चेहरे पर हल्की सी मुस्कान लिए, बिना किसी पछतावे के साथ अपने द्वारा किए प्रेमिका के कत्ल की घटना को सुना कर गर्व महसूस करते हुए खुर्जा के अदनान का वीडियो वायरल हो रहा है।
क्या है पूरा मामला?
बुलंदशहर के खुर्जा के अदनान उर्फ बिल्लू का आसमा नाम की एक महिला के साथ प्रेम प्रसंग था। अदनान को शक हुआ कि आसमा का किसी और के साथ अफेयर चल रहा है। फिर क्या था अदनान ने मंगलवार को आसमा को बुलाया और गला रेत कर शव कब्रिस्तान में फेंक कर फरार हो गया।
महिला का लावारिश शव खुर्जा के मोहल्ला खीरखानी कब्रिस्तान में मिलने के बाद सनसनी फ़ैल गई और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा शव की शिनाख्त आसमा के रूप में की गई और पुलिस ने आसमा की कॉल डिटेल के आधार पर अदनान को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद अदनान ने कत्ल की बात कबूल की और उसके इकबालनामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
मोहब्बत में धोखे की एक ही सजा है मौत
ढाई साल तक मेरी कमाई खाती रही और दूसरे यार से फस गई। मोहब्बत में धोखा बर्दाश्त नहीं है। मोहब्बत में धोखे की एक ही सजा है, वो है मौत!! यह कोई फिल्मी डायलॉग सा प्रतीत होता है, पर असल में यह किसी फिल्म का डायलॉग न हो कर अदनान उर्फ बिल्लू का इकबालनामा है।
खलनायक के संजय दत्त से है प्रेरित
वीडियो में अदनान को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि संजय दत्त की खलनायक देख कर वह बल्लू बना और खलनायक में तो बल्लू का एनकाउंटर हो गया था, लेकिन मेरा एनकाउंटर नही होगा मैने सिर्फ एक मर्डर किया है, दस मर्डर करता तो मेरा भी एनकाउंटर होता।
परिवार पर उंगली उठी तो उंगली काट दूंगा
अदनान उर्फ बिल्लू कहता है कि दोस्ती में जो मुझे धोखा देगा मैं उसका कत्ल कर दूंगा। जिसे बदला लेना है वो मेरे से बदला ले, मेरे परिवार पर आंच आई तो मैं बम से सबको उड़ा दूंगा। घर वालों पर उंगली उठाई, तो उंगली काट दूंगा।
मेडिकल के दौरान मीडिया बातचीत का है वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल अदनान का वीडियो उस समय का है जब उसे मेडिकल के लिए खुर्जा के सरकारी अस्पताल लाया गया था। यही मीडिया से बातचीत में उसने हत्या की बात कबूली। इस बातचीत में बिना किसी पछतावे के अदनान की डरावनी हसी इस वीडियो के वायरल होने का कारण बनी।