एसिड अटैक का दिया जा रहा था ऑनलाइन ठेका: सिरफिरे ने कहा- मुझसे बात नहीं करती है कर दो चेहरा खराब, आगरा पुलिस ने की कार्यवाही
एसिड अटैक का दिया जा रहा था ऑनलाइन ठेका

आगरा में एक सिरफिरे आशिक ने एकतरफा प्यार में एसिड अटैक का ऑनलाइन ठेका अपने दोस्त को दिया। मामले की खबर जैसे ही पुलिस को लगी पुलिस ने सिरफिरे आशिक और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया।

क्या है पूरा मामला? 

आगरा के ताजगंज थाना क्षेत्र का हिमांशु चाहर एक युवती से एकतरफा प्यार करता था। हिमांशु ने कई बार अपने प्यार का इजहार किया, लेकिन युवती ने लगातार उसे इग्नोर किया। हिमांशु लगातार युवती से कॉल पर बातचीत का प्रयास करता था। एक दिन उसने कॉल किया, तो कॉल युवती की छोटी बहन ने उठाया और बात कराने से मना कर दिया। फिर क्या था सिरफिरे आशिक हिमांशु ने युवती पर एसिड अटैक करने की योजना बना डाली।

ऑनलाइन तय हुई डील 

हिमांशु ने अपने मित्र अभिषेक भंडारी को एसिड अटैक का ठेका दिया। उसने सारी बाते अभिषेक को बताई और युवती के चेहरे पर तेजाब फेंकने के बदले में कुछ पैसे देने की भी बात कही। साथ ही एक युवक की पिटाई करने की भी डील तय की। यह सारी डील इंस्टाग्राम पर तय हुई थी। 

युवती को भेजी चैट 

हिमांशु ने इस चैट की रिकॉर्डिंग युवती को भेजकर उसे डराने का भी प्रयास किया। परिणामस्वरूप युवती ने पुलिस को सारे प्रकरण के बारे में बताया और आगे पुलिस ने कार्यवाही की।

मात्र 12 घंटे में ही पुलिस ने की कार्यवाही 

मामले की खबर जैसे ही एसीपी सदर सुकन्या शर्मा को हुई, वैसे ही एसीपी सदर ने उच्च अधिकारियों से संपर्क कर सर्विलांस सिटी टीम, एसओजी सिटी और थाना पुलिस को निर्देश प्रदान किया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सबसे पहले अभिषेक को हिरासत में लिया। अभिषेक ने हिमांशु का पता बताया, परिणामस्वरुप पुलिस ने हिमांशु को भी गिरफ्तार किया। इस प्रकार पुलिस की त्वरित कार्रवाई की वजह से युवती को बचा लिया गया। 

दोनों युवकों पर दर्ज हुआ मामला 

एसीपी सदर सुकन्या शर्मा के अनुसार जैसे ही मामले की खबर पुलिस को मिली उन्होंने तुरंत टीम गठित कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। दोनों ही आरोपियों हिमांशु और ठेका लेने वाले अभिषेक को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इन दोनों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी। 

कान पड़कर माफी मांगते दिखे युवक 

इंस्टाग्राम पर तेजाब डालने की चैट के वायरल हो जाने के बाद युवकों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दोनों ही आरोपी कान पड़कर माफी मांग रहे हैं। युवकों को यह कहते सुना जा सकता है कि वह दोबारा ऐसा कभी नहीं करेंगे। हालांकि अब पुलिस द्वारा इन दोनों पर ही कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

युवती को डराना चाहते थे आरोपी 

दोनों ही आरोपियों ने पुलिस को जानकारी प्रदान की है कि वो एसिड अटैक नहीं करने वाले थे। उनका उद्देश्य केवल और केवल युवती को डराना था। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध आईटी एक्ट, धमकी और अन्य धाराओं की दर्ज किया।

हाल ही में जेल से छुट कर आया है आरोपी

खबरों की माने ठेका देने वाला हिमांशु हाल ही में जेल से छुटकारा आया है। वही दूसरा आरोपी अभिषेक आगरा के एक नामी कैफे में डीजे का कार्य करता है। अभिषेक ने यह भी जानकारी दी कि हिमांशु के साथ उसकी डील के तहत उसे सिर्फ चैट में हां बोलते जाना था। वो एसिड अटैक नहीं करने वाला था।

अन्य खबरे