आर्टिकल 370 सीने अभिनेत्री यामी गौतम ने फिल्मी अवॉर्ड्स को बताया फेक: ऑस्कर अवॉर्ड विजेता मूवी ओपनहाइमर के ऐक्टर के काम की जमकर की सराहना
आर्टिकल 370 सीने अभिनेत्री यामी गौतम ने फिल्मी अवॉर्ड्स को बताया फेक

हिंदी सिनेमा की प्रसिद्ध इंडियन एक्ट्रेस यामी गौतम इन दिनों सफलता की ऊंचाई पर हैं। जहां पिछले साल ओटीटी रिलीज 'चोर निकल के भागा' में उनके काम की खूब प्रशंसा हुई, वहीं 'OMG 2' में उनकी जानदार परफॉर्मेंस के साथ- साथ वो बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी का भी हिस्सा रहीं। अपने काम से उन्होंने कई फैन्स के दिल जीत रखे हैं। अब उनकी फिल्म 'आर्टिकल 370' थिएटर्स में धूम मचाए हुए है।

11 मार्च को लॉस एंजिलिस के डॉल्बी थिएटर में आयोजित कार्यक्रम में ऑस्कर अवार्ड्स के समापन पर यामी गौतम ने फिल्मी अवार्ड्स शो को ही फर्जी बताया दिया। उन्होंने फिल्म 'ओपनहाइमर' के लिए किलियन मर्फी को बधाइयां भी दीं। साथ ही यामी ने किलियन मर्फी के काम की प्रशंसा भी की।

यामी गौतम ने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में शेयर करते हुए लिखा कि पिछले कुछ सालों से मुझे मौजूदा नकली 'फिल्मी' अवार्ड्स में कोई विश्वास नहीं रहा। यही वजह है कि मैंने अवॉर्ड शो अटेंड करना भी छोड़ दिया है। आज मुझे वास्तव में बहुत खुशी महसूस हो रही है क्योंकि किलियन मर्फी ने अपने काम से ये साबित कर दिया कि वे कितने बेहतर हैं। आपको इस तरह से सबसे बड़े ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर सम्मानित होते देखना यही बताता है कि आखिर में आपका टैलेंट ही सबसे ऊपर होता है।

ओपेनहाइमर' ने हासिल किए 7 ऑस्कर अवॉर्ड:

11 मार्च को लॉस एंजिलिस के डॉल्बी थिएटर में 96वें ऑस्कर अवॉर्ड का ऐलान हुआ था। जिसमें सेरेमनी में 'ओपेनहाइमर' ने बेस्ट फिल्म समेत कुल सात अवॉर्ड अपने नाम किए। किलियन मर्फी बेस्ट एक्टर और साथ ही क्रिस्टोफर नोलन बेस्ट डायरेक्टर के रूप में चुने गाए। इसी फिल्म के लिए एवेंजर्स, शेरलॉक होम्स जैसी जानी–मानी फिल्मों में काम कर चुके रॉबर्ट डाउनी जूनियर को भी बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला। ये उनके करियर का पहला ऑस्कर अवॉर्ड है। 'ओपेनहाइमर' ने बेस्ट फिल्म एडिटिंग, बेस्ट ओरिजिनल स्कोर और बेस्ट सिनेमैटोग्राफी कैटेगरी के अवॉर्ड भी अपने नाम किए। फिल्म कुल 13 कैटेगरी में नॉमिनेट की गई थी।

2024 में भी तीन बार दिखी RRR की झलक:

ऑस्कर सेरेमनी में दुनियाभर की फिल्मों के बेहतरीन स्टंट सींस वाली एक एडिटेड क्लिप प्ले की गई थी जिसमें RRR का एक एक्शन सीन दिखाया गया। इसके अलावा फिल्म के गाने 'नाटू- नाटू' को कार्यक्रम के दौरान स्क्रीन पर दो बार दिखाया गया। सबसे पहले स्टंट कोऑर्डिनेटर को ट्रिब्यूट देते वक्त सॉन्ग का एक सीन स्क्रीन पर दिखाया गया जिसमें राम चरण और जूनियर एनटीआर गाने का प्रसिद्ध हुक स्टेप कर रहे थे। साथ ही दूसरी बार बेस्ट सॉन्ग अवॉर्ड की घोषणा करने के दौरान नाटू नाटू गाने को दोबारा दिखाया गया। पिछले साल RRR ने 'नाटू नाटू' गाने के लिए बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड अपने नाम करा था।

अन्य खबरे