गुरुग्राम की इस सोसायटी से हो रहा था गौमांस सप्लाई!: रूटीन जांच में सामने आया सच, पति-पत्नी और 2 डिलीवरी ब्वॉय गिरफ्तार?
गुरुग्राम की इस सोसायटी से हो रहा था गौमांस सप्लाई!

गुरुग्राम: शहर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई हैं जहां स्थानीय लोगों का आरोप हैं कि शहर के भोंडसी इलाके की ग्लोबल हाइट्स सोसायटी से गौमांस सप्लाई किया जा रहा था, हंगामे के बाद पुलिस ने एक दंपती और दो डिलीवरी ब्वॉय को गिरफ्तार किया है और पकड़े गए मांस को जांच के लिए लैब भेज दिया गया हैं। बताया जा रहा है कि दंपती नूंह के रोजकामेव गांव से मांस लाकर अपने फ्लैट में स्टोर करता था। बाद में डिलीवरी ब्वॉय इसे गुरुग्राम के अलग-अलग इलाकों में सप्लाई कर देते थे।

सुरक्षा जांच में पकड़े गए डिलीवरी ब्वॉय

रविवार सुबह सोसायटी में सिक्योरिटी चेक के दौरान स्विगी की जैकेट और टी-शर्ट पहने दो डिलीवरी ब्वॉय को रोका गया। जब गार्ड्स ने उनके बैग की जांच की तो उसमें मांस से भरे दो कट्टे मिले। हर कट्टे में करीब 20-20 किलो मांस था जिसे छोटे-छोटे पैकेट में काली पॉलिथीन में पैक किया गया था।सुरक्षा अधिकारी को मांस की सप्लाई पर शक हुआ, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। कुछ ही देर में गोरक्षा दल के सदस्य भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने गोमांस होने का दावा करते हुए हंगामा कर दिया।

पुलिस ने फ्लैट में मारा छापा

पुलिस ने जब सोसायटी के टावर नंबर 5 के फ्लैट नंबर 5804 में छापा मारा तो वहां मांस का स्टॉक मिला। इस फ्लैट में रहने वाला दंपती ही मांस की सप्लाई करवाता था। पुलिस ने मौके से दंपती और दोनों डिलीवरी ब्वॉय को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए मांस को लैब टेस्ट के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि मांस किस जानवर का है।

प्रीलिमिनरी जांच में ऊंट या भैंस का मांस होने का है शक

मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पशु चिकित्सक को भी बुलाया। डॉक्टर ने शुरुआती जांच में मांस को ऊंट और भैंस का बताया हालांकि सटीक पुष्टि लैब रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी।

महिला लाती थी मांस और पति करवाता था सप्लाई

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि फ्लैट में रहने वाली महिला ही रात में स्कूटी से नूंह के रोजकामेव से मांस लाकर सोसायटी में स्टोर करती थी। इसके बाद सुबह-सुबह डिलीवरी ब्वॉय के जरिए अलग-अलग इलाकों में मांस सप्लाई करवा देती थी।खुलासा हुआ कि महिला सोसायटी के बाहर मोमोज की रेहड़ी भी लगाती थी जबकि उसका पति सोसायटी में कार वॉशिंग का काम करता था। इस काम की आड़ में दोनों मिलकर अवैध मांस सप्लाई का धंधा चला रहे थे।

गोरक्षा दल ने सोसायटी पहुंच किया हंगामा

मांस सप्लाई की सूचना किसी स्थानीय निवासी ने गोरक्षा दल को दे दी। सूचना मिलते ही दल के सदस्य बड़ी संख्या में सोसायटी पहुंचे और गोमांस सप्लाई का आरोप लगाकर हंगामा किया।इसके बाद गोरक्षा दल के सदस्य थाने पहुंच गए और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पुलिस ने सख्त कदम नहीं उठाए तो वे वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत करेंगे।

स्विगी कंपनी से नहीं हुआ संपर्क

इस पूरे मामले में स्विगी कंपनी का नाम भी जुड़ा है क्योंकि गिरफ्तार किए गए डिलीवरी ब्वॉय स्विगी की यूनिफॉर्म में थे। पुलिस ने कंपनी के अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी।फिलहाल पुलिस दंपती और डिलीवरी ब्वॉय से पूछताछ कर रही है कि वे कितने समय से यह काम कर रहे थे और मांस कहां-कहां सप्लाई किया जाता था। पुलिस इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है।

अन्य खबरे