वृंदावन: उत्तर प्रदेश के मथुरा से हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है। जिले के वृंदावन शहर के सुनरख गांव में रहने वाले एक युवक की हरकत उसके ऊपर ही भारी पड़ गई। दरअसल जब युवक के पेट में दर्द हुआ तो उसने यू-ट्यूब पर वीडियो देख कर खुद ही अपने पेट का ऑपरेशन कर लिया। इतना ही नहीं ऑपरेशन के बाद प्लास्टिक के धागे से उसने 11 टांके भी लगा लिए।
इसके बाद में जब उसे दिक्कत हुई तो युवक को जिला संयुक्त चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। हॉस्पिटल में डॉक्टर खुद से ऑपरेशन की यह कहानी सुनकर बिल्कुल दंग रह गए। वहीं युवक की बिगड़ी हालत को देख कर डॉक्टरों ने भी हाथ खड़े कर दिए। फिर उसे आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
आइए जानते हैं कि आखिर क्या है पूरी घटना:
दरअसल वृंदावन के सुनरख गांव का निवासी 32 वर्षीय राजाबाबू अपने घर पर अकेला रहता है। बता दें कि बीबीए की पढ़ाई कर चुका राजाबाबू वर्तमान में एक किसान है। पिछले कई दिनों से उसके पेट में लगातार दर्द हो रहा था। जिस वजह से वह काफी परेशान था और कोई काम नहीं कर पा रहा था।
इसलिए दर्द से परेशान होकर उसने खुद ही अपने पेट का घर पर ही ऑपरेशन कर दिया। इसके लिए उसने सबसे पहले यू-ट्यूब पर पेट के ऑपरेशन में प्रयोग होने वाले सभी आवश्यक उपकरणों को देखा फिर मथुरा स्थित मेडिकल स्टोर से ऑपरेशन करने के लिए ब्लेड समेत बेहोशी का इंजेक्शन तथा टांके लगाने के लिए सुई भी ले आया।
दर्द बढ़ जानें के बाद घर वालों को बताया पूरा मामला:
इसके बाद बीते बुधवार की दोपहर को उसने अपने घर पर ही यूट्यूब पर वीडियो देख कर अपने पेट का ऑपरेशन कर लिया और बाद में उसने प्लास्टिक के धागे से करीब 11 टांके भी लगा लिए। हालांकि ऑपरेशन करने के बाद पेट का दर्द ठीक होने की बजाए इतना अधिक बढ़ गया कि वह असहनीय हो गया।
असहनीय दर्द की वजह से उसने पूरी बात अपने घरवालों को बताई। तत्पश्चात राजाबाबू का भतीजा राहुल ठाकुर उसे जिला संयुक्त चिकित्सालय लेकर पहुंचा। वहां उसके द्वारा खुद ऑपरेशन की बात सुनकर सभी डॉक्टर भी हैरान रहे गए। उसकी बिगड़ती तबियत को देख कर डॉक्टर्स ने राजाबाबू को प्राथमिक उपचार देने के पश्चात आगरा एसएन अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
डॉक्टर्स ने कहा कि पेट में फैल सकता है संक्रमण:
आपको बता दें कि जिला संयुक्त चिकित्सालय के डॉ. शशि रंजन ने बताया है कि राजाबाबू का 15 वर्ष पहले भी अपेंडिक्स का एक ऑपरेशन हुआ था। उसके पश्चात अब पिछले कई दिनों से दर्द होने पर उन्होंने 7 सेंटीमीटर पेट में चीरा लगाकर उसे फाड़ लिया तथा बाद में टांके लगा लिए।
उनकी इस हरकत की वजह से पेट के अंदर संक्रमण फैल सकता है, क्योंकि उनके द्वारा अपने पेट को कितना गहरा काटा गया है, इसका अंदाजा उन्हें भी नहीं है। हालांकि डॉक्टरों ने बिल्कुल देरी नहीं करते हुए आगे के उपचार के लिए मरीज को आगरा के लिए रेफर कर दिया है।
अब पेट के रोगियों के लिए लगेगा शिविर:
आपको बता दें कि अब पेट के रोग, फिस्टूला, पाइल्स आदि बीमारियों से ग्रसित मरीजों को एनसीआर की तरफ भटकने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। क्योंकि अगले सोमवार से एसकेएस हॉस्पिटल मेडिकल कॉलेज तथा रिसर्च सेंटर में गैस्ट्रोएंटरोलाजी विभाग के द्वारा स्वास्थ्य शिविर शुरू होने जा रहा है।
हालांकि इसमें पहले पंजीकरण कराने वाले कुल 500 लोगों को जांच में विशेष छूट भी दी जाएगी। हॉस्पिटल के डीएमएस प्रो. गुलशन कुमार ने बताया है कि पेट रोग, फिस्टूला, पाइल्स आदि से ग्रसित सभी रोगियों के लिए सोमवार से शिविर लगाए जाएंगे। यहां सभी प्रकार की जांचें भी शुरू हो गई हैं।