मैंने मानव को 3 बार सुसाइड करने से रोका: वायरल वीडियो में निकिता ने कहा “सॉरी, मुझे माफ कर दो, मैंने आपसे झूठ बोला कि…जानें पूरी हकीकत
मैंने मानव को 3 बार सुसाइड करने से रोका

आगरा: TCS के रिक्रूटमेंट मैनेजर मानव शर्मा की मौत के बाद उनकी पत्नी निकिता के 2 वीडियो मीडिया को प्राप्त हुए हैं। इसमें एक वीडियो मानव शर्मा के सुसाइड से पूर्व का है। जिसमें निकिता मानव के साथ अपने संबंधों को लेकर खुलासे करती हुई दिख रही है और वह मानव से माफी भी मांग रही है।हालांकि एक द्वारा वीडियो भी है जो निकिता ने मानव के सुसाइड करने के बाद जारी किया था। इस वीडियो में निकिता कह रही थी कि मैंने मानव को इस घटना से पहले भी कुल 3 बार सुसाइड करने से बचाया था। वह मुझे शराब पीकर बहुत पीटता था।

आइए अब विस्तार से बात करते हैं निकिता के दोनों वीडियो के बारे में:

वीडियो 1: मानव के सुसाइड से पहले का

मैंने (निकिता) अभिषेक (निकिता का प्रेमी) के बारे में मानव को शादी से पहले ही बताया था। लेकिन रिलेशन बने, यह नहीं बताया था। दरअसल शादी से पहले तक करीब तो अभिषेक लगातार मेरे टच में ही था। मुझे लगता था कि यदि मैंने मानव को सारी बात बता दी तो वह मुझे छोड़ देगा। 

इसलिए मैं बहुत ज्यादा डर गई थी कि कहीं मैं मानव को खो न दूं। लेकिन शादी के पश्चात मैंने अभिषेक से अपने सारे संपर्क खत्म कर दिए थे। लेकिन मानव को लगता था कि मेरे और अभिषेक के बीच अभी भी सब पहले की तरह ही चल रहा है। मुझे पता है कि मैंने मानव से बहुत सारे झूठ बोले हैं। 

लेकिन सिर्फ इसलिए कि हमारी शादी न टूट जाए। मैं मानव को बहुत प्यार करती हूं। मानव इस गलती के बदले मुझे जो भी सजा देगा, मुझे मंजूर होगी। मानव के परिवार में भी सब लोग, बहुत अच्छे थे। यदि मुझे कुछ भी होता है तो इसमें किसी की कोई जिम्मेदारी नहीं है।

वीडियो 2: मानव के सुसाइड से बाद का

इस वीडियो में मानव की पत्नी निकिता शर्मा ने कहा कि मानव ने इस घटना से पहले भी करीब 3 बार फांसी लगाने की कोशिश की थी। वहीं एक बार तो मैंने खुद ही फंदा काटकर उसको बचाया था। बचाने के पश्चात मैं उन्हें आगरा लेकर आ गई थी और वह मुझे खुशी-खुशी यहां पर छोड़कर चले गए थे। 

उन्होंने कहा कि इसलिए यह कहना बिल्कुल गलत है कि मर्दों की कोई नहीं सुनता है। बल्कि वह मुझसे मारपीट भी करते थे। वह ड्रिंक भी करते थे। मैंने मानव माता-पिता को यह बात भी बताई, लेकिन उन्होंने कहा कि तुम दोनों पति-पत्नी हो इसलिए इस मामले को आपस में समझो और तीसरा कोई नहीं आएगा तुम्हारे बीच। 

वहीं जिस दिन उनकी मौत हुई उस दिन मैंने उनकी बहन को बताया भी था लेकिन उन्होंने मेरी बात को इग्नोर कर दिया था। वहीं जिस दिन मानव की डेड बॉडी आई उस दिन मैं उनके घर भी गई थी, लेकिन 2 दिन बाद ही मुझे धक्के मारकर वहां से भगा दिया गया। जबकि मानव के सुसाइड के समय आकांक्षा तथा निकिता के बीच मैसेज पर बातचीत भी चल रही थी।

सुसाइड के वक्त मानव ने किया था खुलासा:

दरअसल 24 फरवरी को TCS के रिक्रूटमेंट मैनेजर मानव शर्मा के द्वारा फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया गया था। वहीं मानव का शव आगरा की डिफेंस कॉलोनी में फंदे से लटका हुआ मिला था। सुसाइड से पूर्व मानव ने एक वीडियो बनाया था और कई बातें बताई थी।

उन्होंने अपनी पत्नी के एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर का भी खुलासा किया था। उन्होंने कहा था कि मैं पहले भी कई बार सुसाइड की कोशिश कर चुका हूं और आज फिर कर रहा हूं। इसलिए चलो, ठीक है, अब मैं जा रहा हूं। 

अब मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है किसी लॉ एंड ऑर्डर से। मैं अपना बता देता हूं, यार, लेकिन सबका सेम है। मेरी वाइफ का शादी के बाद भी किसी के साथ अफेयर चल रहा है। लेकिन कोई बात नहीं अब मैं जा रहा हूं।

और क्या कहा मानव ने अपने वीडियो में:

TCS मैनेजर के द्वारा बनाए गए वीडियो में उसने कहा कि पापा-मम्मी, अक्कू सॉरी! मैं तो अब चला जाऊंगा लेकिन मर्दों की सोचो, प्लीज सोचो। यार मर्दों के बारे में कोई तो बात करो। बेचारे वह बहुत अकेले हैं। पापा सॉरी, मम्मी सॉरी, अक्कू (मानव की बहन आकांक्षा) सॉरी। 

अब मेरे जाते ही यहां सब कुछ ठीक हो जाएगा। कोई आदमी ही नहीं बचेगा, जिसके ऊपर तुम अब इल्जाम लगा सको। मानव ने आगे कहा कि मैं पहले भी कई बार सुसाइड की कोशिश कर चुका हूं लेकिन आज अब जा रहा हूं। 

मानव ने कहा कि यार सबका सेम हाल है। मेरी वाइफ का भी किसी के साथ में अफेयर है। लेकिन कोई बात नहीं। इसके बाद मानव रोने लगते हैं। लेकिन आखिरी मिनट में वह हंसते हैं और कहते हैं “यार करना है तो ढंग से करो एंड डोंट टच माई पेरेंट्स।”

मानव के पिता ने ससुराल वालों पर लगाए गंभीर आरोप:

वहीं मानव शर्मा के पिता नरेंद्र शर्मा वायुसेना से रिटायर्ड हैं। घटना के बाद उन्होंने निकिता, उसके माता-पिता तथा 2 बहनों के खिलाफ FIR भी कराई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि 23 फरवरी को जब मेरा बेटा निकिता को उसके मायके छोड़ने के लिए गया था तब निकिता के परिवार वालों ने मानव को धमकाया था।

उन्होंने कहा था कि हम तलाक नहीं लेने देंगे। साथ ही हम तुम्हारे मां-बाप को अब जेल भिजवा देंगे। तुम लोग वहीं सड़ते रहोगे। इसके बाद उन्होंने आरोप लगाया है कि मानव डिप्रेशन में चला गया था। फिलहाल अब पुलिस मानव तथा निकिता के परिवार के लोगों से भी बयान दर्ज करवा रही है।

मैंने बेटी जैसा समझा लेकिन उसने मेरा घर तबाह कर दिया: मानव के पिता

दरअसल मानव के पिता नरेंद्र कुमार शर्मा का कहना है कि मैंने निकिता को अपनी बेटी की तरह प्यार दिया था और वह खुद भी यह बात जानती है, मगर उसने मेरा ही घर तबाह करके रख दिया। 

पिता ने आरोप लगाए कि निकिता के परिवार वाले मानव पर लगातार दबाव बना रहे थे। मानव को धमकी देते थे, लेकिन मानव कभी खुलकर हम लोगों से कुछ भी नहीं कहता था और वह अंदर ही अंदर घुट रहा था।

मानव की बहन ने किया रिश्तों का खुलासा:

वहीं मानव की बहन आकांक्षा ने कहा कि सुसाइड के पश्चात जब मैने मानव का मोबाइल देखा तब उसकी जिंदगी की कुछ ऐसी बातें हमें पता चली जो अब तक वह हमारे सामने नहीं लाया था। निकिता तथा उसके संबंध बिल्कुल भी ठीक नहीं चल रहे है, यह तो हम सभी लोग जानते थे। लेकिन यह पारिवारिक जिंदगी में तो होता ही रहता है। निकिता के द्वारा मेरे भाई के साथ साथ पूरे परिवार को गुमराह किया गया है।

निकिता के सामने आने पर लिया जाएगा एक्शन: DCP

आपको बता दें कि DCP सूरज राय के द्वारा यह कहा गया है कि निकिता के घर पर पुलिस की एक टीम भेजी गई थी लेकिन परिजन घर पर नहीं मिले। वहां ताला बंद था। उन्होंने कहा कि फिलहाल निकिता के वीडियो को हम सबूत की तरह नहीं देख रहे हैं। इसलिए निकिता के सामने आने के पश्चात ही हम इस वीडियो को लेकर कुछ स्पष्ट तौर पर कह सकेंगे। फिलहाल अभी तक इस पूरे मामले को लेकर कोई अरेस्टिंग नहीं हुई है।

अन्य खबरे