किसानों को पूरे 14 साल बाद मिलेगा 4 गुना मुआवजा: सीएम योगी ने किसानों को दिया आश्वासन, जाने क्या है पूरा मामला...
किसानों को पूरे 14 साल बाद मिलेगा 4 गुना मुआवजा

यूपी के आगरा जिले के गांव रायपुर व रहनकलां के किसानों को अब उनकी भूमि का चार गुणा मुआवजा मिलेगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को विधायक जिनका नाम  डॉ. धर्मपाल सिंह को इस मामले की लेकर आश्वस्त किया है। जिसके बाद धर्मपाल सिंह ने मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह से मुलाकात करने के बाद इन इस मुद्दे को उठाया।

साल 2010 में हुआ था जमीनों का अधिग्रहण

बता दें की एडीए ने इनर रिंग रोड और लैंड पार्सल के लिए साल 2010 में यूपी के रायपुर व रहनकलां के किसानों की भूमि के अधिग्रहित किया था। जिसके बाद आगरा डेवलपमेंट अथॉरिटी (ADA) ने अपने अभिलेखों में किसानों की तमाम भूमि अपने नाम करा ली थी। जिसके बाद किसानों को 14 सालों के बाद भी मुआवजे का किसी भी तरह का कोई वितरण नहीं किया जा सका है। 
वहीं पर पिछले साल जुलाई में सर्किट हाउस में हुई एक बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष डॉ. धर्मपाल सिंह ने इस मुद्दे को उठाया था। जहां पर  मुख्यमंत्री ने किसानों को उनकी जमीनों का चार गुणा मुआवजा देने के निर्देश दिए थे।

सीएम योगी ने किसानों को दिया चार गुणा मुआवजे का आश्वासन

आगरा डेवलपमेंट अथॉरिटी (ADA) ने बीते साल अक्टूबर, 2023 में शासन को किसानों को उनकी अतिरिक्त धनराशि अनुग्रह राशि के रूप में देने का या भू-अर्जन को रद्द करने की रिपोर्ट शासन के सामने प्रेषित की थी। बता दें की शासन को भूमि अधिग्रहण ADA के पक्ष में होने की रिपोर्ट भेज दी गई है। 
वहीं पर विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री ने रायपुर व रहनकलां के किसानों को उनकी जमीनों का चार गुणा मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है और इसके साथ ही उन्होंने प्रकाश नगर में रेल ओवरब्रिज को बनवाने की मांग भी रखी है। इसकी वजह से गढ़ी चांदनी, प्रकश नगर, सुशील नगर, गढ़ी हुसैनी के साथ साथ वहां के  आसपास की एक लाख लोगों की आबादी को भी लाभ होगा।

अन्य खबरे