भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या!: जमीनी विवाद को लेकर सोनीपत में मंडल अध्यक्ष का मर्डर? पुलिस जांच में...
भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या!

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत जिले में होली के दिन एक दर्दनाक वारदात हुई जहां भाजपा मुंडलाना मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र जवाहरा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना सदर थाना गोहाना क्षेत्र के जवाहरा गांव में देर रात घटी जब सुरेंद्र अपने घर पर थे। हत्या का आरोप उनके एक पड़ोसी पर लगा है और इसके पीछे की वजह जमीन को लेकर पुराना विवाद बताया जा रहा है।

जानें क्या है पूरा मामला?

सुरेंद्र जवाहरा ने कुछ समय पहले अपनी बुआ के नाम पर गांव में एक जमीन खरीदी थी। इस जमीन को लेकर उनके पड़ोसी के साथ पहले से तनातनी चल रही थी। बताया जा रहा है कि आरोपी ने सुरेंद्र को साफ शब्दों में धमकी दी थी कि वह इस जमीन पर कदम न रखें। इसके बावजूद सुरेंद्र ने हाल ही में इस जमीन की जुताई कराई। जिसके बाद आरोपी को बहुत ज्यादा गुस्सा आ गई और मामला बिगड़ गया।

सर पर गोली मारकर हुई हत्या

गवाहों के अनुसार होली की रात विवाद इतना बढ़ गया कि पड़ोसी ने गुस्से में आकर सुरेंद्र पर गोलियां चला दीं। पहली गोली उनके माथे पर लगी और दूसरी गोली उनके पेट पर। गोली लगते ही सुरेंद्र जमीन पर गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। 

पुलिस की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। सुरेंद्र का शव कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए खानपुर कलां स्थित भगत फूल सिंह राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज भेजा गया। पुलिस ने आस-पास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और मृतक के परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान और शुरुआती जांच के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

अन्य खबरे