स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच खेला जाना है लेकिन इस पहले मैच पर मौसम की मार पड़ सकती है। कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में होने वाले इस मुकाबले से पहले एक शानदार उद्घाटन समारोह भी होगा जिसमें गायिका श्रेया घोषाल और अभिनेत्री दिशा पाटनी अपनी परफॉर्मेंस से समां बांधेंगी। लेकिन मौसम विभाग की भविष्यवाणी ने फैंस की टेंशन बढ़ा दी है।
मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने शनिवार को कोलकाता में भारी बारिश की आशंका जताई है। यहां 22 मार्च के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दिनभर बादल छाए रहेंगे और शाम तक बारिश की संभावना 90 प्रतिशत तक पहुंच सकती है। ऐसे में मैच के दौरान रुकावट आना लगभग तय माना जा रहा है। बारिश हुई तो खेल के ओवर घटाए जा सकते हैं या मुकाबला रद्द भी हो सकता है।
दोनों टीमें जीत के साथ करना चाहेंगी शुरुआत
घरेलू मैदान पर केकेआर की टीम जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करना चाहेगी तो वहीं विराट कोहली की आरसीबी भी टूर्नामेंट में जीत से शुरुआत कर खुद को मजबूत कॉम्पटीटर के रूप में पेश करना चाहेगी। ईडेन गार्डन्स में भारी संख्या में दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद है लेकिन बारिश उनके जोश पर पानी फेर सकती है।
6 अप्रैल को होने वाले मैच पर भी छाए संकट
इस बीच छह अप्रैल को ईडेन गार्डन्स में केकेआर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होने वाले मुकाबले को गुवाहाटी शिफ्ट किए जाने की चर्चा हो रही है। कोलकाता पुलिस ने राम नवमी जुलूस के चलते सुरक्षा देने में असमर्थता जताई है। बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने इस बारे में जानकारी दी है।
बारिश बन सकती है विलेन
आईपीएल 2025 के इस ओपनिंग मैच को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है लेकिन बारिश उनके मजे में खलल डाल सकती है। अगर मौसम ने साथ नहीं दिया तो न सिर्फ मैच बल्कि उद्घाटन समारोह भी प्रभावित हो सकता है जिससे फैंस को निराशा झेलनी पड़ सकती है।