मैच के दौरान शमी के एनर्जी ड्रिंक पीने ने पकड़ा तूल, रोजा न रखने पर मचा बवाल!: किसी ने कहा शरीयत का अपराधी तो, किसी ने किया बचाव, जानें आखिर क्या हैं धर्म VS कर्तव्य का यह पूरा मामला?
मैच के दौरान शमी के एनर्जी ड्रिंक पीने ने पकड़ा तूल, रोजा न रखने पर मचा बवाल!

क्रिकेट: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी के द्वारा रोजा नहीं रखने पर काफी बवाल मचा हुआ है। बता दें कि उन्हें बीते मंगलवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के दौरान एनर्जी ड्रिंक पीते हुए देखा गया था। दरअसल यह मैच रमजान के पवित्र महीने में ही खेला जा रहा था।

जिसके पश्चात 34 साल शमी को ड्रिंक पीते देख कर मौलाना बरेलवी के द्वारा उन्हें रोजा नहीं रखने के लिए 'अपराधी' करार दे दिया गया था। हालांकि अब इसी मामले पर कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद के द्वारा क्रिकेटर शमी का बचाव किया गया है।

रोजा विवाद पर आखिर क्या बोलीं शमा मोहम्मद?

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को मोटा तथा अप्रभावी कप्तान बताकर चर्चा में आई शमा मोहम्मद अब शमी के बचाव में उतर आई हैं। उन्होंने एएनआई से कहा कि इस्लाम में रमजान के दौरान एक बेहद महत्वपूर्ण बात यह है कि जब हम कोई यात्रा कर रहे होते हैं, तो हमें रोजा रखने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं होती है। 

इसलिए मोहम्मद शमी खेल के लिए यात्रा कर रहे हैं तथा वह अपने घर पर भी नहीं हैं। वह एक ऐसा खेल खेल रहे हैं जिसमें उन्हें बहुत प्यास लग सकती है। इसलिए कोई भी इस बात पर बिल्कुल जोर नहीं देता है कि जब आप खेल खेल रहे हों, तो आपको रोजा रखना ही पड़ेगा। यह आपके कर्म हैं जो काफी महत्वपूर्ण हैं।

आइए जानते हैं कि आखिर क्या थी पूरी घटना:

दरअसल इससे पहले मौलाना बरेलवी के द्वारा यह कहा गया था कि रोजा नहीं रखकर उसने यानि मोहम्मद शमी ने एक अपराध किया है। उसे ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए था। वह अब शरियत की नजर में एक अपराधी है और उसे जवाब देना होगा। 

उन्होंने कहा था कि रोजा रखना अनिवार्य कर्तव्यों में से एक है, अगर कोई भी स्वस्थ पुरुष अथवा महिला रोजा नहीं रखती है तो वह एक बड़े अपराधी ही होंगे। बता दें कि भारत के एक प्रसिद्ध क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने एक मैच के दौरान पानी अथवा कोई अन्य पेय पदार्थ पी लिया था, जिसके बाद यह मामला सामने आया था।

लोगों में जाता है गलत संदेश:

आपको बता दें कि मौलाना बरेलवी ने कहा था कि देश और दुनिया के तमाम लोग उसे देख रहे थे। अगर वह मैच खेल रहा है, तो इसका मतलब यह हुआ कि वह बिल्कुल स्वस्थ है और ऐसी स्थिति में उसको रोजा रखना चाहिए था, लेकिन उसने रोजा नहीं रखा तथा पानी भी पी लिया। शमी का यह करना लोगों में गलत संदेश भेजता है। इसलिए वह एक अपराधी है।

अन्य खबरे