पेरिस ओलंपिक के फाइनल से डिसक्वालिफाई हुई विनेश फोगाट: 100 ग्राम वजन पाया गया अधिक, वजन के बाद विनेश बेहोश, जानें क्या है पूरा मामला
पेरिस ओलंपिक के फाइनल से डिसक्वालिफाई हुई विनेश फोगाट

पेरिस ओलंपिक 2024 में महिला फ्री स्टाइल के 50 किलो ग्राम वाले सेमीफाइनल में भारतीय पहलवान विनेश फोगाट के द्वारा क्यूबा की युस्नेलिस गुजमैन लोपेज को 5-0 से हराया गया था। जिसके साथ ही वह फाइनल में भी पहुंच गई थीं तथा देश के लिए 1 मेडल भी पक्‍का कर दिया था।

हालांकि अब एक बेहद दुखी करने वाली खबर सामने आई है। जिसमे विनेश फोगाट के मेडल जीतने का सपना अब टूट गया है। दरअसल विनेश पहली बार 50 किलो ग्राम में चुनौती पेश कर रही थीं। हालांकि इससे पहले भारतीय पहलवान विनेश 53 किग्रा में खेलती थी। 

100 ग्राम वजन पाया गया ज्‍यादा:

ANI की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को अब अधिक वजन के कारण ही महिला फ्री स्टाइल के 50 किलो से अयोग्य घोषित कर दिया गया है। जिससे भारत के ओलंप‍िक अभियान को काफी तगड़ा झटका लगा है। दरअसल आज सुबह गोल्‍ड मेडल के मुकाबले से पहले वजन के दौरान जब उनका वजन किया गया तो 50 किग्रा से 100 ग्राम अधिक वजन पाया गया है। ऐसे में वह डिसक्वालिफाई कर दी गई हैं।

भारतीय ओलंप‍िक संघ ने कहा यह खेदजनक:

वहीं भारतीय ओलंप‍िक संघ ने कहा है कि भारतीय दल महिला कुश्ती की 50 किग्रा वर्ग से विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित किए जाने की खबर शेयर कर रहा है। रात भर टीम के द्वारा किए गए बेहतरीन प्रयास किए गए।लेकिन इसके बावजूद भी आज सुबह उनका वजन 50 किग्रा से थोड़ा ही अधिक पाया गया है। इस समय दल के द्वारा कोई अन्य कमेंट नहीं किया जाएगा। भारतीय टीम के द्वारा आपसे विनेश की निजता का सम्मान भी करने का अनुरोध किया जाता है।

विनेश ने यूक्रेन की ओसाना लिवाच को दी थी मात:

दरअसल इससे पहले विनेश ने क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की ओसाना लिवाच को भी मात दी थी। बता दें कि महिला 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती मैच में विनेश ने जापान की यूई सुसाकी को 3-2 से हराकर ही क्वार्टरफाइनल में एंट्री ली थी।वहीं विनेश फोगाट का आज रात फाइनल मुकाबला खेला जाना था। फाइनल मैच में विनेश गिगात की टक्‍कर USA की सारा एन हिल्डेब्रांट से होनी थी। 

साक्षी मालिक के बाद पदक जीतने वाली दूसरी महिला पहलवान बनती विनेश:

आपको बता दें कि यदि विनेश फाइनल खेलती और कोई पदक जीत जाती, तो ग्रीष्मकालीन खेलों में उनके पास साक्षी मलिक के बाद ओलंपिक में पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला पहलवान बनने का भी मौका था।

विनेश फोगाट की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती:

दरअसल मुकाबले के लिए वजन किए जाने के कुछ देर बाद ही विनेश फोगाट की तबीयत भी बिगड़ गई। जिससे विनेश फोगाट बेहोश हो गईं। उसके तुरंत बाद उन्हें पेरिस के एक अस्पताल ले जाया गया है। जहां डिहाइड्रेशन उनकी बेहोशी की वजह बताई गई है।खबरों के अनुसार विनेश फोगाट का वजन रात में ही बढ़ गया था। जिस वजह से अपना वजन घटाने के लिए विनेश फोगाट के द्वारा रात भर मेहनत की गई। जिसमे उन्होंने साइक्लिंग तथा स्किपिंग की। साथ ही खाना पीना भी कम कर दिया था। इस कोशिश में वह रात भर ठीक से सोई भी नहीं। यही मुख्य वजह रही है कि विनेश को डिहाइड्रेशन की प्रोब्लम हो गई और वह अचानक बीमार होकर बेहोश हो गई।

अन्य खबरे