नोएडा: शहर में एक मल्टीनेशनल कंपनी के डायरेक्टर के साथ डेटिंग ऐप के जरिए 6 करोड़ 52 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। डायरेक्टर को प्यार के झांसे में फंसाकर महिला ने उनकी गाढ़ी कमाई लूट ली। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जिन खातों में पैसे ट्रांसफर हुए थे उन्हें भी फ्रीज कराने की प्रक्रिया शुरू करा दी है।
तलाक के बाद डेटिंग ऐप का लिया था सहारा
नोएडा सेक्टर-76 में रहने वाले पीड़ित एक बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी के डायरेक्टर हैं। पत्नी से तलाक के बाद वह अकेलेपन से जूझ रहे थे और जीवन में आगे बढ़ने के लिए डेटिंग ऐप पर एक्टिव हो गए। दिसंबर 2024 में उनकी मुलाकात "अनीता" नाम की महिला से हुई जिसने खुद को हैदराबाद की रहने वाली बताया।
धीरे-धीरे दोनों के बीच बातें बढ़ने लगीं और महिला ने उन्हें अपनी मीठी-मीठी बातों से प्रभावित कर लिया। कुछ समय बाद उसने डायरेक्टर को स्टॉक मार्केट में निवेश का सुझाव दिया, जहां महिला ने डायरेक्टर को मोटे मुनाफे का लालच दिया।
निवेश के बहाने जाल में फंसाया
महिला ने उन्हें टेलीग्राम पर एक ग्रुप जॉइन कराया जहां शेयर मार्केट की टिप्स दी जाती थीं। पहले निवेश के तौर पर डायरेक्टर ने 3.20 लाख रुपये लगाए। कुछ घंटों में उन्हें 24 हजार रुपये का मुनाफा हुआ जिसे उन्होंने निकाल भी लिया। इससे उनका महिला पर भरोसा और बढ़ गया। इसके बाद महिला उन्हें रोज़ नई-नई स्कीमें बताने लगीं। उसने विदेशी कंपनियों में निवेश कर लाखों कमाने का झांसा दिया। महिला की बातों में आकर डायरेक्टर ने बड़े पैमाने पर पैसा लगाना शुरू कर दिया।
25 बैंक खातों में ट्रांसफर किए 6.52 करोड़ रुपये
महिला के झांसे में आकर डायरेक्टर ने कई बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करने शुरू कर दिए। पहले उन्होंने अपने पास से 4 करोड़ रुपये लगाए। जब उनके पास पैसे खत्म हो गए तो उन्होंने 2 करोड़ रुपये का लोन लेकर भी महिला को दे दिया।
महज तीन महीने के भीतर यानी 4 दिसंबर 2024 से 3 मार्च 2025 के बीच डायरेक्टर ने कुल 25 बैंक खातों में 6 करोड़ 52 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। महिला ने उन्हें निवेश पर 2 करोड़ रुपये का मुनाफा दिखाया। जब डायरेक्टर ने इस मुनाफे को निकालने की कोशिश की तो महिला ने और पैसे की मांग की।
फर्जी प्रोफाइल से सच आया सामने
जब डायरेक्टर को शक हुआ तो उन्होंने महिला की प्रोफाइल को सोशल मीडिया पर चेक किया। वहां उन्हें पता चला कि महिला की प्रोफाइल फर्जी थी। उसने अलग-अलग नामों से कई अकाउंट बनाए थे और कई अन्य लोगों को भी इसी तरह ठगा था।
जांच में जुटी पुलिस
ठगी का एहसास होते ही डायरेक्टर ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई। डीसीपी साइबर सेल, प्रीति यादव ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने बैंक को पत्र लिखकर 25 खातों को फ्रीज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही आरोपियों की तलाश भी की जा रही है।
साइबर फ्रॉड से बचने के क्या करें?
-डेबिट/क्रेडिट कार्ड की जानकारी न दें
-OTP शेयर न करें
-सोशल मीडिया पर किसी झांसे में न आएं
-ऑनलाइन पैसे शेयर न करें
-अंजान एप्लिकेशन डाउनलोड न करें
-अंजान लिंक को क्लिक न करें
साइबर ठगी से बचने के ब्रह्मास्त्र
-अनजान व्यक्ति अथवा फोन कॉल्स पर अपने बैंक अकाउंट अथवा अन्य किसी लेनदेन का ब्यौरा शेयर न करें।
-किसी के कहने पर किसी भी बैंक में कमीशन के लालच में या अन्य फायदे के झांसे में आकर बैंक अकाउंट ना खुलवाएं।
-बैंक अकाउंट खुलवाते समय अपने मोबाइल नंबर व अन्य डिटेल को स्वयं चेक करें अथवा किसी और से चेक करवाएं।