आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक अजीब घटना सामने आई है। दरअसल यहां एक महिला का प्रेमी उससे मिलने आधी रात को अमिला के घर पहुंच गया। वहीं बेडरूम से किसी पुरुष की आवाज आने पर महिला के जेठ को कुछ शक हुआ। इसके बाद उसने सभी घरवालों को जगा दिया। वहीं बाद में सभी ने मिलकर जब दरवाजा खटखटाया तो एक आश्चर्यचकित कर देने वाला दृश्य देखा गया। आपको बता दें कि यह पूरी घटना बीते रविवार को फतेहाबाद थाना क्षेत्र में हुई है।
नग्न अवस्था में संदूक में मिला महिला का बॉयफ्रेंड:
दरअसल दरवाजा खटखटाने की आवाज सुनकर महिला के द्वारा अपने बॉयफ्रेंड को तुरंत ही कमरे में रखे संदूक में कपड़ों के बीच में छिपा दिया गया। वहीं जब घरवालों के द्वारा पूरे कमरे में उसे खोजा गया तो वह कहीं नहीं मिला। लेकिन इसी बीच महिला के जेठ की नजर वहां रखे संदूक पर पड़ी, जिसकी एक कुंडी अंदर की तरफ लगी हुई थी।
जब उन्होंने संदूक खोला तो अंदर महिला का बॉयफ्रेंड बिना कपड़ों के ही छिपा हुआ पाया गया। गुस्साए परिजनों के द्वारा उसकी थप्पड़ों और लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की गई, फिर कपड़े पहनाकर उसे घर के बाहर ले जाया गया, जहां ग्रामीणों ने भी उसकी खूब पिटाई की। इसके बाद पुलिस बुलाकर आरोपी को उन्हें सौंप दिया गया।
करीब 4 सालों से चल रहा है दोनों का प्रेम प्रसंग:
गौरतलब है कि पुलिस के द्वारा बताया गया है कि आरोपी बॉयफ्रेंड का नाम अजय है और वह बहा तहसील का रहने वाला है। उसने पुलिस को यह बताया है कि फतेहाबाद क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली महिला का पति उसका दोस्त है। हम दोनों ही ट्रक ड्राइवर हैं और करीब 5 साल पहले मैं उसके घर आया था।
हालांकि इसके बाद मैं कई बार उसके घर आया। एक बार महिला के पति के द्वारा मेरे मोबाइल से उसे कॉल किया गया था। यहीं से हमारे बीच में बातचीत शुरू हो गई थी। धीरे-धीरे हम दोनों काफी नजदीक आ गए। महिला से मेरा 4 साल से प्रेम संबंध चल रहा है। इस दौरान उससे मैं कई बार बाहर भी मिला हूं।
पति घर पर नहीं होने पर महिला फोन करके बुला लेती थी: प्रेमी युवक
उसने आगे बताया कि जब भी महिला का पति अपने घर पर नहीं होता था तो वह मुझे फोन करके अपने पास बुला लेती थी। महिला के घर में जेठ, जेठानी तथा सास-ससुर भी रहते हैं। बीते रविवार को मेरी महिला से बात हुई थी तो उसने बताया कि पति घर पर नहीं हैं, इसलिए तुम मुझसे मिलने आ जाओ।
इसके बाद मैं उसके बुलाने पर ही शाम को बाइक से उसके गांव पहुंचा था। वहीं रात 10 बजे उसके जेठ तथा सास-ससुर खाना खाकर सोने चले गए थे। इसी बीच रात करीब 11:30 बजे महिला के द्वारा मुझे फोन करके बुला लिया गया। उसने चुपके से घर का मेन गेट खोला था और मैं घर के अंदर चला गया था।
दरवाजा खटखटाने के डर से महिला ने प्रेमी को संदूक में छिपाया:
वहीं पुलिस ने बताया कि रात को करीब 1 बजे महिला का जेठ पानी पीने के लिए जब छत से नीचे आया तो उसने महिला के कमरे से किसी पुरुष की आवाज सुनी। फिर उसने घरवालों को बुला लिया और कमरे का दरवाजा खटखटाया। जिससे महिला ने डरकर अपने प्रेमी को कमरे में रखे संदूक में ही छिपा दिया।
हालांकि इसके पश्चात महिला के द्वारा जब दरवाजा खोला गया तो जेठ ने तुरंत ही पूछा कि अंदर कौन था? इस पर महिला बिल्कुल चुप रही। घरवालों ने बिस्तर तथा बेड के नीचे तलाश की लेकिन वहां कोई नहीं मिला। इसी बीच जेठ की नजर संदूक पर जा पड़ी, जिसकी एक कुंडी अंदर की तरफ लगी थी और इस प्रकार वह पकड़ा गया।
परिजनों के सामने हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा महिला का प्रेमी:
वहीं जब जेठ ने संदूक खोला तो उसमें प्रेमी कपड़ों के बीच में छिपा हुआ मिला। फिर घरवालों के द्वारा उसकी जमकर पिटाई की गई। इस दौरान प्रेमी हाथ जोड़कर उनसे माफी मांगता रहा। लेकिन महिला के घरवालों ने उसे कपड़े पहनाकर जब बाहर निकाला तो यह शोर सुनकर ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए।वहीं जब ग्रामीणों को पूरी सच्चाई पता चली तो उन्होंने भी प्रेमी युवक को लात-घूंसों तथा डंडे से खूब पीटा। इसके बाद पुलिस को बुलाकर लड़के को सौंप दिया गया। मामले में इंस्पेक्टर फतेहाबाद डीपी तिवारी के द्वारा बताया गया है कि ग्रामीणों ने एक युवक को पुलिस के हवाले किया है। वहीं आरोपी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है।