8 महीने में दूसरी ICC ट्रॉफी जीतने उतरेगी भारतीय टीम!: क्या फाइनल में टीम इंडिया करेगी बड़ा बदलाव वही जानें न्यूजीलैंड के साथ टीम इंडिया?
8 महीने में दूसरी ICC ट्रॉफी जीतने उतरेगी भारतीय टीम!

क्रिकेट: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की दोनों फाइनलिस्‍ट टीमें अब तय हो चुकी हैं। दरअसल पहले सेमीफाइनल की विजेता भारतीय टीम तथा दूसरे सेमीफाइनल की विजेता रही न्‍यूजीलैंड टीम आने वाली 9 मार्च की तारीख को फाइनल में आमने सामने होंगी। बता दें कि यह मुकाबला दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को खेला जाएगा।

भारत ने अब तक न्यूजीलैंड को नहीं हराया:

आपको बता दें कि आईसीसी (चैंपियंस ट्रॉफी 2000 तथा वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल 2021) के नॉकआउट मुकाबले में भारत ने अब तक न्‍यूजीलैंड को नहीं हराया है। इसलिए अब विजयी रथ पर सवार होने वाली भारतीय टीम को यदि इतिहास रचना है तो उसे कुछ अलग करना होगा। 

बता दें कि भारतीय टीम के द्वारा 7 महीने पहले ही ICC टी20 विश्‍व कप 2024 जीता गया था। ऐसे में अब टीम के पास 8 महीने के अंदर ही दूसरी बार चैंपियन बनने का सुनहरा मौका है। फिलहाल फाइनल में रोहित शर्मा एंड कंपनी टीम में एक बदलाव के साथ उतर सकती है।

रोहित और गिल करेंगे शुरुआत:

वहीं पारी की शुरुआत कप्‍तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ही कर सकते हैं। हालांकि रोहित का बल्‍ला बड़ी पारी के लिए अब तक कुछ खास नहीं कर पाया है। लेकिन शुभमन गिल के द्वारा बांग्‍लादेश के खिलाफ एक शानदार शतक लगाया गया था। 

विराट कोहली ने की शानदार वापसी:

वहीं बात करें विराट कोहली की तो वह भी अब अपनी जबरदस्त फॉर्म में वापसी कर चुके हैं। बता दें कि एक तरफ जहां उन्‍होंने पाकिस्‍तान के खिलाफ नाबाद शतकीय पारी खेली थी, वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उन्होंने 84 रनों की शानदार पारी खेली थी।

दरअसल सेमीफाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन के बाद विराट कोहली का 3 नंबर पर उतरना लगभग तय है। वहीं 4 नंबर पर श्रेयस अय्यर को भी मौका मिल सकता है। तो वहीं अक्षर पटेल को 5 नंबर पर भेजा जा सकता है। टीम मैनेजमेंट के द्वारा पिछले कुछ मुकाबलों में अक्षर पटेल को बल्‍लेबाजी में प्रमोट किया गया है।

भारतीय टीम में 1 बदलाव होने की संभावना:

वहीं बात करें 6 नंबर पर खेलने की तो विकेटकीपर और बल्‍लेबाज केएल राहुल ही यहां खेलते नजर आ सकते हैं। बता दें कि सेमीफाइनल मैच में उन्‍होंने छक्‍का लगाकर टीम को जीत दिलाई थी। वहीं तेज गेंदबाजी की कमान एक बार फिर मोहम्‍मद शमी के हाथों में ही रहेगी। हालांकि हार्दिक पांड्या भी बखूबी उनका साथ दे सकते हैं। 

अगर हम एक बदलाव की बात करें तो स्पिन डिपार्टमेंट में इसकी संभावना दिखाई दे रही है। दरअसल कुलदीप यादव की जगह पर वॉशिंगटन सुंदर को टीम में मौका मिल सकता है। सेमीफाइन मैच में कुलदीप को कोई भी विकेट नहीं मिला था। जबकि सुंदर गेंदबाजी के साथ साथ बल्‍लेबाजी में भी काफी सक्षम हैं।

वर्तमान भारतीय टीम कुछ इस प्रकार है:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह तथा हर्षित राणा।

वर्तमान न्‍यूजीलैंड टीम कुछ इस प्रकार है:

विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, केन विलियमसन, टॉम लैथम (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, मैट हेनरी,विलियम ओरूर्के, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, मार्क चैपमैन तथा नाथन स्मिथ।

क्या हो सकती है भारत की संभावित प्‍लेइंग 11 टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव/वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती।

क्या हो सकती है न्‍यूजीलैंड की संभावित प्‍लेइंग 11 टीम:

विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, केन विलियमसन, टॉम लैथम (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, मैट हेनरी और विलियम ओरूर्के।

अन्य खबरे