गुरुग्राम: शहर में गो-तस्करी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां ₹50 लाख की फॉर्च्यूनर गाड़ी में गायों को ठूंस-ठूंस कर भरा गया था। गोरक्षकों ने 20 किलोमीटर तक इस लग्जरी गाड़ी का पीछा किया। इस दौरान गाड़ी का एक टायर फट गया और बंपर भी टूट गया लेकिन तस्कर फिर भी SUV को रिम पर दौड़ाते रहे। अंत में आरोपी फॉर्च्यूनर को खेतों में छोड़कर फरार हो गए। यह घटना 7 अप्रैल की रात की बताई जा रही है जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
50 लाख की कार में हो रही थी तस्करी
गोरक्षक अभिषेक गौड़ ने बताया कि उन्हें इनपुट मिला था कि कुछ तस्कर फॉर्च्यूनर कार में गोवंश भरकर हरियाणा से राजस्थान की ओर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही गोरक्षक टीम ने काऊ प्रोटेक्शन सेल और पुलिस के साथ मिलकर सोहना-पलवल रोड पर नाकाबंदी कर दी। रात करीब 11 बजे सफेद रंग की फॉर्च्यूनर (HR-26-BC-6654) तेज रफ्तार में आती दिखाई दी। जब पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो ड्राइवर ने रफ्तार और बढ़ा दी।
गाड़ी का टायर फटा लेकिन रिम पर चला हुए फरार
इसके बाद गोरक्षकों की बोलेरो और पुलिस की गाड़ियों ने उसका पीछा शुरू किया। पीछा करते हुए एक मोड़ पर गाड़ी का आगे का टायर फट गया और बंपर भी उखड़ गया मगर फिर भी ड्राइवर ने रफ्तार कम नहीं की। कार रिम पर चलती रही जिससे चिंगारियां निकलने लगी। यह पूरा दृश्य वीडियो में कैद हो गया जो अब वायरल हो रहा है।
गाड़ी में रस्सियों से बांधकर ठूंस दिए गए थे 4 गौवंश
करीब 20 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद रोजका मेव थाना क्षेत्र के गांव इंडरी के खेतों में जाकर तस्कर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी भाग निकले। जब पुलिस और गोरक्षक टीम ने SUV की तलाशी ली तो उसमें से चार गोवंश, एक बैल और तीन गायें बरामद हुईं। सभी को बेहद अमानवीय तरीके से रस्सियों से बांधकर गाड़ी में ठूंस दिया गया था।
गौवंशों की तस्करी के लिए मोडिफाई की गई थी SUV
जांच में पता चला है कि फॉर्च्यूनर को खासतौर पर मॉडिफाई किया गया था। पीछे की सीटें हटा दी गई थीं ताकि ज्यादा से ज्यादा गोवंश भरे जा सकें। कार की नंबर प्लेट भी हरियाणा की थी जिससे उस पर शक करना मुश्किल हो।पुलिस ने इस मामले में हरियाणा गो संरक्षण और गो संवर्धन अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। यह भी सामने आया है कि जिस गाड़ी से गो-तस्करी की जा रही थी वह चोरी की थी। पुलिस अब गाड़ी के मालिक और ड्राइवर की पहचान में जुटी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और इलाके में पूछताछ की जा रही है।
तस्कर अब महंगी गाड़ियों का कर रहे इस्तेमाल
गोरक्षक अभिषेक गौड़ का कहना है कि तस्कर अब महंगी गाड़ियों का इस्तेमाल कर रहे हैं ताकि पुलिस को चकमा दिया जा सके। उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें कहीं भी गो-तस्करी की आशंका हो तो तुरंत पुलिस या गोरक्षक संगठनों को सूचित करें इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बरामद गोवंशों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।