दिल्ली में बनेगा ईव टीजिंग स्क्वाड!: अब मनचलों पर लगेगी लगाम, हर जिले में 2 स्क्वाड टीमें रखेंगी चप्पे-चप्पे पर नज़र?
दिल्ली में बनेगा ईव टीजिंग स्क्वाड!

दिल्ली: राजधानी दिल्ली में भाजपा सरकार आने के बाद से लगातार कई अहम फैसले लिए जा रहे हैं। बता दें कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अपना पद संभालने के बाद से लगातार कई अहम निर्णय भी ले चुकी हैं। नालों से लेकर यमुना की सफाई तथा महिला सुरक्षा समेत कई महत्वपूर्ण कदम उठा चुकी हैं। बात करें स्क्वाड की तो इसका मुख्य मकसद राज्य भर में पढ़ने वाली लड़कियों समेत महिलाओं के साथ होने वाली छेड़छाड़ पर लगाम लगाने का है।

सीएम रेखा गुप्ता ने तैयार किया प्लान:

वहीं अब उन्होंने दिल्ली की सभी महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक और कदम उठाया है, जिसके बाद अब दिल्ली में मनचलों की खैर नहीं होने वाली और उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए सीएम रेखा गुप्ता के द्वारा एक प्लान तैयार किया गया है। अब दिल्ली में भी यूपी की तरह ही एक स्क्वाड का फॉर्मूला अपनाया जाएगा।

एंटी रोमियो स्क्वाड” की तरह ही होगा “इव टीजिंग स्क्वाड”:

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के “एंटी रोमियो स्क्वाड” की तरह ही यह “इव टीजिंग स्क्वाड” होगा तथा उसी की तरह काम भी करेगा। इसका नाम “शिष्टाचार स्क्वाड” रखा जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के हर जिले में 2 स्क्वाड तैनात किए जाएंगे, जिनमें हर एक स्क्वाड में 1 इंस्पेक्टर, 1 सब इंस्पेक्टर तथा 8 कांस्टेबल एवं हेड कांस्टेबल होंगे।

इनमें 4 महिला पुलिसकर्मी भी शामिल की जाएगी। इसके हेड एसीपी, क्राइम अगेंस्ट वूमेन इन स्क्वाड होंगे अर्थात सभी बड़े अधिकारी इसमें शामिल किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त स्पेशल यूनिट से 1 पुलिसकर्मी तकनीकी सहायता के लिए हर 1 स्क्वाड के साथ रहेगा।

स्क्वाड के पास होंगी कई शक्तियां:

इसके अतिरिक्त इव टीजिंग स्क्वाड के पास में कार तथा दोपहिया वाहन भी रहेंगे। ताकि जांच पड़ताल में आसानी हो सके। वहीं स्क्वाड की तैनाती सभी संवेदनशील इलाकों में की जाएगी। स्क्वाड में तैनात पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में ही रहेंगे। साथ ही स्क्वाड के लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट में भी जाकर चेकिंग करेंगे तथा पीड़ितों को शिकायत देने के लिए मोटिवेट भी करेंगे।

सीनियर अफसरों को करनी होगी रिपोर्ट:

स्क्वाड टीम लगातार RWA तथा लोकल वालंटियर के संपर्क में भी रहेगी, जिससे कि संवेदनशील जगहों की अधिक जानकारी मिल सके। वहीं हर हफ्ते जो स्क्वाड ड्राइव करेगा अपना अपनी रिपोर्ट सीनियर अफसरों को देनी होगी।

यानी कुल मिलाकर अब दिल्ली में मनचलों की खैर नहीं है। यह स्क्वाड टीमें दिल्ली में अपराध की घटनाओं को काफी हद तक रोकने के लिए तैयार की जा रही हैं। बड़े-बड़े अधिकारियों से बनी यह टीम सार्वजनिक क्षेत्रों में गश्त करेगी तथा अपराधियों के खिलाफ एक्शन लेगी।

अन्य खबरे