खेलकूद: ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को चैंपियंस ट्रॉफी का टूर PoK के अंदर कराने से मना कर दिया है। जिसका न्यूज एजेंसी IANS ने इसके बारे में दावा एक रिपोर्ट के हवाले से किया है। हालांकि इसको लेकर फिलहाल ICC और PCB की तरफ से अब तक किसी तरह का कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है।
इसके अलावा इससे पहले PCB बोर्ड की तरफ से गुरुवार को उनके सोशल मीडिया हैंडल पर चैंपियंस ट्रॉफी के टूर को लेकर एक पोस्ट शेयर भी किया गया था। जहां पर PCB ने लिखा था 'टूर 16 नवंबर को इस्लामाबाद से शुरू होगा। इसके बाद यह टूर कई शहरों से होते हुए PoK में मौजूद स्कार्दू, हुंजा तथा मुजफ्फराबाद भी जाएगा।'
पाकिस्तान में खेली जानी है चैंपियंस ट्रॉफी
बता दें कि पाकिस्तान फरवरी 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी अपने देश में करने वाला है, लेकिन टीम इंडिया ने इसके लिए पाकिस्तान जाने से एकदम मना कर दिया है।
ICC ने BCCI से मांगा जवाब - टीम इंडिया को पाकिस्तान न भेजने की क्या है वजह?
भारत के पाकिस्तान न जाने के लिए ICC ने BCCI से चैंपियंस ट्रॉफी के लिए लिखित में एक जवाब मांगा है। वहीं ANI ने पाकिस्तानी चैनल जियो न्यूज की एक रिपोर्ट के हवाले से लिखा है कि PCB ने ICC से भारत के पाकिस्तान न जाने के जवाब की एक कॉपी उन्हें देने का अनुरोध किया है।
PCB ने ICC को लिखा- आखिर पाकिस्तान क्यों नहीं आ सकता है भारत
बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अभी तीन दिन पहले टीम इंडिया के पाकिस्तान नहीं जाने को लेकर ICC से इसके लिए जवाब मांगा था। वहीं क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार PCB स्पोक्सपर्सन ने इसको लेकर बताया था कि अगर सुरक्षा के मामलों की वजह से भारत पाकिस्तान में नहीं आ रहा है तो पिछले दिनों बाकी दूसरे देश जैसे कि न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भी पाकिस्तान का दौरा किया है। फिर टीम इंडिया को आखिर यहां आने में क्यों परेशानी हो रही है।
हाइब्रिड मॉडल से आयोजित करने से पाकिस्तान ने किया इनकार
दरअसल BCCI चाहता है कि टीम इंडिया के सभी मैच UAE या फिर दुबई में हों, हालांकि PCB पहले ही इसके लिए साफ कर चुका है कि वह हाइब्रिड मॉडल में चैंपियंस ट्रॉफी को आयोजित नहीं कराएगा। हाइब्रिड मॉडल यानी कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के सभी मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर हों और बाकी सभी टूर्नामेंट पाकिस्तान में खेला जाए।
एशिया कप में पाकिस्तान नहीं गया था भारत, हाइब्रिड मॉडल अपनाया गया
वहीं आपको बता दें कि पिछले साल सितंबर में एशिया कप खेला गया था और पाकिस्तान को इसकी मेजबानी मिली थी, लेकिन भारत ने यहां पर पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था। इसके बाद ACC ने यह टूर्नामेंट फिर हाइब्रिड मॉडल में कराया था। भारत के तमाम मुकाबले श्रीलंका में खेले गए थे वहीं पर बाकी सभी टूर्नामेंट पाकिस्तान में आयोजित किया गया था। पाकिस्तान ने भी अपना भारत से मुकाबला श्रीलंका में ही खेला था।
वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत देश आई थी पाकिस्तान की टीम
इसके साथ ही पाकिस्तान की टीम पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत में आई थी। तब इंडिया और पाकिस्तान देश के बीच अहमदाबाद में दिनांक 14 अक्टूबर को मुकाबला खेला गया था और इस मैच को भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीता भी था। जहां पर कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने अपनी फिफ्टी जमाई थी। वहीं जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच बने थे जहां पर उन्होंने 19 रन देकर कुल 2 विकेट लिए थे।
साल 2008 में भारत का हुआ था आखिरी पाकिस्तान दौरा
बता दें कि टीम इंडिया ने साल 2008 में भारत ने आखिरी बार पाकिस्तान का दौरा किया था। जहां पर 3 टेस्ट मैचों की उस सीरीज को भारत की टीम ने 1-0 से जीता था और इस सीरीज के 2 मैच ड्रॉ रहे थे।
पाकिस्तान का आखिरी भारत दौरा साल 2013 में हुआ
वहीं साथ ही पाकिस्तान ने साल 2012-13 में भारत का अपना आखिरी दौरा किया था। उस दौरे में कुल 3 वनडे मैच और 2 टी-20 मैचों की बाइलेटरल सीरीज खेली गई थी। जहां पर वनडे सीरीज को पाकिस्तान ने 2-1 से जीता था, और जबकि टी-20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर रही थी।
जानिए किस वजह से पाकिस्तान नहीं जाता भारत
दरअसल भारतीय टीम ने साल 2007-08 के बाद से पाकिस्तान देश का दौरा नहीं किया है। साल 2008 में मुंबई पर आतंकी हमले होने के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान में जाकर क्रिकेट खेलने से मना कर दिया। और तभी से दोनों टीमें ICC और ACC के टूर्नामेंट में ही खेलती हैं। वहीं साल 2013 के बाद से दोनों टीमें 13 वनडे मैच और 8 टी-20 मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेल चुकी हैं। इसके अलावा पाकिस्तान में साल 2009 के दौरान श्रीलंका देश की टीम पर भी आतंकी हमला हो चुका है।