Shikhar Dhawan Retirement: शिखर धवन ने अपने क्रिकेट के 14 साल लंबे सफर को अलविदा कहा, आइए जानिए उनके कैरियर की पांच यादगार पारियां...
Shikhar Dhawan Retirement

टीम इंडिया के सलामी बल्‍लेबाज शिखर धवन ने शनिवार को सुबह अपने क्रिकेट के 14 साल लंबे इंटरनेशनल करियर को विराम दे दिया। काफी लंबे समय से टीम इंडिया में वापसी की बाट देख रहे धवन ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्‍ट करते हुए अपने संन्‍यास का एलान किया।

बता दें की 38 साल के शिखर धवन ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 34 टेस्‍ट, 167 वनडे और इसके अलावा 68 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान अपने करियर की उन्‍होंने एक से बढ़कर एक पारियां खेलीं। आइए जानते हैं शिखर धवन के कैरियर की 5 यादगार पारियों के बारे में।

117 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, लंदन के ओवल में (विश्व कप 2019 मैच)

2019 के वनडे विश्‍व कप का 14वां मुकाबला लंदन के ओवल के एक मैदान पर भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच खेला गया था। जहां पर रोहित शर्मा और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत की। वहां पर धवन अच्‍छी तरह से सेट हो चुके थे और अपने 25 रन बनाकर खेल रहे थे, तभी एक गेंद उनके अंगूठे पर जोर से आकर लगी।
भारतीय ओपनर इसके बाद दर्द से कराह रहे थे, लेकिन उस चोट के बाद भी उन्‍होंने खेलना जारी रखा। अंगूठे में अपनी इस चोट के बाद भी उन्‍होंने 92 रन और बनाए। धवन ने कुल 109 गेंदों पर 117 रन की जोरदार पारी खेली। इस पारी में उन्‍होंने कुल मिलाकर 16 चौके जड़े और उस दिन भारतीय टीम ने यह मैच 36 रन से जीता था।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 114 रन, कार्डिफ में (चैंपियंस ट्रॉफी 2013 मैच)

चैंपियंस ट्रॉफी 2010 में अपना क्रिकेट का डेब्‍यू करने वाले शिखर धवन ने चैंपियंस ट्रॉफी साल 2013 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक यादगार पारी खेली थी और उन्‍होंने अपने इस मैच में अपने वनडे करियर का सबसे पहला शतक भी लगाया था।

शिखर धवन ने 121.28 की जोरदार स्‍ट्राइक रेट से 94 गेंदों पर पूरे 114 रन जड़ दिए थे। मैच में रोहित शर्मा और शिखर धवन के बीच अपने पहले विकेट के लिए दोनों में 127 रनों की साझेदारी हुई और भारत ने यह मैच 26 रन से जीता था और इसके बाद शिखर धवन को प्‍लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था।

187 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, मोहाली टेस्ट, साल 2013 मैच

इस दिन भारतीय टीम बहुत दबाव में थी। टीम ऑस्ट्रेलिया ने मोहाली में टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर कुल 408 रन बनाए थे। बता दें की यह शिखर धवन का डेब्‍यू टेस्‍ट था। वहां पर उन्होंने मुरली विजय के साथ पार्टनरशिप की थी।

जहां। पर पहले उन्‍होंने 85 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और इसके बाद कुल 174 गेंदों पर 187 रन ठोक दिए। शिखर ने अपनी इस पारी में कुल 33 चौके और 2 शानदार छक्‍के भी लगाए। जिसके बाद भारतीय टीम ने यह टेस्‍ट मैच 6 विकेट से जीता था।

137 रन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ, मेलबर्न में (विश्व कप 2015 का मैच)

वनडे विश्‍व कप साल 2015 के 13वें मैच में भारतीय टीम का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से हुआ। जहां पर पहले बल्‍लेबाजी करते उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही और सलामी बल्‍लेबाज रोहित शर्मा अपना खाता तक नहीं खोल पाए।
जिसके बाद शिखर धवन ने विराट कोहली के साथ मिलकर पारी को दोबारा से संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए पूरे 127 रन जोड़े। वहां पर शिखर धवन ने 146 गेंदों पर 137 रन की अपनी पारी खेली। और इस दौरान उन्‍होंने कुल 16 चौके और 2 छक्‍के लगाए। भारत ने यह मैच पूरे 130 रन से जीता था और धवन को प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।

अन्य खबरे