स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2025 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है अब सब चंद दिनों के बाद 22 मार्च से सभी 10 टीमें नए जोश और बदले हुए स्क्वॉड के साथ IPL की ट्रॉफी के लिए भिड़ेंगी। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। पिछले सीजन के मुकाबले इस बार टीमें बदली हुई नजर आएंगी क्योंकि मेगा नीलामी में कई खिलाड़ी नई टीमों का हिस्सा बन चुके हैं।
धोनी है सबसे सफल कप्तान
आईपीएल के इतिहास में अगर सबसे सफल कप्तानों की बात करे तो महेंद्र सिंह धोनी का नाम सबसे ऊपर आता है। हालांकि अब चेन्नई सुपर किंग्स ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में खेलती है लेकिन धोनी ने इस टीम को जो ऊंचाइयां दी हैं वह आज भी बहुत मायने रखती हैं।
धोनी ने आईपीएल में अब तक 226 मैचों में कप्तानी की है जिनमें से 133 में सीएसके को जीत मिली है और 91 में हार। उनका जीत प्रतिशत 58.84% है जो किसी भी अन्य कप्तान से ज्यादा है। अन्य कप्तानों की बात करे तो सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए 51 मैचों में कप्तानी की जिसमें से 30 में टीम को जीत और 21 में हार मिली। उनका जीत प्रतिशत 58.82% है जो धोनी से मात्र 0.02% कम है।
हार्दिक और श्रेयस भी लिस्ट में शामिल
मौजूदा कप्तानों में हार्दिक पांड्या और श्रेयस अय्यर ने भी अपनी धाक जमाई है। हार्दिक ने 45 मैचों में कप्तानी की है जिनमें से 26 में जीत और 19 में हार मिली है। उनका जीत प्रतिशत 57.77% है। वहीं श्रेयस अय्यर जो इस बार पंजाब किंग्स के कप्तान होंगे उन्होंने 70 मैचों में कप्तानी की है जिनमें से 38 में जीत और 29 में हार मिली। उनका जीत प्रतिशत 54.28% है।
आईपीएल के इतिहास के सबसे सफल कप्तान
कप्तान मैच जीत हार जीत प्रतिशत
महेंद्र सिंह धोनी 226 133 91 58.84%
सचिन तेंदुलकर 51 30 21 58.82%
स्टीव स्मिथ 43 25 17 58.13%
हार्दिक पांड्या 45 26 19 57.77%
रोहित शर्मा 158 89 69 56.33%
गौतम गंभीर 129 71 58 55.03%
शेन वार्न 55 30 24 54.54%
श्रेयस अय्यर 70 38 29 54.28%
केएल राहुल ने बनाए सबसे ज्यादा रन
आईपीएल में अगर 2018 से अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज की बात करें तो केएल राहुल सबसे आगे हैं। राहुल इस बार दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलेंगे।
राहुल ने 2018 से अब तक 50.10 की औसत और 136.4 के स्ट्राइक रेट के साथ 3958 रन बनाए हैं। उनकी कंसिस्टेंसी ही उन्हें आईपीएल के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक बनाती है। रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं जिन्होंने इस दौरान 3586 रन बनाए हैं। कोहली का औसत 40.29 और स्ट्राइक रेट 134.7 है। तीसरे स्थान पर फाफ डुप्लेसिस हैं जिन्होंने 3276 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 140 है।
रोमांच और अनिश्चितताओं से भरा रहेगा 2025 का आईपीएल
आईपीएल हमेशा से ही रोमांच और अनिश्चितताओं से भरा रहा है। हर सीजन में कुछ नए सितारे उभरते हैं और कुछ दिग्गज अपनी छाप छोड़ते हैं। इस बार भी सभी की नजरें विराट कोहली, धोनी, रोहित शर्मा, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे बड़े खिलाड़ियों पर होंगी।
आईपीएल 2025 में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। इस बार मेगा ऑक्शन के कारण कई खिलाड़ियों की टीम बदली है जिससे कुछ फ्रेंचाइजी और भी मजबूत नजर आ रही हैं। केएल राहुल जो पिछले सीजन तक लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान थे इस बार दिल्ली कैपिटल्स की जर्सी में नजर आएंगे।