यूपी पुलिस का 'ऑपरेशन एक्शन': माफिया अतीक और अशरफ के गुर्गों की तलाश में कई जगह की छापेमारी, जानिए पूरा मामला...
यूपी पुलिस का 'ऑपरेशन एक्शन'

माफिया अतीक और अशरफ के गुर्गों और उनके सहयोगियों के खिलाफ पुलिस ने एक बार फिर से अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। शनिवार देर रात पुलिस ने अपने आपरेशन एक्शन के तहत मरियाडीह,हटवा,कसारी-मसारी, चकिया के साथ साथ कई गांव और मुहल्ले में ताबड़तोड़ छापेमारी की है। इस दौरान सूचीबद्ध गुर्गे उनको नहीं मिले, लेकिन उनके करीबियों से पूछताछ की गई है।

पुलिस को लटका मिला घरों पर ताला

वहीं पुलिस की इस कार्रवाई की भनक लगते ही अतीक गैंग से जुड़े हुए कई शख्स अपने घरों को छोड़कर भाग निकले। पुलिस जब उनके मकानों पर पहुंची तो वहां पर ताला लटकता मिला। वहीं बताया गया है कि माफिया अतीक गैंग की सूची में शामिल रहे कई सारे अपराधी सलाखों से बाहर आ चुके हैं और वह चोरी-छिपे अपने इस गिरोह को फिर से मजबूत बनाने और उसे संचालित करने की कवायद कर रहे हैं।

डीसीपी के द्वारा शुरू किया गया ऑपरेशन एक्शन

वहीं आपको बता दें कि, कई सारे ऐसे अपराधी हैं, जिनके खिलाफ अलग-अलग क्षेत्र के थानों में मुकदमा दर्ज है, मगर को सब गिरफ्त से बाहर हैं। इन सभी लोगों पर कार्रवाई करने के लिए डीसीपी सिटी अभिषेक भारती की तरफ से ऑपरेशन एक्शन को शुरू किया गया है। वहीं इसी क्रम में शनिवार की रात कई थाने की पुलिस फोर्स ने मरियाडीह, हटवा, चकिया, कसारी-मसारी, अबूबकरपुर के साथ साथ कई सारे में इलाकों में अपनी ताबड़तोड़ छापेमारी की। इसके बाद मुहल्ले और गांव के लोगों में अफरातफरी मच गई।

गिरोह के सदस्य घरों में ताला मारकर भाग निकले

वहीं पुलिस की दबिश का पता चलने पर गिरोह के कई सारे सदस्य अपने-अपने घर में ताला लगाकर परिवार को साथ लेकर भाग निकले हैं। इसके बारे में पुलिस का कहना है कि अतीक सहित बाकी दूसरे माफिया से जुड़े लोगों की पूरी फेहरिस्त तैयार की गई है।
साथ ही डीसीपी सिटी अभिषेक भारती का यह भी कहना है कि विभिन्न मुकदमों में वांछित अभियुक्तों और साथ ही माफिया के सहयोगियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अन्य खबरे