बागपत से दिल दहला देने वाली वारदात, बंद कमरे में दिव्यांग पर छोड़ा पिटबुल: गम्भीर हालत में दिल्ली के AIIMS में कराया गया भर्ती...
बागपत से दिल दहला देने वाली वारदात, बंद कमरे में दिव्यांग पर छोड़ा पिटबुल

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। दरअसल यहां की खेकड़ा कोतवाली के मुंडाला मोहल्ला में रहने वाले दिव्यांग अनिल को कमरें में बंद करके कुछ लोगों ने उसके ऊपर पिटबुल छोड़ दिया।जिसके बाद पिटबुल के द्वारा युवक के पैरों तथा चेहरे को नोंच डाला गया। फिलहाल युवक की हालत बेहद नाजुक है और उसे दिल्ली के हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया है।

आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला:

दरअसल दिव्यांग अनिल गणेश महोत्सव के एक पांडाल में बैठा हुआ था। तभी वहां पर मोहल्ले के तीन युवक पहुंच गए, उन्होंने दिव्यांग अनिल को वहां से बुलाकर अपने घर ले गए।जिसके बाद उन सभी पर यह आरोप है कि इन तीनों युवकों के द्वारा अनिल को घर ले जाकर उसे एक कमरे में बंद करके लाठी-डंडों से खूब पीट पीट कर घायल कर दिया गया। इसके पश्चात उसी बंद कमरे में अपना पालतू कुत्ता पिटबुल छोड़ दिया गया। 

शोर मचाने पर भी नहीं आया कोई बचाने:

इस घटना के बाद कुत्ते के द्वारा अनिल पर हमला करके उसे काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। हालांकि उसने खूब शोर मचाया, लेकिन उसे कोई भी बचाने नहीं आया। जबकि यह तीनों आरोपी कमरे के बाहर ही खड़े होकर उस पर हंसते रहे।घटना के बारे में पता चलने पर दिव्यांग अनिल का छोटा भाई प्रवीण वहां पर पहुंचा। जिसने भी शोर मचाकर कमरे का दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन आरोपियों के द्वारा कमरे का गेट नहीं खोला गया।

आरोपियों ने तमंचा दिखा कर लोगों को भगा दिया:

हालांकि शोर सुनकर वहां पर आए मोहल्ले के कुछ लोगों के द्वारा उसे छोड़ने के लिए कहा गया, जिस पर आरोपियों के द्वारा उन्हें तमंचा दिखाकर सभी लोगों को वहां से भगा दिया गया। अंततः लोगों के द्वारा हंगामा करके उसे बंधनमुक्त कराया गया। 

दिल्ली के AIIMS अस्पताल में कराया गया भर्ती:

परिजनों के द्वारा गंभीर रूप से घायल दिव्यांग अनिल का CHC में उपचार कराया गया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। लेकिन उसकी हालत बेहद गंभीर होने के कारण उसे दिल्ली के GTB अस्पताल से भी रेफर कर दिया। तत्पश्चात घायल युवक को दिल्ली के AIIMS अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर भी उसकी हालत फिलहाल चिंताजनक बनी हुई है। 

पुलिस ने 1 आरोपी को किया गिरफ्तार:

पुलिस के द्वारा इस वारदात को अंजाम देने वालों में से एक युवक को पकड़ लिया गया है। पुलिस का यह कहना है कि जांच के आधार पर इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके सख़्त कार्रवाई की जाएगी।