उत्तर प्रदेश: देशभर में चर्चा का विषय बने हुए दुष्कर्म प्रकरण और मिल्कीपुर सीट के उपचुनाव की हलचल के चलते मंगलवार को रामनगरी अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने न केवल रामनगरी में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए तमाम सुविधाओं की जानकारी ली बल्कि सभी अधिकारियों से ट्रामा सेंटर के लिए भूमि का चयन कर प्रस्ताव को भेजने के लिए भी कहा।
उपचुनाव की तैयारियों का लिया जायज़ा
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कानून-व्यवस्था की समीक्षा करने के साथ ही कार्यकर्ताओं से भेंट करने के बाद तमाम उपचुनाव की तैयारियों का भी जायजा लिया। साथ में धर्मपथ पर मौजूद आस्था रथ और श्रीराम हेरिटेज वाक का भी लोकार्पण किया। आयुक्त सभाकक्ष में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री का कहना था कि अयोध्या आने वाले सभी श्रद्धालुओं को जितना हो सके कम से कम पैदल चलना पड़े और इसके लिए वहां पर ई-कार्ट व ई-बसों का संचालन बढ़ाया जाए। यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए उसका विभाजन रूट व रंगों के आधार पर एकदम अलग-अलग हो। साथ ही अयोध्या में हो रहे कुंडों के सुंदरीकरण में पुरानी पद्धति का इस्तेमाल करने के बाद जल शोधन कर उसे शुद्ध रखें।
ट्रामा सेंटर के लिए भूमि चिह्नित कर प्रस्ताव भेजने के दिए आदेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि धार्मिक नगरी अयोध्या में प्रवेश करते ही प्रभु श्रीराम की जन्मस्थली में होने का एहसास तमाम श्रद्वालुओं, साधु, संतों व आम नागरिकों के अंतर्मन में झंकृत हो। साथ ही वो बोले के अयोध्या में मेडिकल कालेज व अन्य चिकित्सीय सुविधाएं तो उपलब्ध हैं, परंतु वहां पर ट्रामा सेंटर न होने की वजह से अभी लखनऊ जाना पड़ता है। इसलिए आम अयोध्यावासियों की इस परेशानी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अपने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अयोध्या में ट्रामा सेंटर के लिए भूमि चिह्नित कर प्रस्ताव भेजा जाए।
उपचुनाव में जीत के लिए दिया मंत्र
वहीं समीक्षा बैठक से पहले उन्होंने सर्किट हाउस में बीजेपी के जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों के साथ अपनी एक बैठक की। इसका केंद्र मिल्कीपुर उपचुनाव रहा था। आपको बता दें की यह सीट सपा के अवधेश प्रसाद के सांसद चुने जाने की वजह से रिक्त हुई है। उन्होंने तमाम कार्यकर्ताओं को उपचुनाव में जीत हासिल करने का वहां पर मंत्र दिया। प्रचार के ग्लैमर से दूर उन्होंने एक-एक मतदाता से जुड़कर उसे अपनी पार्टी के पक्ष में करने का आह्वान किया। साथ ही कहा कि, सभी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री मोदी के मेरा बूथ सबसे मजबूत के मंत्र को एकदम सिद्ध करने के लिए भरपूर यत्न करें।