स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला जाएगा। भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई जबकि न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बनाई। इस मुकाबले की खास बात यह है कि 25 साल बाद दोनों टीमें किसी आईसीसी वनडे टूर्नामेंट के खिताबी मैच में आमने-सामने होंगी।
दूसरी बार भिड़ने को तैयार है भारत और न्यूजीलैंड
भारत और न्यूजीलैंड इस टूर्नामेंट में ग्रुप ए में थे जहां भारत ने ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में न्यूजीलैंड को हराया था। अब आठ दिन के भीतर ही दोनों टीमें एक बार फिर टकराने के लिए तैयार हैं लेकिन इस बार दांव पर चैंपियंस ट्रॉफी होगी। इससे पहले 2021 में भी दोनों टीमों ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मुकाबला किया था जिसमें न्यूजीलैंड ने भारत को आठ विकेट से हरा दिया था। उस मैच में बारिश की वजह से खेल छह दिन तक चला था लेकिन आखिर में न्यूजीलैंड ने शानदार खेल दिखाकर खिताब अपने नाम कर लिया था।
25 साल पहले न्यूजीलैंड तोड़ा चुकी है भारत का सपना
अगर हम आईसीसी टूर्नामेंट के वनडे प्क्रिकेट की बात करें तो आखिरी बार भारत और न्यूजीलैंड 2000 में फाइनल में भिड़े थे। तब इस टूर्नामेंट को "आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी" कहा जाता था जिसे अब चैंपियंस ट्रॉफी के नाम से जाना जाता है। उस फाइनल में भारतीय टीम की कप्तानी सौरव गांगुली के हाथों में थी। उन्होंने शानदार 117 रन बनाए थे जबकि सचिन तेंदुलकर ने भी 69 रनों की अहम पारी खेली थी। भारत ने 50 ओवर में छह विकेट खोकर 264 रन बनाए थे।
जवाब में न्यूजीलैंड ने इस लक्ष्य को हासिल कर भारत का खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया। कीवी टीम के स्टार ऑलराउंडर क्रिस कार्न्स ने 113 गेंदों पर नाबाद 102 रन बनाए और अपनी टीम को जीत दिलाई। भारत के लिए यह हार काफी निराशाजनक रही थी क्योंकि पूरी प्रतियोगिता में भारतीय टीम जबरदस्त लय में थी लेकिन फाइनल में न्यूजीलैंड ने बाजी मार ली।
आईसीसी ट्रॉफी के लिए न्यूजीलैंड का लंबा इंतजार
2000 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद न्यूजीलैंड अब तक कोई भी आईसीसी वनडे या टी20 टूर्नामेंट नहीं जीत पाया है। 2015 और 2019 में न्यूजीलैंड वनडे विश्व कप के फाइनल तक जरूर पहुंचा लेकिन दोनों बार उसे हार का सामना करना पड़ा। अब उसके पास एक और मौका है लेकिन उसके सामने इस बार एक बेहद मजबूत भारतीय टीम खड़ी है जिसने टूर्नामेंट में अब तक दमदार प्रदर्शन किया है और अजेय रहते हुए फाइनल में पहुंची है।
हालिया मुकाबले में भारत रहा था हावी
2 मार्च को भी भारत और न्यूजीलैंड इसी दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने आए थे। उस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 250 रन का लक्ष्य दिया था। भारतीय स्पिनरों ने शानदार प्रदर्शन किया खासकर वरुण चक्रवर्ती जिन्होंने अपने पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी मैच में पांच विकेट चटकाए थे। उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को लक्ष्य तक पहुंचने नहीं दिया।