हरियाणा: दरअसल प्रदेश के जींद जिले में पुलिस ने खुद को SHO बताने वाली एक महिला और उसके चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। इस महिला ने डरा-धमकाकर एक कारोबारी से 19 लाख रुपए ऐंठे थे और साथ ही कारोबारी को बलात्कार के झूठे मुकदमे में भी फंसाने की बात कही थी। इस पूरे षड्यंत्र में कारोबारी की एक जानकार महिला भी शामिल थी।साजिश के तहत इन लोगों ने कारोबारी का अपहरण कर उसके साथ मारपीट की और रकम ऐंठ ली। जिन आरोपियों को पकड़ा गया है उनमें हांसी निवासी मंजीत ढिल्लों, दनौदा की रीना, शामदो से सुखविंद्र उर्फ कीड़ू, खरल गांव के संदीप और अनिल उर्फ नील शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से 19 लाख नकद और एक गाड़ी भी बरामद की है।
चलिए जानते है सिलसिलेवार पूरी घटना….
पहचान वाली महिला के साथ बाइक पर जा रहा था व्यापारी,DSP अमित भाटिया के अनुसार बडनपुर गांव के निवासी अनूप कुमार ने 16 अप्रैल को नरवाना पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनकी हरिनगर में कूलर बनाने की फैक्ट्री है। उनकी जान-पहचान दनौदा खुर्द की रहने वाली रीना से थी और वो 15 अप्रैल को रीना के साथ बाइक पर बेलरखां गांव से नरवाना शहर की ओर जा रहे थे और जैसे ही वे नरवाना रेलवे ओवरब्रिज के पास पहुंचे वहां एक सफेद रंग की गाड़ी उनके सामने आकर रुक गई।
गाड़ी में बैठी महिला ने खुद को बताया SHO
कार में बैठे लोगों ने व्यापारी और रीना को जबरन अंदर खींच लिया और उनमें से एक आदमी ने व्यापारी की बाइक अपने कब्जे में ले ली। उस गाड़ी में पहले से दो पुरुष और एक महिला मौजूद थे। इसके बाद वे अनूप को अंबरसर रोड पर नहर के पास ले गए। वहां उसका मोबाइल छीन लिया गया और धमकी दी गई कि हमारे पास दो महिलाएं हैं अगर तू नहीं माना तो तुझे रेप केस में फंसा देंगे। महिला मंजीत ढिल्लों ने खुद को थाना प्रभारी बताया।
नहर में डुबोकर मारने की दी धमकी
जब अनूप ने पैसे देने से मना किया तो आरोपियों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। फिर धमकाया कि अगर रकम नहीं दी गई तो नहर में फेंककर जान से मार देंगे। एक आरोपी ने साफ कहा कि उनका मकसद फिरौती वसूलना है इसलिए उन्होंने उसको किडनैप किया है। इसी दौरान रीना को एक शख्स बाइक पर लेकर चला गया और अनूप की आंखों पर पट्टी बांधकर उसे किसी मकान में बंद कर दिया गया।
व्यापारी ने परिचित आढ़ती से मांगी रकम
अगले दिन यानी 16 अप्रैल को आरोपी दोबारा आए और अनूप को फिर गाड़ी में डालकर नहर किनारे ले गए। वहां फिर से जान से मारने की धमकी दी गई। जान बचाने के लिए अनूप ने कहा कि अगर उसका फोन वापस दिया जाए तो वह अपने जानकार आढ़ती रामधारी से पैसे की व्यवस्था कर सकता है। फोन मिलते ही अनूप ने रामधारी से कहा कि उसने जमीन खरीदी है और तुरंत 20 लाख रुपए चाहिए।
पैसे मिलते ही छोड़कर भाग गए आरोपी
रामधारी ने अनूप के बैंक खाते में रकम ट्रांसफर कर दी। बैंक चार्ज कटने के चलते 19 लाख रुपए अनूप ने आरोपियों को सौंप दिए। इसके बाद उन्होंने अनूप को अपोलो चौक पर छोड़ दिया और खुद फरार हो गए। अनूप ने अपने परिजनों को इस पूरी वारदात की जानकारी दी जिसके बाद उनके परिवारवाले उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले गए। बाद में उसने नरवाना शहर थाना में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने विशेष जांच टीम बनाई।
दो आरोपियों पर पहले से दर्ज है कई मामले
CIA यूनिट ने कार की लोकेशन ट्रेस करके सभी आरोपियों को दबोच लिया। कड़ी पूछताछ के दौरान उन्होंने जुर्म कबूल कर लिया और उनकी निशानदेही पर 19 लाख रुपए भी जब्त कर लिए गए।गिरफ्तार आरोपी सुखविंद्र के खिलाफ अलेवा थाना क्षेत्र में जानलेवा हमला, हथियार अधिनियम, धमकी और मारपीट जैसे तीन केस दर्ज हैं। वहीं संदीप के खिलाफ गढ़ी थाना में हत्या के प्रयास और अन्य धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। गढ़ी थाना में ही उस पर मारपीट, धमकी, एससी-एसटी कानून और मानव तस्करी के मामले भी लंबित हैं।