महिला ने ट्रांसपोर्टर को हनीट्रैप में फंसा मांगे 1 करोड़: रुपए न मिलने पर ट्रांसपोर्टर की बेटी को दिखाई अश्लील तस्वीरें, पहले भी झूठे रेप केस के बहाने ऐंठ चुकी है 30 लाख?
महिला ने ट्रांसपोर्टर को हनीट्रैप में फंसा मांगे 1 करोड़

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत जिले में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक महिला ने हनीट्रैप का जाल बिछाकर एक बड़े ट्रांसपोर्टर को फंसा लिया। महिला ने पहले तो सामान्य बातचीत और दोस्ती का बहाना बनाकर ट्रांसपोर्टर का नंबर हासिल किया और फिर उसे योजनाबद्ध तरीके से ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। इस पूरे घटनाक्रम में महिला ने अश्लील तस्वीरें और झूठे आरोपों का इस्तेमाल कर लाखों रुपये ऐंठे और उसकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो उसने ट्रांसपोर्टर और उसके परिवार को निशाना बनाया।

महिला ने कैसे बनाया ट्रांसपोर्टर को शिकार?

ट्रांसपोर्टर के अनुसार यह मामला फरवरी 2022 का है। वह सेक्टर-12 में एक परिचित के घर गए थे जहां उनकी मुलाकात देवडू रोड की एक कॉलोनी में रहने वाली महिला से हुई। पहली मुलाकात में महिला ने सामान्य बातचीत के दौरान ट्रांसपोर्टर से उनका मोबाइल नंबर ले लिया। इसके बाद महिला ने अलग-अलग बहानों से उनसे फोन पर बातचीत शुरू कर दी और धीरे-धीरे ट्रांसपोर्टर के साथ दोस्ती कर ली।

कुछ समय बाद महिला ने ट्रांसपोर्टर को अपने घर बुलाया। महिला ने बहाने से ट्रांसपोर्टर को कुछ नशीला पदार्थ पिला दिया और उनकी अश्लील तस्वीरें खींच लीं। यह बात ट्रांसपोर्टर को तब समझ में आई जब महिला ने उन्हें इन तस्वीरों के आधार पर ब्लैकमेल करना शुरू किया।

ब्लैकमेलिंग और रेप केस का जाल

महिला ने पहले तो ट्रांसपोर्टर को धमकी दी कि यदि वह उसे पैसे नहीं देगा तो वह उसकी अश्लील तस्वीरें वायरल कर देगी। ट्रांसपोर्टर ने शुरुआत में महिला की बात को नजरअंदाज करने की कोशिश की लेकिन जब महिला ने रेप केस में फंसाने की धमकी दी तो वह घबरा गया और कुछ पैसे दे दिए। हालांकि इसके बाद महिला की मांगें लगातार बढ़ती गईं।

इससे परेशान होकर ट्रांसपोर्टर कुछ समय के लिए अंडरग्राउंड हो गए ताकि महिला की ब्लैकमेलिंग से बच सकें। लेकिन महिला ने गुस्से में आकर उनके खिलाफ रेप का केस दर्ज करा दिया। पुलिस ने ट्रांसपोर्टर को गिरफ्तार कर लिया और उसे तीन महीने तक जेल में रहना पड़ा।

30 लाख मिलने पर गवाही से पलटी महिला

जेल में रहते हुए ट्रांसपोर्टर को पता चला कि महिला ने उससे 30 लाख रुपये की डिमांड रखी है। महिला ने कहा कि अगर वह चाहता हैं कि कोर्ट में उसके खिलाफ झूठी गवाही न दूं तो उसे पैसे देने होंगे। मजबूर होकर ट्रांसपोर्टर ने 30 लाख रुपये दे दिए। इसके बाद महिला कोर्ट में अपने बयान से मुकर गई और ट्रांसपोर्टर को केस से राहत मिल गई। हालांकि इस पूरे घटनाक्रम में ट्रांसपोर्टर को तीन महीने तक जेल की सजा भुगतनी पड़ी।

जेल से बाहर आने के बाद 1 करोड़ की मांग

ट्रांसपोर्टर जब जेल से बाहर आया तो महिला की मांगें और बढ़ गईं। अब उसने 1 करोड़ रुपये की मांग रखी। महिला ने धमकी दी कि
अगर पैसे नहीं मिले तो वह उसकी अश्लील तस्वीरें वायरल कर देगी या फिर ट्रांसपोर्टर के खेत अपने नाम पर करवाने की बात कहने लगी।

बेटी को दिखाई अश्लील तस्वीरें

जब ट्रांसपोर्टर ने महिला की 1 करोड़ रुपये की मांग पूरी करने से इनकार कर दिया तो महिला ने एक और घिनौना कदम उठाया। 3 दिसंबर को ट्रांसपोर्टर की बेटी स्कूल से लौट रही थी तभी महिला ने उसे रास्ते में रोक लिया। बातचीत के बहाने महिला ने ट्रांसपोर्टर और अपनी अश्लील तस्वीरें बेटी को दिखाईं। इसके साथ ही उसने बेटी से कहा कि वह अपने पिता को कहे कि वह उससे संपर्क करें।

ट्रांसपोर्टर की पत्नी ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

घटना के बाद बेटी काफी परेशान हो गई और घर जाकर अपनी मां को पूरी बात बताई। इसके बाद ट्रांसपोर्टर की पत्नी तुरंत बेटी को लेकर पुलिस स्टेशन पहुंची और महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

महिला की काली करतूतें सामने आईं

पुलिस जांच के दौरान यह भी सामने आया कि यह महिला पहले भी कई लोगों को हनीट्रैप में फंसा चुकी है। वह अलग-अलग नामों का इस्तेमाल करके लोगों को अपने जाल में फंसाती है खासकर अमीर कारोबारियों और बड़े लोगों को। इतना ही नहीं उसने अब तक तीन शादियां की हैं और हर शादी में उसने अपना नाम बदल लिया।
पुलिस को यह भी पता चला कि महिला ने ट्रांसपोर्टर के भाई को भी झूठे किडनैपिंग केस में फंसाकर पैसों की डिमांड की थी।

पुलिस का बयान

सोनीपत पुलिस के प्रवक्ता एएसआई रविंद्र सिंह ने बताया कि यह पूरा मामला हनीट्रैप का है। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि महिला ने कई लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनसे लाखों रुपये ऐंठे हैं। पुलिस अब महिला के मोबाइल फोन और अन्य दस्तावेजों की जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने कितने लोगों को शिकार बनाया है।

अन्य खबरे