Congress First List दिल्ली विधानसभा चुनाव: केजरीवाल के सामने कांग्रेस ने इस दिग्गज को उतारा हैं मैदान में! जानें 21 प्रत्याशियों की पहली सूची में कौन कौन हैं शामिल और...
Congress First List दिल्ली विधानसभा चुनाव

दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपने 21 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। केंद्रीय कार्य समिति की एक बैठक होने के बाद कांग्रेस ने नई दिल्ली की सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अपने एक पुराने और सबसे दिग्गज नेता संदीप दीक्षित को मैदान में उतारा है। शीला दीक्षित भी इसी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती थीं। वहीं पर पटपड़गंज सीट से चौधरी अनिल कुमार मैदान में सामने होंगे, जहां से आम आदमी पार्टी के अवध ओझा प्रत्याशी बनाए गए हैं।

वहीं पर पिछले दिनों मीनाक्षी नटराजन की अध्यक्षता वाली एक प्रदेश कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की एक बैठक हुई थी जिसमें 21 नामों की एक सूची तैयार की गई थी। बृहस्पतिवार शाम को कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और साथ ही कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, इन सभी की उपस्थिति में सीडब्ल्यूसी की इस बैठक में इस सूची को मंजूरी दी गई।

आप के बागी अब्दुल रहमान सीलमपुर से होंगे प्रत्याशी

बता दें कि पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव को बादली से अपने चुनाव के मैदान में उतारा है। वहीं साथ ही सीलमपुर से अपना टिकट कट जाने के बाद आम आदमी पार्टी को छोड़कर कुछ वक्त पहली ही कांग्रेस में शामिल होने वाले अब्दुल रहमान को भी इस बार के चुनावी रण में उतारा जा रहा है। वहीं दिल्ली के पूर्व मंत्री हारून यूसुफ एक बार फिर से पुरानी दिल्ली के बल्लीमारान से चुनाव लड़ेंगे।

जानिए दिल्ली चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार

नाम क्षेत्र
संदीप दीक्षित नई दिल्ली
देवेंद्र यादव बादली
रोहित चौधरी नांगलोई
रागिनी नायक वजीरपुर
अभिषेक दत्त कस्तूरबा नगर
अनिल चौधरी पटपड़गंज
मुदित अग्रवाल चांदनी चौक
हारून यूसुफ बल्लीमारान
अली मेहंदी मुस्तफाबाद
अब्दुल रहमान सीलमपुर (मौजूदा विधायक)
आदर्श शास्त्री द्वारका
अरुणा कुमारी नरेला
मंगेश त्यागी बुराड़ी
शिवांक सिंघल आदर्श नगर
जयकिशन सुल्तानपर माजरी (एससी)
प्रवीण जैन शालीमार बाग
अनिल भारद्वाज सदर बाजार
पीएस बावा तिलक नगर
राजेंद्र तंवर छतरपुर
जय प्रकाश अंबेडकर नगर (एससी)
गर्वित सिंघवी ग्रेटर कैलाश

सूची जारी करने में AAP रही सबसे अव्वल

आपको बता दें कि, दिल्ली विधानसभा 2025 के चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी अपनी सूची जारी करने में सबसे आगे रही है। दिनांक 9 दिसंबर को पार्टी ने अपने कुल 20 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की थी। इसमें आम आदमी पार्टी ने अपने वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया का इस बात चुनाव क्षेत्र बदल दिया था। सिसोदिया अभी फिलहाल पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं, लेकिन अब पार्टी ने इस बार उन्हें जंगपुरा की सीट से चुनावी जंग के मैदान में उतारा है। वहीं पटपड़गंज सीट से अवध ओझा मैदान में सामने होंगे। 

वहीं पर इससे पहले दिनांक 21 नवंबर को AAP ने  11 सीटों पर अपने प्रत्याशी के नाम घोषित किए थे। पार्टी अब तक कुल 31 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। पार्टी ने अपने 16 विधायकों को इस बार अभी तक टिकट नहीं दिया है और इस तरह से कुल 51 प्रतिशत सीटिंग विधायकों को इस बार पार्टी ने मौका नहीं दिया है।

अन्य खबरे