नोएडा: सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और यूट्यूबर राजवीर सिसोदिया को नोएडा पुलिस ने रोडरेज और मारपीट के मामले में गिरफ्तार किया है। राजवीर जो फिटनेस ट्रेनर और सोशल मीडिया पर अपने यूट्यूब चैनल "राजवीर फिटनेस सिरीज" के लिए लोकप्रिय हैं के ऊपर बाइक सवार बैंक कर्मचारी के साथ मारपीट करने और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप है।
बाइक से अपने घर जा रहा था बैंककर्मी
घटना 16 दिसंबर की रात की है जब सेक्टर-71 के पास सत्यवीर सिंह नामक बैंक कर्मचारी अपनी बाइक से दोस्त को छोड़कर घर लौट रहे थे। इस दौरान उनकी बाइक को पीछे से एक लाल रंग की कार ने हल्की टक्कर मार दी। कुछ दूरी पर कार से दो लोग उतरे जिनमें से एक की पहचान बाद में राजवीर सिसोदिया के रूप में हुई।
जबरन बाइक से उतारकर की पिटाई
सत्यवीर सिंह का आरोप है कि राजवीर ने उन्हें जबरन बाइक से उतारा और थप्पड़ मारने लगे। इस दौरान उनका साथी वीडियो बनाता रहा, जिसे बाद में यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर वायरल कर दिया गया। वायरल वीडियो और सत्यवीर सिंह की शिकायत के आधार पर थाना फेज-3 पुलिस ने राजवीर के खिलाफ धारा 115(2), 352, 351(2) बीएनएस में मामला दर्ज किया।
राजवीर को किया गया गिरफ्तार
एसीपी राजीव गुप्ता ने बताया कि घटना के वायरल वीडियो और शिकायत का संज्ञान लेते हुए राजवीर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में राजवीर ने स्वीकार किया कि कार से टक्कर के बाद उन्हें गुस्सा आ गया था जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया। उनका कहना था कि टक्कर मारने वाले को उनसे माफी मांगनी चाहिए थी।
राजवीर सिसोदिया के चैनल से जुड़े है 30 लाख लोग
राजवीर सिसोदिया का यूट्यूब चैनल "राजवीर फिटनेस सिरीज" 30 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स के साथ बेहद लोकप्रिय है। राजवीर सोशल मीडिया पर फिटनेस से जुड़ी सामग्री के लिए जाने जाते हैं और उनकी एक बड़ी फैन फॉलोइंग है। हालांकि, इस घटना के बाद उनकी छवि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।
कानून से ऊपर कोई नहीं
पुलिस का कहना है कि कानून से ऊपर कोई नहीं है। चाहे वह आम नागरिक हो या सोशल मीडिया पर लोकप्रिय हस्ती। इस घटना ने सोशल मीडिया के प्रभाव और जिम्मेदारी पर एक बार फिर सवाल खड़े किए हैं। पुलिस ने चेतावनी दी है कि कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी