फाइनल में कीवियों को हराकर भारत बना चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का विजेता!: भारत ने 3rd चैंपियंस ट्रॉफी और 7th ICC ट्रॉफी जीतने के साथ ही बनाए कई नए रिकॉर्ड्स? जानें विस्तार से
फाइनल में कीवियों को हराकर भारत बना चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का विजेता!

चैंपियंस ट्रॉफी: भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने नाम कर ली है। दरअसल भारत ने फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर यह खिताब अपने नाम किया है। साथ ही यह भारत का दूसरा लगातार आईसीसी (ICC) टूर्नामेंट खिताब है। आपको बता दें कि इससे पहले साल 2024 में टीम इंडिया के द्वारा टी20 विश्व कप अपने नाम किया गया था। 

इस पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहा भारत:

आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत अजेय रहा यानि उसने लगातार 5 मैच जीते हैं। ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश, पाकिस्तान एवं न्यूजीलैंड को हराने के पश्चात सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया हर कर टूर्नामेंट से बाहर किया और अंततः फाइनल में कीवियों को हरा कर खिताब अपने नाम किया।

फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड टीम ने 7 विकेट गंवाकर 50 ओवर में कुल 251 रन बनाए थे। जिसके जवाब में भारत ने 49 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया। रोहित शर्मा ने 76 रनों की कप्तानी पारी खेलकर भारत को एक अच्छी शुरुआत दी। यह भारत की सातवीं आईसीसी (ICC) ट्रॉफी है। 

आइए अब जानते हैं फाइनल मैच के बारे में:

1)कैसी रही न्यूजीलैंड की पारी:

दरअसल न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया और भारत के सामने कुल 252 रनों का लक्ष्य रखा था। दरअसल पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट गंवाकर कुल 251 रन बनाए थे। 

हालांकि आखिरी पांच ओवर में टीम ने 50 रन बनाए जिसकी वजह से ही न्यूजीलैंड की टीम इस आंकड़े को छू सकी। इसमें सबसे अहम योगदान रहा माइकल ब्रेसवेल का। उन्होंने अपने वनडे करियर का पहला अर्धशतक भी लगाया। दरअसल ब्रेसवेल ने 40 गेंद में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से कुल 53 रनों की नाबाद पारी खेली। 

इसके अतिरिक्त डेरिल मिचेल ने 63 रन बनाए और ग्लेन फिलिप्स ने कुल 34 रन बनाए। वहीं भारत की तरफ से कुलदीप यादव एवं वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए। जबकि जडेजा को 1 विकेट मिला। वहीं 1 विकेट शमी ने लिया और एक खिलाड़ी रन आउट हुआ था।

कीवियों की शुरुआत रही अच्छी:

आपको बता दें कि कीवियों की शुरुआत तो काफी अच्छी रही थी। विल यंग तथा रचिन रवींद्र के बीच कुल 57 रनों की साझेदारी हुई। लेकिन वरुण चक्रवर्ती ने विल यंग को आउट करके कीवियों को पहला करारा झटका दिया। इसके पश्चात कुलदीप का कमाल भी देखने को मिला। उन्होंने रचिन रवींद्र एवं केन विलियम्सन दोनों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। 

यह दोनों ही बल्लेबाज न्यूजीलैंड के लिए पूरे टूर्नामेंट में रीढ़ की हड्डी रहे हैं। वहीं जब इन दोनों के विकेट गिरा तो इसके बाद कीवी कमजोर पड़ गए। एक तरफ जहां पहले कीवी 6 से ज्यादा के रन रेट से अपना स्कोर कर रहे थे। वहीं 18 रन के अंदर शुरुआती 3 विकेट गंवाते ही रन रेट साढ़े 4 के करीब आ गया। 

3 विकेट गिरने के बाद लड़खड़ाई पारी:

दरअसल विल यंग 15 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, रचिन ने भी 29 गेंद में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से कुल 37 रानी की पारी खेली। वहीं विलियम्सन मात्र 11 रन ही बना सके। इसके पश्चात डेरिल मिचेल ने टॉम लाथम तथा ग्लेन फिलिप्स के साथ में पारी संभालने की पूरी कोशिश की। मिचेल के द्वारा लाथम के साथ में 33 रन की तथा फिलिप्स के साथ में 57 रैंक की साझेदारी निभाई गई। 

वहीं कुछ समय बाद लाथम को जडेजा एवं फिलिप्स को वरुण के द्वारा पवेलियन भेज दिया गया। लाथम मात्र 14 रन तथा फिलिप्स 34 रन हु बना सके। इस बीच डेरिल मिचेल के द्वारा वनडे करियर का आठवां अर्धशतक लगाया गया। वह 101 गेंद में 3 चौके की मदद से कुल 63 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि आखिर में ब्रेसवेल ने आक्रामक बल्लेबाजी की और सैंटनर भी 8 रन बनाकर रन आउट हो गए।

2)कैसी रही भारतीय टीम की पारी:

दरअसल 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी शानदार रही थी। रोहित शर्मा के द्वारा इंटेंट दिखाया गया और शुरुआत से ही एक ताबड़तोड़ पारी खेली गई। उन्होंने शुभमन गिल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए कुल 105 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई। हालांकि बाद में गिल 50 गेंद में 31 रन बनाकर आउट हो गए। 

इसके पश्चात विराट कोहली मैदान पर आए लेकिन मात्र 1 रन ही बनाकर वापस चलते बने। इस प्रकार एक रन के अंदर भारत ने 2 विकेट गंवाए। रोहित के द्वारा 41 गेंदों में वनडे करियर का अपना 58वां अर्धशतक पूरा किया गया। हालांकि बाद में वह 83 गेंद में 7 चौके और 3 छक्के की मदद से कुल 76 रन बनाकर आउट हो गए। दरअसल रन रेट बढ़ाने के चक्कर में रोहित रचिन रवींद्र की गेंद पर स्टंप आउट हुए थे। 

जडेजा ने लगाया विनिंग चौका:

रोहित के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर ने अक्षर पटेल के साथ मिलकर कुल 61 रनों की अच्छी साझेदारी निभाई। हालांकि श्रेयस अर्धशतक से चूक गए लेकिन 62 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से कुल 48 रन बनाकर ही पवेलियन लौटे। वहीं अक्षर पटेल 29 रन एवं हार्दिक पांड्या भी 18 रन बनाकर आउट हो गए। 

हालांकि केएल राहुल के द्वारा 33 गेंद में 1 चौका और 1 छक्के की मदद से कुल 34 रनों एवं रवींद्र जडेजा के द्वारा 9 रनों की नाबाद पारी खेली गई। वहीं जडेजा ने विनिंग चौका भी लगाया। वहीं न्यूजीलैंड की तरफ से मिचेल सैंटनर एवं ब्रेसवेल ने 2-2 विकेट लिए, जबकि जेमीसन एवं रचिन रविन्द्र को 1-1 विकेट ही मिला।

ऑस्ट्रेलिया के बाद सर्वाधिक ICC ट्रॉफी जीतने वाली टीम बनी भारत:

वहीं भारत ने सातवीं ICC ट्रॉफी जीत कर ऑस्ट्रेलिया (10) के बाद सबसे ज्यादा ICC ट्रॉफी जीतने वाली टीम बन गई है। इससे पहले भारतीय टीम साल 1983 और साल 2011 वनडे विश्व कप जीता, 2007 तथा साल 2024 टी20 विश्व कप जीता तथा साल 2002, 2013 एवं अब 2025 में भी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत चुकी है। इसके साथ ही पिछले 8 महीने में लगातार दूसरी ICC ट्रॉफी भी अपने नाम की है।

अन्य खबरे