पहलगांव टेररिस्ट अटैक अपडेट: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर की बैसरन घाटी में जो नरसंहार हुआ, उसने पूरे भारत को झकझोर कर रख दिया। पहलगाम में हुए इस आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई, जिनमें 25 हिंदू थे। आतंकियों ने पहचान और धर्म पूछकर गोलियां बरसाईं और इस वीभत्स हत्याकांड का वीडियो वायरल कर भारत को खुली चुनौती दी गई।
पीएम मोदी ने इस हमले के बाद हाईलेवल मीटिंग में साफ संदेश दिया – “अब बात नहीं, बदला होगा।”
आतंकियों पर 48 घण्टे के भीतर कार्रवाई!
घटना के 48 घंटे के भीतर ही सुरक्षाबलों ने आतंकी आसिफ और आदिल पर तगड़ी कार्रवाई की, लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकी आसिफ के त्राल स्थित घर में विस्फोटक का भंडार होने की सूचना पर पुलिस ने ऑपरेशन चलाया। उसी दौरान एक जबरदस्त ब्लास्ट में पूरा मकान उड़ गया। उधर, अनंतनाग निवासी आतंकी आदिल शाह के घर को बुलडोजर से ढहा दिया गया। यह दोनों आतंकी उस वायरल वीडियो में नजर आए थे, जिसमें हमले की जिम्मेदारी लेते हुए हिंदुओं को निशाना बनाने की बात कही गई थी।
NIA, सेना, पुलिस तीनों ने संभाली कमान – 2000 से अधिक लोगों से पूछताछ
एनआईए ने हमले की जांच अपने हाथ में ले ली है, जबकि सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस मिलकर आतंकियों की खोज में जुटे हैं। अब तक 2000 से ज्यादा स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। दर्जनों को हिरासत में लिया गया है और खुफिया एजेंसियां क्षेत्र के हर कोने को खंगाल रही हैं। आशंका जताई जा रही है कि हमले में शामिल दहशतगर्द अभी आसपास के इलाकों में छिपे हैं।
वीडियो बना सबूत, PMO तक पहुंची रिपोर्ट
हमले के बाद सामने आए वीडियो ने सुरक्षा एजेंसियों को सीधा लिंक दे दिया। इसमें आसिफ और आदिल साफ तौर पर हथियारों के साथ दिख रहे हैं और भारत सरकार को खुली धमकी दे रहे हैं। इसी आधार पर सुरक्षा एजेंसियों ने ऑपरेशन तेज कर दिया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने खुद कार्रवाई की प्रगति पर लगातार अपडेट मांगा है।
आतंकियों की खोज जारी
पहलगाम हमले में धर्म पूछकर गोली मारने वाले आतंकियों को खोजने के लिए NIA, पुलिस सब मिलकर काम कर रहीं हैं।
आस पास के जंगलों में उनकी तलाश जारी है।
बदले का एलान, एक्शन का दौर
मोदी सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि अब घाटी में आतंक का कोई नामोनिशान नहीं बचेगा। जो आतंकियों को पनाह देगा, उसके घर भी बुलडोजर पहुंचेगा। पाकिस्तान को भी सख्त संदेश भेजा गया है – “आतंकी भेजे तो अंजाम भुगतने को तैयार रहो।”
लोगों में खुशी, दहशत में आतंकी:
भारतीय सेना के इस कार्रवाई से जहाँ स्थानीय लोगों में राहत है वहीं आम जनता सरकार के इस फैसले की सराहना कर रही है। दूसरी ओर, आतंकी नेटवर्क में हड़कंप मचा हुआ है।
पहलगाम हमले ने देश को झकझोर दिया, लेकिन अब सरकार और सेना एकजुट होकर आतंक के हर ठिकाने को नेस्तनाबूद करने में जुटे हैं। घाटी में फिर एक बार आतंक के खिलाफ निर्णायक युद्ध छिड़ चुका है।