REET परीक्षा में आवेदन करने का अंतिम मौका आज: रात 12 बजे तक खुला रहेगा लिंक, जानें कितने चरणों में और कब होगी परीक्षा…
REET परीक्षा में आवेदन करने का अंतिम मौका आज

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से आयोजित की जाने वाली REET यानि राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2024 के लिए आवेदन आज दिनांक 15 जनवरी तक किए जा सकेंगे। वहीं आवेदन का लिंक बुधवार की रात 12 बजे तक खुला रहेगा। 

इसके पश्चात आवेदन के लिंक को बंद कर दिया जाएगा। वहीं बोर्ड को बीते मंगलवार शाम तक कुल 12 लाख 29 हजार आवेदन मिल गए हैं। बोर्ड के द्वारा अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि वह पूरी तरह से जांच परख करके समय रहते हुए अपना आवेदन कर दें।

सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा के द्वारा साझा की गई डिटेल:

बता दें कि सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा के द्वारा यह बताया गया है कि आज यानि बुधवार (15 जनवरी) कि रात 12 बजे तक ही ऑनलाइन आवेदन स्वीकार्य किए जा सकेंगे। बोर्ड के द्वारा सभी अभ्यर्थियों से यह अपील भी की है कि पूरी तरह से सोच समझ करके तथा आवेदन पत्र की जांच करके समय से ऑनलाइन आवेदन करे। 

वहीं एक बार ऑनलाइन आवेदन लॉक करने के पश्चात उसमें अभ्यर्थियों के स्तर पर कोई भी संशोधन किया जाना संभव नहीं होगा। इसलिए अभ्यर्थी यह अवश्य तय कर लें कि उन्होंने जो भी अपनी जानकारियां फीड की हैं वह पूरी तरह से सही, सुस्पष्ट तथा रिकॉर्ड के अनुरूप ही है।

शाम तक 12.29 लाख आवेदन हो चुके हैं प्राप्त:

आपको बता दें कि जैसे ही अभ्यर्थी अपनी डिटेल्स फीड करेंगे, उनका सारा डाटा बोर्ड के सर्वर पर तत्काल रूप से सेव हो जाएगा। उसके बाद अभ्यर्थी के स्तर पर उसमें कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा। 

वहीं बोर्ड को बीते मंगलवार की शाम तक कुल 12.29 लाख आवेदन मिले हैं। इनमें से लेवल एक के लिए कुल 304180 आवेदन, लेवल 2 के लिए कुल 826627 आवेदन तथा दोनों लेवल के लिए कुल मिलाकर 98031 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है सारी जानकारी:

उन्होंने आगे बताया है कि अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी परीक्षा का शुल्क जमा करके अपना आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि परीक्षा शुल्क जमा कराने के पश्चात ही आवेदन की आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। वहीं रीट परीक्षा से संबंधित समस्त जानकारियां भी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई हैं। 

अतः अभ्यर्थी समय रहते ही आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इसके लिए लेवल 1 तथा 2 के लिए परीक्षा शुल्क 550 रूपए रखा गया है। वहीं अगर कोई अभ्यर्थी दोनों लेवल के लिए अपना आवेदन करता है तो उसे कुल 750 रूपए परीक्षा शुल्क देना होगा।

आइए जानते हैं कि आखिर कब होगी परीक्षा:

दरअसल बोर्ड सचिव के द्वारा यह बताया गया है कि परीक्षा आने वाली 27 फरवरी की तारीख को दो पारियों में आयोजित की जाएगी। जिसमें प्राथमिक स्तर यानि लेवल 1 तथा उच्च प्राथमिक स्तर यानि लेवल 2 की परीक्षाएं अलग-अलग समय पर आयोजित की जाएंगी।

वहीं बोर्ड के द्वारा यह व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी कि दोनों परीक्षाओं के संचालन में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो। बता दें कि प्रथम पारी की परीक्षा प्रातः 10 बजे से लेकर 12.30 बजे तक होगी तथा द्वितीय पारी की परीक्षा दोपहर 3 बजे से लेकर सायं 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

अन्य खबरे