैयार है दिल्ली

दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आज ग्रीन वार रूम का उद्घाटन करते हुए कहा कि सर्दियों में दिल्ली का मौसम प्रतिकूल हो जाता है, जिससे प्रदूषण का स्तर तय मानकों से काफी अधिक हो जाता है। दिल्ली की इन कठिनाई को देखते हुए दिल्ली सरकार जनता के साथ मिलकर 21 सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान पर कार्य करेगी। 

क्या है विंटर एक्शन प्लान? 

उल्लेखनीय है कि 25 सितंबर को दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने "मिलकर चले प्रदूषण से लड़े" की थीम पर विंटर एक्शन प्लान की शुरुआत की थी। इस विंटर एक्शन प्लान के तहत 21 सूत्रीय कार्यक्रम तैयार किया गया है जिसमे शामिल कुछ महत्वपूर्ण बिंदु निम्न है:-

➡️ वायु प्रदूषण को कम करने के लिए ड्रोन से निगरानी करना;

➡️ एंटी डस्ट कैंपेन चलाना;

➡️ टास्क फोर्स का गठन करना;

➡️ सड़कों की सफाई करना और

➡️ 200 मोबाइल एंटी स्मोक गन की तैनाती करना आदि।

लॉन्च किया गया ग्रीन वार रूम 

दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पर्यावरण प्रदूषण पर नियंत्रण लगाने के लिए 24×7 ग्रीन वार रूम लॉन्च किया है। इस ग्रीन वार रूम का प्रबंधन 8 सदस्यों की एक समिति करेगी, जिसमें पर्यावरण विशेषज्ञों को शामिल किया जाएगा। इस वार रूम के कार्यों में ड्रोन मैपिंग का विश्लेषण करना और रियल टाइम के आधार पर अध्ययन करना शामिल होगा।

पराली डाटा की निगरानी करेगा वार रूम 

पर्यावरण मंत्री के अनुसार यह ग्रीन बोर्ड रूम 13 प्रदूषण हॉटस्पॉट की जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ पराली जलाने के डाटा का भी विश्लेषण प्रदान करेगा। साथ ही यह ग्रीन वार रूम वायु गुणवत्ता सूचकांक डाटा और दिल्ली सरकार के 24 प्रदूषण निगरानी स्टेशनों से प्राप्त डाटा का विश्लेषण करेगा।

कृत्रिम वर्षा के विकल्पों पर किया जाएगा विचार 

मंत्री गोपाल राय में कहा की प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए कृत्रिम वर्षा के प्रयोग के लिए दिल्ली सरकार केंद्र से मंजूरी प्राप्त करने का प्रयास करेगी। पर्यावरण मंत्री ने आगे कहा कि पिछली बार कृत्रिम वर्षा की हमारी मांग पर केंद्र सरकार ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी, हम इस बार पुनः प्रयास करेंगे। 

ग्रीन दिल्ली ऐप का प्रयोग करे जनता करें 

दिल्ली की जनता से पर्यावरण प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सहयोग की अपील करते हुए दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने जनता से ग्रीन दिल्ली ऐप का उपयोग करने का आग्रह किया। उल्लेखनीय है कि इस ऐप के माध्यम से आम जनता पर्यावरण प्रदूषण में वृद्धि करने वाली किसी भी गतिविधि का फोटो अपलोड कर सकती है, जिस पर सरकारी तंत्र द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

अन्य खबरे